Post Office Loan Scheme in hindi: आज के मौजूदा समय में अपनी जरुरी आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए या फिर पैसे के आभाव के कारण बुरे हालात से निपटने के लिए लोगो को लोन का सहारा लेना पड़ता है।
जब हमें पैसे की बहुत ज्यादा जरुरत होती है ऐसे में हम अगर अपने किसी जानकार के पास पैसा उधार या ब्याज पर लेने जाते है और वो देने से इनकार कर देता है तो हमारे पास बैंक या पोस्ट ऑफिस से लोन लेने का विकल्प होता है।
ऐसे में अगर आप अपने जरुरत के हिसाब से पैसा इकठ्ठा करना चाहते हैं तो आपके द्वारा Post Office (डाकघर) में की गई आवर्ती (Recurring) जमा योजना के तहत लोन (Loan) प्राप्त कर सकते है।
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदक को प्रमाणित करने वाले व्यक्ति (collateral) की आवश्यकता नहीं होती हैं।
पोस्ट ऑफिस अपने उन सभी ग्राहकों को लोन की सुविधा देता है जिन ग्राहकों का Account पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है। ग्राहक के Account (खाता) में Fixed Deposit (FD) यानि मियादी जमा और Employees Provident Fund (EPF) यानि कर्मचारी भविष्य निधि में खाता होना आवश्यक है।
क्योंकि डाकघर अपने ग्राहकों को उनके सावधि जमा (FD) के आधार पर ऋण (Loan) देती है। post office loan scheme, post office se loan kaise milega, post office home loan, post office loans, post office personal loan interest rate, post office se loan kaise le, पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे ले, के बारे में आगे पढ़ना जारी रखें।
2024 में पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लें?
Post Office se Loan Kaise le – वर्ष 1727 में ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा भारत में सबसे पहले डाकघर की शुरुवात की गई। लेकिन भारतीय डाकघर (Post Office) को एक विभाग के रूप में 1 अक्तूबर, 1854 को स्थापित किया गया।
पोस्ट ऑफिस भारत की बहुत पुरानी और बहुत बड़ी एवं सबसे विश्वसनीय सरकारी संस्था है। जो अपने देश के नागरिको और ग्राहकों के लिए अलग-अलग सेवाओं के प्रति प्रतिबद्ध है।
डाकघर अपने ग्राहकों को कई प्रकार की Services उपलब्ध करवाता है जैसे: डाक पार्सल, बैंकिंग सुविधा, एटीएम की सुविधा, डाकघर बिमा योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, ऑफिस लोन योजना इत्यादि। जिसकी वजह से इसमें धोखाधड़ी होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है।
डाकघर अपने ग्राहकों को ऋण बिना किसी गारंटर के अन्य संस्थाओ की अपेक्षा कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है। जो भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस का ग्राहक है वो बिना किसी गारंटर के और कम ब्याज दर पर लोन आसानी से ले सकता है।
यदि आपका खाता इसमें है तो आपको बिना किसी भाग दौड़ केअन्य बैंको और प्राइवेट बैंको/संस्थाओ के मुकाबले कम समय में जल्दी लोन प्राप्त कर सकते है।
यहाँ पर आपको ध्यान देना होगा कि पोस्ट ऑफिस Loan की सुविधा हर व्यक्ति के लिए नहीं है। डाकघर ऋण योजना का लाभ उठाने के लिए डाकघर में आपका खाता होना जरूरी है, साथ ही आपके Account में कुछ मियादी जमा (FD), EPF खाता भी जरूरी है। जिसके बाद आपको डाकघर आपके अकाउंट में मियादी जमा (FD) के आधार पर ऋण देती है।
डाकघर ऋण कौन ले सकता है?
Post Office Loan ke Liye Patrata – डाकघर से लोन से पहले आपके पास ये चीजें होनीं चाहिए:
- सबसे पहले आपके पास डाकघर (Post Office) में एक चालू खाता (current account) होना चाहिए।
- डाकघर के जिस ब्रांच में आपका Account (खाता) है आपके उस Account में कोई Fixed Deposit (FD) अवश्य होनी चाहिए।
- यदि आपके खाता में कोई Fixed Deposit (FD) नहीं है, तो EPF खाता होना चाहिए, क्योंकि आप इस पर ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
- पोस्ट ऑफिस आपको लोन देते समय आपसे कोई गारंटर की मांग नहीं करता क्योंकि उनके पास पहले से ही आपके लोन की गारंटी FD या EPF के रूप मे होती है।
डाकघर ऋण के लाभ
- Post Office से Loan लेने के कई फायदे हैं, जैसे कि- डाकघर विश्वसनीय सरकारी संस्था होने के कारण इसमें धोखाधड़ी की कोई संभावना नहीं है।
- बिना अधिक भागदौड़ किए यंहा पर आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है।
- डाकघर Bank की तुलना में ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाता है।
- डाकघर से लोन प्राप्त करने के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है।
डाकघर ऋण के नुकसान
- यदि आपका खाता डाकघर में नहीं है या कोई Fixed Deposit (FD) या फिर EPF खाता नहीं है तो आप डाकघर से लोन नहीं ले सकते है।
- अगर आप लोन का कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं तो वे आपके Fixed Deposit (FD) या EPF खाता को पूरी तरह से जब्त कर लेते हैं।
डाकघर ऋण का ब्याज दर (Post office loan interest rate)
यदि आप पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको डाकघर के नियमो को जानना अवश्यक है। पोस्ट ऑफिस Loan पर ब्याज दर कुछ अलग तरीकों से लगाई जाती है।
डाकघर से ऋण (Loan) लेने पर ब्याज दर मात्र 1% सालाना लगता है। क्योंकि डाकघर आपके मियादी जमा (FD) या EPF को गारंटर मानकर इसी के आधार पर ऋण (Loan) देती है।
यह भी पढ़ें: icici bank home loan current interest rate in hindi
जब आप डाकघर से लोन लेते है और जब तक आप पूरा लोन भर नहीं देते, ऐसे में आपको मियादी जमा (FD) या EPF पर मिलने वाला 10% ब्याज नहीं मिलता है।
FD या EPF पर मिलने वाला 10% ब्याज और 1% सालाना ब्याज दर को मिलाकर कुल 11% बनता है। जोकि आपको Loan लेने के बाद कुल 11% ब्याज दर का भुकतान करना होता है।
डाकघर ऋण ईएमआई (EMI) की गणना कैसे करें
- यदि आपने डाकघर से लोन लिया है या फिर लेने वाले है तो आप लोन की EMI गणना आसानी से कर सकते है |
- आप google में EMI कैलकुलेटर करके सर्च कर सकते है वहाँ पर आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी आप किसी भी एक वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने लोन के EMI को कैलकुलेट कर सकते है।
- EMI कैलकुलेटर में Loan Amount, Interest Rate और लोन अवधि को डाले और उसके बाद Submit बटन पर click करे।
- अब आप लोन का मासिक किस्त का पूरा ब्यौरा देख सकते है।
डाकघर ऋण लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- वोटर आईडी (Voter ID)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) में से कोई एक पहचान पत्र अवश्य होना चाहिए।
- डाकघर बचत खाता का पासबुक और पासबुक की फोटोकॉपी
- पासपोर्ट आकर का फोटो
- EPF या FD मियादी जामा का मूल पासबुक
- आपका फिक्स्ड डिपॉज़िट या EPF कम से कम एक साल पुराना हो
डाकघर ऋण प्रक्रिया
- डाकघर ऋण लेने के लिए आप अपने नजदीक के डाकघर में जाये जिस शाखा में आपका बचत खाता है।
- लोन आवेदन के लिए फॉर्म डाकघर से प्राप्त करें और फॉर्म को भर लें।
- लोन फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज को लगाकर डाकरघर कर्मचारी के पास लोन प्राप्त करने के लिए फॉर्म को जमा करा दे |
- आपके सभी दस्तावेज लोन के योग्य होने पर डाकघर आपको EPF या FD के आधार पर लोन दे देगा।