Bitcoin Kya Hai? | बिटकॉइन कैसे काम करता है और इसकी शुरुआत कैसे हुई?

Bitcoin Kya Hai Hindi: बिटकॉइन क्या है और कैसे काम करता है?, बिटकॉइन को हम कैसे खरीद सकते है?, Bitcoin क्या है? बिटकॉइन एक आभासी रूप से (Virtual) डिजिटल करेंसी है।

जिसे आप न देख सकते है और न ही छू सकते है क्योकि यह पूरी तरह से वर्चुअल रूप में होता है। लेकिन आज के समय में जो सबसे मूल्यवान मुद्रा बन गई है, वह मुद्रा बिटकॉइन है। यह एक विश्वव्यापी डिजिटल भुगतान प्रणाली में से एक है।

बिटकॉइन एक विकेन्द्रीकृत (Decentralized) डिजिटल कैश सिस्टम है, इसलिए इसके सभी लेन-देन को पूरा करने के लिए, एक पीयर-टू-पीयर कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार की करेंसी पर किसी भी देश की सरकार/ संस्था / बैंक जैसे प्राइवेट या निजी संस्था का कोई कंट्रोल नहीं होता है।

आज के आधुनिक समय में पूरी दुनिया में इंटरनेट की चलन ने पैसे कमाने के तरीके को काफी आसान बना दिया है। इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

उन तरीकों में से एक है बिटकॉइन, जिससे हम बहुत सारा पैसा कमा सकते है। आज हम बिटकॉइन के उन सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में चर्चा करेंगे जिन्हें आपको अवश्य जानना चाहिए।

Contents hide

बिटकॉइन क्या है? – (Bitcoin Kya Hai In Hindi हिंदी)

What is Bitcoin in Hindi: बिटकॉइन पहली ग्लोबल विकेंद्रीकृत (Decentralized) मुद्रा है, इसको डिजिटल दुनिया में इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर उपयोग किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बिना किसी थर्ड पार्टी या बैंक की मदद के कहीं भी किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भेज सकता है।

यह किसी एक राष्ट्र या मुद्रा से संबंधित नहीं है। क्योंकि यह ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित एक मुद्रा है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की मदद से बनाया और रेगुलेट किया जाता है। यह पैसे ट्रांसफर करने का बहुत तेज़ तरीका है।

यह सिर्फ दो लोगों के बीच की एक प्रक्रिया है, इसलिए किसी तीसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं है। इस ट्रांजैक्शन में पैसा आपके बिटकॉइन वॉलेट में एक कोड के रूप में आता है। यह एक मुद्रित मुद्रा नहीं है।

बिटकॉइन का उपयोग करने के बाद सभी लेनदेन सार्वजनिक रूप से और ब्लॉकचेन पर रिवर्स Chronological क्रम में दर्ज किए जाते हैं। इसका तात्पर्य है कि सभी के पास हाल के सभी लेन-देन देखने की पहुंच होती हैं।

बिटकॉइन की शुरुआत कैसे हुई (How Bitcoin Got Started)

बिटकॉइन की शुरुवा कैसे हुई – ये जानने से पहले इसके नाम का मतलब जान लेते है। बिटकॉइन को अंग्रेजी शब्द में ‘Crypto’ कहते है जिसका हिंदी में मतलब “गुप्त” होता है। बिटकॉइन क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर कार्य करता है। कोडिंग लैंग्वेज को सॉल्व करने की कला को क्रिप्टोग्राफी कहा जाता है।

बिटकॉइन को पहली बार जनवरी 2009 में एक सातोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) गुमनाम व्यक्ति द्वारा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में जारी किया गया था। लेकिन आज तक यह पता नहीं चल पाया है कि बिटकॉइन को जारी करने वाला असली प्रोग्रामर कौन है? जो पेशे से एक कोडिंग प्रोग्रामर है।

सतोशी नाकामोतो का मुख्य उद्देश्य किसी तीसरे पक्ष या किसी केंद्रीय प्राधिकरण की सहायता के बिना एक स्थान से दूसरे स्थान पर धन को स्थानांतरित करना था।

बिटकॉइन कुछ ही वर्षो में उन लोगों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो गया है, जिन्हें बैंकों या सरकारों के हस्तक्षेप के बिना पैसे को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सीमाओं के पार भेजने की आवश्यकता होती है। आज के मौजूदा समय में जानी-मानी टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कम्पनियां बिटकॉइन को एक्सचेंज के रूप में अपना रही है। 

बिटकॉइन कैसे काम करता है? (How Does Bitcoin Work In Hindi?)

बिटकॉइन पीयर-टू-पीयर टेक्नोलॉजी पर काम करता है। उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर को सीधे इस नेटवर्क से जोड़कर अन्य लोगों के साथ Bitcoin का लेनदेन करते हैं।

इसे आम लोगों के बीच विभाजित एक ब्लॉक चैन के रूप में भेजा जाता है उदाहरण के लिए जैसे कोई बैंक आपके पैसे पर नज़र रखता है, ठीक उसी तरह ये ब्लॉक चैन हर बिटकॉइन को ट्रैक कर हिसाब रखता हैं। 

यानी दुनिया में कहीं भी बिटकॉइन से हुए लेन-देन का हिसाब ब्लॉकचैन के अलग-अलग ब्लॉक में दर्ज किया जाता है। चूंकि प्रत्येक लेन-देन सत्यापित होता है और नेटवर्क अपना रिकॉर्ड रखता है।

लेनदेन को निष्पादित और मान्य करने के लिए बिचौलियों यानि थर्ड पार्टी की मदद की कोई आवश्यकता नहीं होती है। इस तकनीक को हजारों लोगों द्वारा सुरक्षित बनाया गया है जो पावरफुल कंप्यूटर की सहायता से इस लेनदेन पर नजर रखते हैं।

उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर को सीधे इस नेटवर्क से कनेक्ट करके इस सार्वजनिक लेज़र को डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें बिटकॉइन के सभी जरुरी लेनदेन को दर्ज किया जाता हैं।

ब्लॉकचेन एक ऐसी तकनीक है जो क्रिप्टोकरेंसी के रूप में लेनदेन को बिना बदले, पारदर्शी तरीके से जांचने, इकट्ठा करने और ऑर्डर करने की अनुमति देता है। ज़ीरो ट्रस्ट पर निर्भर भुगतान प्रणाली के लिए अपरिवर्तनीयता और पारदर्शिता अत्यंत महत्वपूर्ण क्रेडेंशियल हैं।

बिटकॉइन का आज का रेट क्या है? (Bitcoin Ka Aaj Ka Rate) 

Bitcoin Ka Aaj Ka Rate Kya Hai – आज के दिन 1 Bitcoin की कीमत डॉलर में लगभग $20404.10 है जोकि भारतीय रूपए में इसकी कीमत लगभग 1621416.61₹ है। बिटकॉइन की कीमत हर-रोज घटती-बढ़ती रहती है। बिटकॉइन के डिमांड के अनुसार इसकी कीमतें कम या ज्यादा होती रहती है। 

आज से कुछ वर्ष पहले 1 Bitcoin की कीमत 6₹ थी। वही वर्ष 2015 में एक बिटकॉइन की कीमत भारतीय रूपये में 14,000₹ थी, साल 2016 में इसकी कीमत 14,000₹ से बढकर 30,000 हजार रूपये हो गई और आज इसकी कीमत लगभग 1621416.61₹ है।

बिटकॉइन वॉलेट क्या होता है? (What Is A Bitcoin Wallet?)

यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है, जिसके अन्दर हम बिटकॉइन को इलेक्ट्रानिकली रूप में स्टोर करके रख सकते है। बिटकॉइन को स्टोर करके रखने के लिए Bitcoin Wallet की आवश्यकता होती है।

बिटकॉइन वॉलेट कई प्रकार के होते हैं जैसे डेस्कटॉप वॉलेट, मोबाइल वॉलेट, ऑनलाइन/वेब-आधारित वॉलेट, हार्डवेयर वॉलेट, इनमें से किसी एक वॉलेट का इस्तेमाल करके हमें उसमें अकाउंट बनाना होता है।

यह वॉलेट हमें एक एड्रेस के रूप में एक यूनिक आईडी देता है, जैसे अगर आपने कहीं से बिटकॉइन कमाया है और आपको उसे अपने Account में इकट्ठा करना है तो आप को वहां उस एड्रेस की जरूरत पड़ेगी और उसकी मदद से आप बिटकॉइन को अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

बिटकॉइन माइनिंग क्या है? (What Is Bitcoin Mining?)

माइनिंग वह प्रक्रिया है जो बिटकॉइन नेटवर्क को बनाए रखती है और नए सिक्के अस्तित्व में लाए जाते हैं। Miners एक क्रिप्टोग्राफ़िक गणना को पूरा करके लेनदेन के बड़े संग्रह को एक साथ ब्लॉक में इकठ्ठा करता हैं जो इसे उत्पन्न करना बेहद कठिन है लेकिन सत्यापित करना बहुत आसान है। 

अगले ब्लॉक को हल करने वाला पहला खनिक (Miner) इसे नेटवर्क पर प्रसारित करता है और यदि सही साबित होता है तो इसे ब्लॉकचैन में जोड़ा जाता है। फिर उस खनिक (Miner) के द्वारा बनाये नए ब्लॉक के लिए बिटकॉइन की राशि से पुरस्कृत किया जाता है। बनाए गए नए ब्लॉक को बिटकॉइन का खनन (Mining) कहा जाता है।

जैसे किसी देश के सरकार के द्वारा एक साल में करेंसी को छापने की कोई सीमा होती है और उस सीमा से ज्यादा एक साल में करेंसी नहीं छाप सकते है। ठीक उसी प्रकार Block का खनन (Mining) करने की भी एक सीमा है और Miners उससे ज्यादा ब्लॉक का खनन नहीं कर सकते है।

बिटकॉइन मार्किट में 21 मिलियन से ज्यादा बिटकॉइन नहीं आ सकते क्योकि इन बिटकॉइन की अधिकतम सीमा 21 मिलियन यानि 2.10 करोड़ है। बिटकॉइन मार्केट में करीब 13 million बिटकॉइन आ चुका है। जो कि 1.30 करोड़ बिटकॉइन के बराबर है। 8 million बिटकॉइन अभी भी खनन (Mining) के लिए बचा हुआ है। जो कि 80 लाख बिटकॉइन के बराबर है।

बिटकॉइन माइनर क्या है? (What Is Bitcoin Miner In Hindi?)

बिटकॉइन से होने वाले लेनदेन को सत्यापित करने वाले कर्मचारियों को खनिक (Miner) कहा जाता है। एक खनिक का काम कोड रूप में बिटकॉइन लेनदेन पर नजर रखना है ताकि कोई इसका दुरुपयोग न कर सके।

ये माइनर्स एक पावरफुल कंप्यूटर की मदद से बिटकॉइन की निगरानी करते है और इसमें एक गणितीय समस्या को जल्दी से हल करने का प्रयास करते है। यदि कोई माइनर इस गणित की समस्या को जल्दी से हल कर लेता है तो उसे इनाम के रूप में लगभग 12.5 बिटकॉइन दिया जाता है। 

भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदें? (How To Buy Bitcoin In India?)

बिटकॉइन खरीदने से पहले अगर इसकी कीमत की बात करे तो आज की तारीख में एक बिटकॉइन की कीमत लगभग भारतीय रूपए में 1621416 ₹ है।

आप इसे पूरा न खरीद कर इसका कुछ हिस्सा जैसे की बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई “सातोशी” को भी खरीद सकते है। जैसे हमारे Indian Currency में 1 रुपये में 100 पैसे होते हैं, वैसे ही 1 बिटकॉइन में 100 मिलियन यानि 10 करोड़ सतोशी होते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी क्या है हिंदी में पूरी जानकारी

अगर हम इसको आसान भाषा में समझे जैसे हम सोना खरीदने जाते है और हमारे पास यदि पर्याप्त पैसा नहीं होता तो हम एक तोला सोना ना खरीद कर एक या दो ग्राम सोना खरीद सकते है। ठीक उसी प्रकार एक बिटकॉइन ना खरीद कर कुछ रूपए में बिटकॉइन का “satoshi” यानि छोटी इकाई खरीद सकते है।  

यदि आप भारतीय रुपए में बिटकॉइन खरीदना चाहते है तो आप जानी-मानी Websites जैसी Wazirx, Unocoin, Zebpay से बड़ी आसानी से Bitcoin को Indian Rupees में खरीद सकते है। और मौजूदा समय में इसका Real Price देख सकते है।

भारतीय रुपया में 100 सतोशी कितना है?

100 सतोशी 1.649727 भारतीय रुपया है। यहाँ नीचे सूची में 100 satoshi in rupees को दर्शाया गया है:

Satoshi (SATS)Indian Rupee (INR)
0.01 Satoshi0.000165 Indian Rupee
0.1 Satoshi0.001649 Indian Rupee
1 Satoshi0.016488 Indian Rupee
2 Satoshi0.032976 Indian Rupee
3 Satoshi0.049464 Indian Rupee
5 Satoshi0.082440 Indian Rupee
10 Satoshi0.164879 Indian Rupee
20 Satoshi0.329759 Indian Rupee
50 Satoshi0.824397 Indian Rupee
100 Satoshi1.648793 Indian Rupee
1000 Satoshi16.487932 Indian Rupee
10000 Satoshi 164.741942 Indian Rupee 
100000 Satoshi 1647.419 Indian Rupee
1000000 Satoshi16487.93 Indian Rupee

Bitcoin का उपयोग (Use of Bitcoin)

दुनिया के कई ऐसे देश है जहां पर पूंजी पर नियंत्रण नहीं है। किसी देश से कितना पैसा बाहर भेजा जा सकता है और कितना आयात किया जा सकता है। इसके बारे में कोई हिसाब किताब कही पर नहीं होता है।

क्योकि लोग ज्यादा धन को छुपाने के लिए बिटकॉइन खरीदते है। बिटकॉइन के जरिये ब्लैकमनी को दूसरे देश में भेज देते है और बाद में इसे रुपए में बदल देते है।

लोग अपने पैसे को छुपाने के लिए किसी दूसरे देश के बैंक में पैसे जमा करता है तो सरकार को उस व्यक्ति द्वारा छुपाये धन के बारे में पता चल जाता है। लेकिन वही व्यक्ति अगर इस धन से बिटकॉइन खरीदता है तो सरकार को छुपाये धन के बारे में कुछ नहीं पता चलता।

बिटकॉइन पर किसी देश की सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है। यह एक पूरी तरह डिजिटल मुद्रा है। बिना किसी डर के और फेस दिखाए बिना बिटकॉइन को आसानी से खरीद सकते है। बाद में इसे रुपए में बदलकर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Bitcoin के लाभ

  • यदि आपके पास ज्यादा धन है और आप बिना किसी थर्ड पार्टी की सहायता के बिना अपने धन को सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल बिटकॉइन खरीद सकते है जो डिजिटल युग में काफी सुरक्षित माने जाने वाली मौजूदा करेंसी है। 
  • यदि आपके पास स्मार्ट फोन, लैपटॉप है तो आप बिटकॉइन को बिटकॉइन वॉलेट में रख सकते है इसके वॉलेट का उपयोग करना काफी आसान है। बिटकॉइन को वॉलेट में रखने के लिए बहुत कम शुल्क देना होता है और इसके लेनदेन का शुल्क बिलकुल मुफ्त है। 
  • बिटकॉइन वॉलेट से बिटकॉइन को कही भी किसी दूसरे व्यक्ति को कभी भी भेज सकते है। 

Bitcoin के नुकसान

  • बिटकॉइन पर किसी सरकार या प्राधिकरण का कोई कंट्रोल नहीं होने के कारण इसकी कीमतों में उछाल या गिरावट देखने को मिलता है, जिसके कारण इसमें इनवेस्टमेंट करना थोड़ा Risk भरा हो सकता है।
  • यदि कोई हैकर आपके खाते को हैक कर लेता है तो ऐसे में आप अपने सभी बिटकॉइन को सकते है। इसे वापिस नहीं प्राप्त कर सकते और इसे हमेशा के लिए खो देंगे। 

बिटकॉइन प्रश्नोत्तर (Bitcoin FAQ’s)

Q . बिटकॉइन की शुरुआत कैसे हुई?

क्रिप्टोग्राफिक प्रोटोकॉल और सॉफ्टवेयर 1990 के दशक की शुरुआत में विकसित होने लगे थे, लेकिन बिटकॉइन को अक्टूबर 2008 में सतोशी नाकामोटो द्वारा पेश किया गया था। और इसकी शुरुवात 3 जनवरी 2009 में हुई। सातोशी नाकामोटो के पेपर ने प्रभावी ढंग से क्रिप्टोक्यूरेंसी क्रांति की शुरुआत की।

Q . शुरुआती दिनों में एक बिटकॉइन की कीमत क्या थी?

$0 डॉलर 

Q . बिटकॉइन का मालिक कौन है?

बिटकॉइन का जनक Satoshi Nakamoto (गुमनाम) को माना जाता है और ये जापान के रहने वाले नागरिक है।

Q. बिटकॉइन किस देश की मुद्रा है?

बिटकॉइन किसी एक देश की करेंसी नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह एक Digital Currency है और इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन कर सकता है।

Q . बिटकॉइन की यूनिट को क्या कहते है ?

“Satoshi”

Q. एक बिटकॉइन कितने यूनिट के बराबर है ?

एक बिटकॉइन 100 मिलियन यानि 10 करोड़ सतोशी के बराबर होती हैं।

Q. एक बिटकॉइन में कितनी सातोशी होती है?

100 मिलियन यानि 10 करोड़

Q. बिटकॉइन में इन्वेस्ट कैसे करें?

बिटकॉइन में इन्वेस्ट Wazirx, Coinswitch Kuber और Zebpay जैसे ऐप से कर सकते है। इनको इस्तेमाल करना काफी आसान है। 

Q. बिटकॉइन इंडिया में वैध है या नहीं?

बिटकॉइन इंडिया में वैध नहीं है। भारत में सिर्फ RBI के द्वारा जारी मुद्रा ही वैध है। 

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment