ICICI Bank Home Loan 2024 में कैसे लें? होम लोन ब्याज दर 2024

ICICI Bank Home Loan Information in Hindi: आईसीआईसीआई बैंक भारत का सबसे विश्वसनीय प्राइवेट बैंक है जो ग्राहकों को कई अलग-अलग बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है। आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों के आवश्यकता अनुसार विभिन्न प्रकार के होम लोन और पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है।

यदि आप अपने सपनो का घर बनाने, प्लॉट खरीदने या फिर मकान खरीदने के लिए किफायती होम लोन लेने की योजना बना रहें है तो आपके लिए ICICI Bank Home Loan एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

आईसीआईसीआई बैंक अपने कुछ ऐसे सरकारी और प्राइवेट सैलरी खाताधारक ग्राहको को Pre-Approved Instant होम लोन और पर्सनल लोन की सुविधा आसानी से प्रदान करता है। इसके साथ बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों के खाते में जरूरत पड़ने पर कुछ ही सेकंड में लोन की राशि खाते में भेजने की भी सुविधा देता है।

अगर आप भी सोच रहे हैं कि ICICI बैंक होम लोन कैसे ले सकते है? आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को आवास लोन आवश्यकता को पूरा करने के लिए कई प्रकार के होम लोन योजना के तहत लोन देता हैं।

यदि आप अपने सपनों का घर खरीदना चाहते है या नया घर का निर्माण करना चाहते है तो आप ICICI बैंक से बहुत ही कम EMI आकर्षक ब्याज दर पर किफायती होम लोन लें सकते है। जिसकी सहायता से आप आपने सपनो का घर बिना किसी वित्तीय समस्या के बना सकते है। लोन अप्लाई करने के लिए बैंक अपने ग्राहकों से बहुत कम प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है।

Contents hide

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन क्या हैं?ICICI Bank Home Loan Kya Hai

ऐसे लोग जो अपने सपनों का घर बनाना चाहते है लेकिन वर्तमान समय में वित्तीय समस्या के कारण घर बनाने या खरीदने में असमर्थ है और बैंक से आवास लोन लेना चाहते है तो आईसीआईसीआई बैंक होम लोन उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ICICI बैंक से होम लोन प्राप्त करना काफी आसान है।

आप लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी एक माध्यम से कर सकते है। ऑनलाइन तरीके से घर पर बैठकर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन ऑफलाइन तरीके से होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच में जाना होगा।

ICICI Bank अपने ग्राहकों को 30 साल तक की अवधि के लिए काफी किफायती ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है। यदि आप ICICI बैंक के ग्राहक है तो आप 6.70% प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन ले सकते है।

इसके आलाव ऐसे नौकरी पेशे वाले लोग जिनका वेतन खाता (Salary Account) ICICI बैक में हैं उन लोगो को प्री- अप्रूव्ड इंस्टेंट होम लोन मिल सकता है।

बैंक Home Loan Balance को ट्रांसफर करने की भी सुविधा देता है। ऐसे लोग जिनकी महीने की आय काफी कम है उन लोगो के लिए आईसीआईसीआई बैंक का आकर्षक होम लोन योजना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

ICICI Bank Home Loan
ब्याज दर9.00 – 10.05% प्रति वर्ष 
ऋण की राशिआवेदक के क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार
पात्रता आयु25-65 वर्ष तक 
लोन अवधि (कर्ज का भुगतान)30 वर्ष तक 

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के प्रकार – ICICI Bank Home Loan Types in Hindi 

ICICI Bank Home Loan Kaise le in Hindi अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने की योजना बना रहें है तो आप यहाँ Bank से कई प्रकार के होम लोन ले सकते है। आप कम भागदौड़ और जरुरत के अनुसार बैंक के द्वारा मांगे गए दस्तावेज जमा करा कर होम लोन प्राप्त कर सकते है।

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के हितो और समय को ध्यान में रखते हुए होम लोन फॉर्म को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन करने का विकल्प देती है।

ICICI एक्सप्रेस होम लोन – ICICI Express Home Loan in Hindi 

आईसीआईसीआई बैंक एक्सप्रेस होम लोन के माध्यम से ग्राहकों को 5 लाख रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए तक का होम लोन प्रदान करता है।

बैंक 9.00 से 10.05% प्रति वर्ष के ब्याज दर पर बहुत ही सस्ता और आकर्षक “एक्सप्रेस होम लोन” प्रदान करता है । ग्राहकों को लोन का भुगतान करने के लिए बैंक सुविधाजनक अधिकतम अवधि 30 वर्ष का समय देता है।

आप प्रोविजनल सेक्शन लेटर के जरिए फास्ट ट्रैक आधार पर होम लोन प्राप्त कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को एक्सप्रेस होम लोन के रूप में तुरंत वित्त समाधान की पेशकश करता है। ग्राहकों को तुरंत होम लोन आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक्सप्रेस होम लोन को डिज़ाइन किया गया है। 

आप कही भी रहकर ऑनलाइन तरीके से आईसीआईसीआई बैंक एक्सप्रेस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आईसीआईसीआई बैंक से एक्सप्रेस होम लोन के साथ, आप अपना Provisional Approval Letter ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। जिस तारीख को प्रोविज़नल पत्र की मंज़ूरी मिली है उस तारीख से लेकर 6 महीने के लिए वैध रहता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) – ICICI Bank PMAY Yojana in Hindi

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS, निम्न आय समूह LIG ​​और मध्य-आय समूह MIG के समूहों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत शहरी आवास की समयस्या को दूर करने की दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगो को आवास प्रदान करने के लिए PMAY योजना को शुरू की गई है। 

इस योजना के जरिये नए या पुराने घर को खरीदने, घर का निर्माण करवाने, भूमि खरीदने, आवास इकाई निर्माण और मौजूदा आवासीय संपत्ति के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 20 वर्ष के लिए 2.67 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी दी जाती है। 

आईसीआईसीआई 24 घंटे टॉप-अप लोन – ICICI 24 Hour Top-up Loan in Hindi

अब आप एक दिन के भीतर ICICI बैंक से Pre-Approved 24-घंटे के टॉप-अप लोन के साथ 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक के अच्छे पुनर्भुगतान रिकॉर्ड वाले ग्राहकों के लिए न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ यह झंझट-मुक्त है। 

आईसीआईसीआई बैंक एनआरआई होम लोन – ICICI Bank NRI Home Loan in Hindi

जो लोग भारत से बाहर रह रहे है  लेकिन भारत में घर खरीदना या बनवाना चाहते है वो लोग एनआरआई होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

एनआरआई होम लोन के लिए ब्याज दर थोड़ी अधिक होती है और भारतीय निवासियों को प्रदान किए गए होम लोन की तुलना में एनआरआई होम लोन अवधि कम होती है। NRI Home Loan के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 25-60 वर्ष तक होनी चाहिए।

बैलेंस ट्रांसफर और टॉप-अप – Balance Transfer and Top-up

ICICI बैंक होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए उधारकर्ताओं को अपने मौजूदा होम लोन को अन्य NBFCs या बैंकों से ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।

बैंक की यह सुविधा आपको अपने बकाया या मौजूदा ऋण को कम ब्याज दर पर चुकाने की सुविधा देता है। उधारकर्ता ICICI होम लोन बैलेंस ट्रांसफर को चुनकर लाभ उठा सकते है क्योकि इसमें न्यूनतम दस्तावेज और कम EMI देना होता है। 

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लें

जो लोग अपना लोन ट्रान्सफर करना चाहेंगे, उन लोगो को अपने किसी भी प्रोफेशनल या व्यक्तिगत जरूरत के लिए होम लोन पर टॉप-अप मिल सकता है। होम लोन पर टॉप-अप प्राप्त करने की अवधि 20 वर्ष तक है।

हाउसिंग लोन – ICICI Housing Loan

अगर आप अपने सपनो का घर खरीदन चाहते है या फिर नए या पुराने घर का  निर्माण कराना चाहते है तो आप हाउसिंग लोन 20 वर्ष की अवधि लिए ICICI बैंक से आसानी से ले सकते है।

ICICI बैंक Home Loan की ब्याज दरें (ICICI Bank Home Loan Intrest Rate)

होम लोन के लिए ब्याज दर प्रति वर्ष
होम लोन की राशिनौकरी पेशा के लिएस्व-रोजगार के लिए
₹35 लाख तक9.25% – 9.65%9.40% – 9.80%
₹35 लाख से ₹75 लाख तक9.50% – 9.80%9.65% – 9.95%
₹75 लाख से ज्यादा9.60% – 9.90%9.75% -10.05%

ICICI बैंक होम लोन की EMI कैलकुलेटर

ICICI Bank Home Loan EMI Calculator – अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने के लिए सोच रहे है और आप EMI को लेकर संकोच में है कि आपको कितना ईएमआई का भुगतान करना होगा? इसके बारे में आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नही है। 

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को अपना EMI कैलकुलेट करने के लिए ऑनलाइन कैलकुलेटर प्रदान करता है। यहाँ आपको लोन राशि, ब्याज दर और लोन की अवधि दर्ज करना होगा। आप ईएमआई राशि देख पाएंगे कि आपको हर महीने कितना भुकतान करना होगा। 

होम लोन की EMI कैलकुलेटर से चेक करें 

ICICI बैंक Home Loan के लिए Eligibility मापदंड

  • नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा – एक्सप्रेस होम लोन नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा दोनों तरह के लोगो के लिए उपलब्ध हैं। 
  • निवासी और अनिवासी भारतीय (NRI) – एक्सप्रेस होम लोन भारत के निवासी और अनिवासी भारतीय (NRI) दोनों तरह के लोगो के लिए उपलब्ध है। 
  • भारतीय निवासी – हर वर्ग के निवासी भारतीय और अनिवासी भारतीय आईसीआईसीआई होम लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 
  • आईसीआईसीआई बैंक का ग्राहक और गैर आईसीआईसीआई बैंक का ग्राहक दोनों ग्राहक आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए।

ICICI बैंक Home Loan के लिए जरूरी Documents

ICICI बैंक होम लोन के लिए आवेदन करते समय बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले कुछ जरुरी सामान्य दस्तावेज जो आपको जाम करवाने होते है। 

  • पहचान प्रमाण पत्र – पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस,इनमें से किसी एक की फोटोकॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र – पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/टेलीफोन का बिल/पानी का बिल/बिजली या गैस का बिल, इनमें से किसी एक की फोटोकॉपी 
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र

नौकरी पेशा वाले लोगो के लिए

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • फॉर्म 16/आयकर रिटर्न
  • जिस बैंक शाखा में खाता है उस खाता के पिछले 3 महीने की सैलरी-स्लिप
  • जिस बैंक शाखा में खाता है उस खाता के पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
  • प्रोसेसिंग शुल्क चेक
  • हस्ताक्षरित फोटो के साथ आवेदन पत्र

गैर- नौकरीपेशा – बिजनेस या प्रोफेशनल वाले लोगो के लिए

  • पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • फॉर्म 16 /आयकर रिटर्न
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय चलाने का प्रमाण
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • इनकम की गणना के साथ पिछले 3 साल का आयकर रिटर्न
  • चार्टर्ड एकाउंटेंट के द्वारा सर्टिफाइड पिछले 3 साल का बैलेंस शीट और कितना लाभ और कितना हानि का खाता 

ICICI Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप आईसीआईसीआई होम लोन के लिए आवेदन करने जा रहे है तो आप दो तरीको से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है। पहला ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है, दूसरा तरीका ऑफलाइन माध्यम है।

अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है तब आपको अपने नजदीकी ICICI बैंक शाखा में जाना होगा। बैंक मैनेजर की सहायता से आप होम लोन के लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है।

  • ICICI होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here
  • लोन आवेदन के लिए फॉर्म खुलेगा आप नाम, लोन की राशि, ब्रांच नाम, मोबाइल नंबर और अन्य सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। 
  • मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। 
  • आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त होगा। 
  • इस मैसेज में आपके लोन की आवेदन संख्या है इस आवेदन संख्या को संभाल कर रख लें।

ICICI बैंक होम लोन आवेदन की स्थिति जाँच करें – ICICI Bank Home Loan Check Application Status

  • अपने होम लोन आवेदन का स्टेटस जाँच करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट @https://www.icicibank.com/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद लोन के सेक्शन में जाएँ और होम लोन के विकल्प का चुनाव करें। 
  • नया पेज ओपन होगा इस पेज पर “More” के ऑप्शन पर जाएँ, यहाँ आपको “Track My Loan” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब लोन ट्रैकिंग का पेज खुलकर आ जायेगा। 
  • यहाँ आप Application नंबर और Mobile नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें। 
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, बॉक्स में OTP नंबर दर्ज करें।
  • अब आपके सामने होम लोन आवेदन का पूरा स्टेटस खुलकर आ जाएगा।

ICICI बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें?

ICICI Bank Home Loan Customer Care – होम लोन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप कस्टमर केयर से संपर्क करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा आप अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जाकर होम लोन से संबंधित सभी जानकारी को डायरेक्ट प्राप्त कर सकते है।

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment