ySense क्या है इससे घर बैठे 1 करोड़ कैसे कमाए?

ySense se Paise Kaise Kamaye | ySense से घर बैठे 1 करोड़ कैसे कमाए | ySense Review: क्या आप एक Sarkari Naukari या Private Job करते है या आप अपना छोटा-मोटा बिज़नेस करते है या आप एक Student है या फिर चाहे आप एक गृहिणी है?

क्या आप कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाने के विकल्प को Online Search करने का प्रयास कर रहें है? आप अपनी कुछ जरूरतों को ySense Earn Money करके पूरा कर सकते है।

ysence com वेबसाइट आपको Surveys, Offers और Tasks को पूरा करके पैसा बनाने का तरीका प्रदान करता हैं। अगर आप भी ऑनलाइन Surveys, Offers और Tasks Complete करके पैसे कमाना चाहते है तब आपको ySense के बारे में अवश्य जानना चाहिए।

इसके अलावा आप ySense Referral Link को अपने दोस्तों और पहचान वालो को Share/Refer करके और ySense sign up कराकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

अगर आप Online Extra Income के अवसर की तलाश कर रहे हैं, तब आप अपने ऑनलाइन कार्यो की सूची में ySense को अवश्य शामिल करें। ySense पर आपको प्रतिदिन सिर्फ 15-20 मिनट का समय काम करने के लिए खर्च करना होगा। इसमें काम करने के लिए आपका 15-20 मिनट से अधिक समय नहीं लगता हैं।

इससे कही अधिक समय आप Facebook, Instagram, WhatsApp या YouTube पर खर्च करते होंगें। अगर आप अपने इस कीमती समय को ySense में लगाते है तो आप यहाँ से कुछ अतरिक्त पैसा कमा सकते है। 

ySense क्या है? – What is ySense Hindi

ySense Kya Hai in Hindi चलिए जानते है: ySense की शुरुआत 2007 में कैलिफ़ोर्निया में Steve Grisky के द्वारा की गई थी, उस समय इसका नाम Clixsense था, वाईसेन्स जोकि एक GTP साइट है। आज भी कई लोग इसे ClixSense के नाम से भी जानते हैं। बाद में इसका नाम बदलकर ySense कर दिया गया। 

ySense.com एक छोटी सी वेबसाइट है जो आपको काम के रूप में छोटे-छोटे Online Tasks देती है, जैसे: Paid Surveys, Cash Offers, Referrals, Your Survey Profile, Daily Poll, CPX Research Surveys, और Daily Survey Routers आदि Tasks को ऑनलाइन घर बैठे या कही भी रहकर पूरा करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इन सभी टास्क में कई सामान्य प्रश्न होते है जिनका उत्तर आपको देना होता है।

इस वेबसाइट से आप प्रतिदिन कम से कम $10 – $30 डॉलर तक की कमाई कर सकते है। अगर $10 – $30 डॉलर की कीमत इंडियन रूपये में देखें तो यह लगभग 800 – 2500 रुपये है।

दुनिया भर से करोडो लोग ysense App और ysense website पर प्रतिदिन 15-20 मिनट काम करके महीने के लाखों रुपये कमा रहें है।

सबसे अच्छी बात यह है इस प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस या अन्य प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है यह प्लेटफॉर्म आपके लिए पूरी तरह फ्री है। आप फ्री में अपना ysense एकाउंट Sign Up करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है। 

आप ySense survey सेवाएं जैसे: सर्वे पूरा करना (Complete Surveys), Offers, Task Complete करना, Refer & Earn का इस्तेमाल करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं जहां आपको अलग-अलग देशों के अनुसार भुगतान प्राप्त होता है जो आपके ySense Account में $ डॉलर के रूप में जमा होता रहता है।

ySense कैसे कार्य करता है? – How does ySense work in Hindi

ySense वेबसाइट और ऐप दोनों पर उपलब्ध है। अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप ySense वेबसाइट को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ओपन करके फ्री में अपना खाता बनाकर काम शुरू कर सकते है।

इसके अलावा जिन लोगो के पास स्मार्टफोन है वो ySense App को play store से डाउनलोड करके बिलकुल फ्री में अपना खाता बनाकर काम शुरू कर सकते है।

यहाँ आपको काम के रूप में अलग-अलग छोटे-छोटे Task दिए जाते है इन टास्क में कुछ बेसिक से प्रश्न पूंछे जाते है जिनका उत्तर आपको “हाँ” या “नहीं” में देना होता है। इन टास्क को ऑनलाइन कुछ समय में पूरा करना होता है इसके लिए अनुमानित समय दिया जाता है।

कौन-सा Task कितने $ डॉलर का है और इसे कितने समय में पूरा करने है सब दिया होता है। आप जब टास्क कम्प्लीट कर लेते है तब उसके बदले आपको कुछ पैसे $ डॉलर में प्राप्त होते हैं जो आपके ySense खाते में Add होते रहते है। 

ySense पर Free Account कैसे बनाये ?

ySence अकाउंट Sign Up करना, लॉगिन करना और इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। खाता बनाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें। 

Step 1. सबसे पहले आप ySence Official website पर जाये या फिर इस Link से ySence Sign up करें।

Step 2. ySence Account बनाने के लिए आप Email ID और एक नया Password दर्ज करें, उसके बाद I Agree के Checkbox को क्लिक करने के बाद नीचे दिए “Join Now” के बटन पर क्लिक करें। (ध्यान दें आप अपने Email ID का पासवर्ड यहाँ ना डालें इसके लिए एक नया पासवर्ड बनायें और कहीं लिख कर रख लें।)

ySence

Step 3. Join Now पर क्लिक करने के बाद यह आपसे आपका First Name और Last Name दर्ज करने के लिए कहेगा, आप अपना नाम डालने के बाद “Next Step” के बटन पर क्लिक करें।

Step 4. आगे आपको अपने ySence account के लिए User Name बनाना होगा, यूजरनाम दर्ज करने के बाद “Complete” के बटन पर क्लिक करें।

Step 5. इसके बाद आपके Email ID पर ySence के तरफ से एक सत्यापन लिंक (verification link) प्राप्त होगा। इस लिंक पर क्लिक करके अपने ईमेल आईडी को वेरीफाई कर लें।

Step 6. अब आप ईमेल और पासवर्ड को डालकर अपने ysence अकाउंट को लॉगिन कर सकते है। ysence के साथ अपने अकाउंट को लॉगिन करने पर अतिरिक्त बोनस मिलता है।

Step 7. ysence अकाउंट में लॉगिन करने के बाद, यहाँ आपको ysence अकाउंट प्रोफ़ाइल को पूरा करने और फोटो, पता, फ़ोन आदि विवरण को जोड़ने के लिए कहेगा। 

Step 8. अब आपका ysence अकाउंट काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है अब आप यहाँ काम करके  जितनी चाहें उतनी अधिक कमाई कर सकते है। ➜ Join ySence

ySence से भुगतान कैसे प्राप्त करें

ysence से आप 9 तरीके से Payment रिसीव कर सकते है इनमे Amazon INR,  ESTSIDE, Book My Show, Flipcart, Reward Link India, PayPal, Payoneer, Skrill, और LifeStyle आदि है जिनसे आप भुकतान प्राप्त कर सकते है।

PayPal और Payoneer भुगतान प्राप्त करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है। इसलिए आप इन दोनों में से किसी एक के साथ जुड़ सकते है और फिर ysence में Payoneer या PayPal को भुगतान विधि के रूप में चुन सकते है। दिए गए Option से अपने Payoneer या PayPal अकाउंट को आसानी से जोड़ सकते है। 

ySence App Or Website से पैसे कैसे कमाए

ySence में आपके लिए Earn Money करने के कई अलग-अलग तरीके हैं। जिनसे आप महीने में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। शुरुवात में आपको कुछ समय लग सकता है लेकिन अगर आप नियम बनाकर प्रतिदिन काम करेंगे तो आप कुछ दिनों के बाद अच्छी कमाई कर पाएंगे। 

पैसे कमाने के लिए ➜ Join ySence

ySense Affiliate और ySense Referral Program से पैसे कमाए

ySense Affiliate और ySense Referral Program पैसा कमाने का बहुत  बढ़िया विकल्प है इस प्रकार के कार्यक्रम के साथ आप असीमित कमाई कर सकते है। यहाँ आप Sign Up Commissions और Activity Commissions से पैसे कमाने के साथ ySense Referral Link से दोस्तों और पहचान वालो को Join कराकर प्रत्येक Referral से Commissions प्राप्त कर सकते है।

आप इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp Group में शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगो को ज्वाइन कराकर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है।   

जब आप Referral लिंक को किसी दूसरे व्यक्ति को Refer करते है और अगर वह आपके Referral लिंक से Sign up करता है तब आपको $0.1 से $0.3 डॉलर तक का तत्काल आय या साइनअप कमीशन प्राप्त होता है। यह कमीशन अलग-अलग देशो के अनुसार प्राप्त होता है। 

इसके अलावा Top Tier Countries जैसे: Australia, Austria, Belgium, Brazil, Canada, Chile, Denmark, Finland, France, Germany, Greece, Hong Kong, Ireland, Israel, Italy, Japan, Malaysia, Mexico, Netherlands, New Zealand, Norway, Poland, Portugal, Saudi Arabia, Singapore, South Africa, South Korea, Spain, Sweden, Switzerland, Thailand, United Arab Emirates, United Kingdom और United States आदि देशो से आने वाले लोगो को Sign up कराने पर $0.3 डॉलर कमीशन प्राप्त होता है। 

अगर कोई व्यक्ति आपके रेफ़रल लिंक के साथ Sign up करने के बाद अपना पहला $5.00 डॉलर कमाता है, तो आप अतिरिक्त $2.00 डॉलर बोनस भी अर्जित करेंगे।

ySence Activity Commissions 

जब आप प्रत्येक स्वीकृत सर्वेक्षण (Survey) , प्रस्ताव (Offer) और कार्य (Task) के लिए आपके रेफ़रल (Referrals) पूरे करते हैं, आप उनकी कमाई का 20% प्रतिशत कमीशन कमाते हैं।

आप अपने कमीशन स्तर 30% प्रतिशत तक बढ़ा सकते है। 

इसके लिए अगर आपके पास न्यूनतम 100 या इससे अधिक सक्रिय रेफरल हैं और आपने कम से कम एक transaction किया हुआ है तब आपको 5% प्रतिशत अतिरिक्त affiliate कमीशन मिलता है, जिसके बाद आपका affiliate कमीशन बढ़कर 25% प्रतिशत हो जाता है।

यदि आपके पास 200 या इससे अधिक सक्रिय रेफ़रल हैं तब आपको अतिरिक्त 10% प्रतिशत affiliate कमीशन मिलता है, जिसके बाद आपका affiliate कमीशन 30% प्रतिशत तक बढ़ जाता है। 

यह भी पढ़ें: Doubts Solve करके पैसे कमाएं

ySense FAQ

Q. क्या मैं ySense से पैसे कमा सकते है?

Ans. हाँ, आप ySense से प्रतिदिन काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

Q. ySense रियल है या फेक?

Ans. ySense एक रियल ऑनलाइन पैसे कमाने वाली बहुत भरोसेमंद और 15 साल पुरानी वेबसाइट है जो कि इसकी शुरुवात वर्ष 2007 में हुई थी तब से यह वेबसाइट अपने यूजर को समय पर भुगतान करती आ रही है, इस वेबसाइट से आजतक किसी प्रकार का कोई धोखाधड़ी नहीं किया गया है।

Q. ySense पर सर्वेक्षण कैसे प्राप्त करें?

Ans. ySense पर सर्वे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको ySense Account बनाना होगा, उसके बाद आपको प्रतिदिन नये -नये सर्वे अपके Email और ySense डैशबोर्ड में मिलती रहेगी।

Q. ySense से कमाए पैसे को कैसे निकालें?

Ans. ySense से कमाए हुए अपने पैसे को अपने बैंक खाते में मंगाने के लिए ySense के Cashout ऑप्शन पर जाएं।

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

4 thoughts on “ySense क्या है इससे घर बैठे 1 करोड़ कैसे कमाए?”

Leave a Comment