TPEML IPO: टाटा ग्रुप का एक और आईपीओ जल्द, वित्त वर्ष 2025-26 में 1 से 2 बिलियन डॉलर का आईपीओ लॉन्च करेगी

TPEML IPO: हाल ही में TPEML IPO की खबरें आ रही हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज के सफल आईपीओ के बाद टाटा ग्रुप अब टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) का आईपीओ लाने जा रहा है। 

TPEML टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है। यह कंपनी Nexon EV और Tiago EV मॉडल बनाती है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप अगले 12 से 18 महीने में सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ खोल सकता है। 

आपको बता दें कि पिछले तीन महीने पहले कंपनी ने टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के जरिए 3,042.51 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Tata Passenger Electric Mobility Limited (TPEML IPO)

टाटा ग्रुप की TPEML टाटा मोटर्स आने वाले वित्त वर्ष 2025 -26 में संभावित रूप से 1-2 बिलियन डॉलर के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए तैयारी कर रही है। 

यह कदम कंपनी के नए उत्पाद विकसित करने, विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के उद्देश्य को दर्शाता है।  

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड पहली बार चर्चा में तब आई जब कंपनी ने साल 2023, जनवरी में TPG से एक बिलियन डॉलर तक का फंड जुटाया था। 

निकट भविष्य में आईपीओ आने से कंपनी अपने विकास के लिए अच्छा फंड प्राप्त कर सकती है। 

यह भी पढ़े: Mukka Proteinss IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला 

Tata Passenger Electric Mobility Limited कंपनी के बारे में

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) टाटा ग्रुप की सबसे नई कंपनी है। टीपीईएमएल भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह पैसेंजर जाइंट टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है। 

TPEML ईवी मॉडल Nexon EV और Tiago EV को बनाती है, जोकि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।

मीडिया के खबरों के अनुसार TPEM के माध्यम से टाटा मोटर्स ने अब तक 53,000 से अधिक इलेक्ट्रिक कारें बेची है। 

2024 की शुरुआत में जनवरी में टाटा मोटर्स की EV मॉडल की सेल्स साल-दर-साल 69 प्रतिशत बढ़कर 6,979 यूनिट्स हो गई है।

टाटा मोटर्स 80 फीसदी से अधिक मार्केट शेयर के साथ एक लीडर कार मेकर कंपनी है। भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में TPEML की 73% हिस्सेदारी है। 

इसके साथ ही अब तक कंपनी की वैल्यूएशन 9.5 से 10 बिलियन डॉलर पहुंच गया है।

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment