Mukka Proteins IPO: देश की सबसे बड़ी फिश मील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मुक्का प्रोटीन IPO सदस्यता के लिए खुला

Mukka Proteins IPO: हाल ही मुकका प्रोटीन्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया गया है। यह भारत की फिश मील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जोकि फिश ऑयल, फिश मील और फिश सॉल्यूबल पेस्ट तैयार और सप्लाई करती है। 

आईपीओ प्रक्रिया है जिसके जरिये कंपनी पहली बार जनता को अपने शेयर बेचने जा रही है। किसी भी कंपनी के शेयर BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा और बेचें जाते है। 

आपको बता दे कि कंपनी के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 29 फरवरी 2024 को खुल चुका है और यह 4 मार्च, 2024 को बंद हो जाएगा।

IPO Opening29-02-2024
IPO Close Date04-03-2024
Lot Size535 Share
Price BandRs 26-28 per share
Basis of AllotmentTuesday, 5 March 2024
Listing DateThursday, 7 March 2024
Issue Size₹ 224 crore

Mukka Proteins IPO

मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करने और कंपनी के विकास के लिए फंड जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है। 

जिसके जरिए कंपनी नए उत्पाद विकसित करने, विनिर्माण क्षमता बढ़ाने और अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करने के लिए धन इकट्ठा करेगी। 

कंपनी ने 224 करोड़ रुपए जुटाने के लिए प्राइस बैंड 26 से 28 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है। मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खुल चूका है। 

जिसमें कंपनी का लॉट साइज न्यूनतम 535 है यानि इन्वेस्टर कम से कम 535 शेयरों के लिए बोली लगा सकते है। कंपनी आईपीओ के तहत कुल 8 करोड़ नए शेयर बिक्री के लिए जारी करेंगी।

वही कंपनी IPO के आवंटन को अंतिम रूप मंगलवार, 5 मार्च, 2024 को दिया जाएगा। वहीं मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में गुरुवार, 7 मार्च 2024 को होगी। 

Mukka Protein कंपनी के बारे में 

फिश मील मैन्युफैक्चरिंग मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड की शुरुआत साल 2003 में हुई थी। यह भारत की सबसे बड़ी फिश मील और फिश ऑइल निर्माता कंपनी है फिलहाल कंपनी के देशभर में 6 प्लांट चल रहे हैं। 

इसके अलावा भारत के साथ-साथ कंपनी 15 से भी अधिक देश में फिश मील निर्यात का कार्य भी करती है। मुक्का प्रोटीन कंपनी अपने उत्पादन को चीली, फिलिपिंस, इंडोनेशिया, मलेशिया, चान, सऊदी अरब, ओमान, साउथ कोरिया, ताइवान और वियतनाम देशों में निर्यात करता है। 

मुक्का प्रोटीन मछली भोजन और मछली तेल उद्योग के राजस्व में कुल बाजार हिस्सेदारी का 45-50% योगदान देता है। इसके अलावा कंपनी की उत्पादन क्षमता 1.52 लाख मीट्रिक टन सालाना है।

वित्तीय वर्ष 2023 में परिचालन से कंपनी का रेवेनुए साल-दर-साल बढ़कर 53% लगभग 1177 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 80 फीसदी से अधिक बढ़कर 44 करोड़ रुपये हो गया है। 

यह भी पढ़ें:- LIC के Shares में बढ़ोतरी

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment