Swift Code क्या होता है?, बैंक का Swift Code कैसे पता करें? | What is Swift Code?

क्या आप जानते है Swift Code Kya Hota Hai और स्विफ्ट कोड का उपयोग किस लिए किया जाता है? किसी भी बैंक का BIC Swift Code कैसे पता करते है? आज हम इस पोस्ट में Swift Code के बारे में विस्तार से जानेगें।

SWIFT कोड एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय बैंक कोड होता है जिसका उपयोग विश्व स्तर पर बैंकों की पहचान करने और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पैसे का लेनदेन करने के लिए किया जाता है।

अगर आप विदेश से पैसे अपने अकाउंट में प्राप्त करना चाहते है या फिर पैसे को विदेश में भेजना चाहते है तो आपको इसके लिए Swift Code की आवश्यकता पड़ेगी।

स्विफ्ट कोड का उपयोग मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए ही किया जाता है। इस कोड के बिना अंतराष्ट्रीय स्तर पर लेनदेन करना संभव नहीं है।

इसके माध्यम से विदेशी डॉलर को रुपए में अपने अकाउंट में आसानी से प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी विदेश से पैसे अपने भारतीय खाते में प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास स्विफ्ट कोड अवश्य होना चाहिए।

अगर आप Swift Code के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। आप इस पोस्ट में जानेगें कि Bank Ka Swift Code Kya Hota Hai और Bank ka Swift Code kaise Pta karen के बारे में से जानेगें। देर न करते हुए तो चलिए शुरू करते है कि स्विफ्ट कोड क्या है?

स्विफ्ट कोड क्या होता है? – What is Swift Code in Hindi?

स्विफ्ट कोड बिलकुल IFSC Code की तरह होता है। जिस प्रकार से Domestic Transaction में IFSC Code का इस्तेमाल पैसे के लेन-देन के लिए किया जाता है, ठीक उसी तरह से Swift Code का प्रयोग करके हम अंतर्राष्टीय स्तर पर पैसों का लेन-देन बड़ी आसानी से कर सकते है।

स्विफ्ट कोड एक Alphanumeric Code है, जोकि 8 से 11 अक्षरों का कोड होता है। SWIFT कोड का इस्तेमाल फाइनेंसियल और नॉन-फाइनेंसियल दोनों संस्थानों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय लेन-देन के लिए किया जाता है।

इस कोड के बिना आप International Transaction नहीं कर सकते हैं। विश्व स्तर पर पैसे का International Wire Transfer करने के लिए Swift code का होना बहुत जरुरी है।

स्विफ्ट कोड किसी देश के बैंक और ब्रांच की पहचान के बारे में बताता है। इसके माध्यम से आप विदेश में किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है या फिर आप को मिलने वाला अंतर्राष्ट्रीय भुगतान (International Payment) को अपने देश के बैंक खाते से आसानी से प्राप्त कर सकते है। 

सुरक्षा के लिहाज स्विफ्ट कोड आपके लेन-देन को सुरक्षित भी करता है। इसके बिना आपका लेन-देन सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं माना जाता है।

यदि कोई ब्लॉगर या YouTuber जो किसी वेबसाइट या YouTube पर काम करता है और Google Adsense का उपयोग करके विज्ञापन के जरिये पैसा कमाता है।

इस कमाए हुए पैसे को अपने देश के बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए Swift code BIC की आवश्कयता होती है। Google Adsense स्विफ्ट कोड के माध्‍यम से ही पैसे को आपके खाते में भेजता है।

स्विफ्ट कोड का फुल फॉर्म – Swift Code Full Form in Hindi

Swift Code Full Form: “Swift” का फुल फॉर्म Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunications है। जिसका मतलब है कि ‘दुनिया भर में इंटरबैंक वित्तीय दूरसंचार के लिए सोसायटी’। स्विफ्ट कोड को BIC (Bank Identifier Code) के रूप में भी जाना जाता है।

इसे ISO (International Organization for Standardization) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के द्वारा जारी किया जाता है।

स्विफ्ट कोड में देश के किसी भी बैंक का विवरण, देश का कोड (Country Code), बैंक कोड (Bank Code), शाखा कोड (Branch Code) और स्थान कोड (Location Code) शामिल होता है। स्विफ्ट कोड के कई और भी अन्य नाम है जैसे: Swift BIC, ISO 9362 और Swift ID इत्यादि।

यह भी पढ़ें: बैंक रन क्या होता है?

स्विफ्ट कोड (BIC Swift Code Meaning in Hindi)

स्विफ्ट कोड किसी बैंक का Unique Identification Code होता है। यह कोड अल्फानूमेरिक को मिलाकर 8 से 11 कैरेक्टर का होता है जिसके माध्यम से हम किसी भी देश के बैंक से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। जैसे बैंक किस देश में स्थित है? बैंक का ब्रांच कौन सा है? बैंक की लोकेशन क्या है?

Swift Code को 4 भागो में विभाजित किया गया है।

  • बैंक कोड – 11 अंकों के स्विफ्ट कोड में पहले चार अंक बैंक कोड को दर्शाते है। 
  • कंट्री कोड – स्विफ्ट कोड का पाँचवा और छठा अंक किसी देश के कोड की जानकारी देता है। इससे यह पता चलता है कि बैंक किस देश में स्थित है। 
  • लोकेशन कोड – लोकेशन कोड दो अंक या फिर दो अक्षर का हो सकता है। स्विफ्ट कोड का सातवां और आंठवा अंक या अक्षर लोकेशन कोड को दर्शाता है। 
  • ब्रांच कोड – स्विफ्ट कोड के अंतिम तीन डिजिट का प्रयोग बैंक के ब्रांच कोड के लिए होता है। 

उदाहरण के लिए किसी बैंक का Swift Code – SBININBB160 

SBININBB160
Bank CodeCountry CodeLocation CodeBranch Code

स्विफ्ट कोड कैसे काम करता है? – How Does SWIFT Code Work?

Swift Code Example in Hindi: Swift code kya hai और कैसे काम करता है इसे हम एक example के जरिये आसानी से समझ सकते हैं।

मान लीजिए एक व्यक्ति A अमेरिका में काम करता है लेकिन उसका परिवार भारत में रहता है। अब वह शख्स भारत में रह रहे अपने परिवार को हर महीने पैसे भेजता है। 

अमेरिका से पैसे ट्रांसफर करने के लिए उसे SWIFT कोड की जरूरत होती है। तो वह भारत में रहने वाले अपने पिता से बैंक का SWIFT कोड मांगता है, यह SWIFT कोड उस बैंक का है जिसमें उसके पिता का खाता है। 

पिता द्वारा SWIFT कोड देने के बाद अब वह व्यक्ति उस कोड का इस्तेमाल कर भारत के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करता है। यूएस में स्थित बैंक (जहां से पैसा ट्रांसफर किया जाना है) वह भारत में बैंक को एक एन्क्रिप्टेड संदेश भेजता है (जहां पैसा भेजा जाना है) यह सुचना देने के लिए कि मनी ट्रांसफर अनुरोध किया गया है। 

A व्यक्ति का बैंक उसके खाते से पैसा डेबिट करता है और उसे उसके पिता के बैंक खाते में स्थानांतरित करता है जोकि भारत में है। जिसके बाद भारत में स्थित बैंक जिसमें उसके पिता का अकाउंट है, उसमें विदेश से प्राप्त धन पर Inward Remittance Fees और टैक्स लगाकर उसके अकाउंट में पैसे जमा कर देता है।

इसका इस्तेमाल दो अंतर्राष्ट्रीय देशों के बीच मनी ट्रांसफर के संबंध में निर्देश भेजने और पैसे को बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए किया जाता है। 

स्विफ्ट कोड कैसे पता करें?

अगर आप किसी भी भारतीय बैंक का स्विफ्ट कोड खोज रहे हैं तो आप आसानी से Swift Code Search कर सकते हैं।

इसके लिए आपको गूगल सर्च इंजन में Swift Code Checker लिख कर चेक कर सकते है। आपको ऐसे कई वेबसाइट मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप बैंक का Swift Code Find आसानी से कर सकते है। 

  • इसके अलावा आप स्विफ्ट कोड देखने के लिए इस वेबसाइट https://www.ifscswiftcodes.com पर जाकर चेक कर सकते है। 
  • ये वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको इसमें Bank Name, State Name, District Name और Branch Name सलेक्ट करना होगा। 
  • अब आप Swift Code Bank से सम्बंधित पूरी डिटेल को आसानी से देख सकते है। 

यह भी पढ़ें: RBI ने 2000 के नोट को किया बंद

Swift Code और IFSC Code में अंतर – How is Swift Code different from IFSC Code

जैसे की हमने आपको शुरुआत में ही बताया है कि स्विफ्ट कोड का उपयोग पैसों का ट्रांसक्शन करने के लिए किया जाता है। लेकिन कई बार लोग बैंक के IFSC Code को ही स्विफ्ट कोड समझ लेते है।

IFSC Code और Swift Code दोनों ही अलग-अलग कोड होते है। हालांकि दोनों कोड का इस्तेमाल ट्रांसक्शन के लिए किया जाता है।

यहाँ आपको समझना होगा की IFSC code एक Indian Financial System Code है। इसका प्रयोग केवल भारत देश की भौगोलिक सीमा के भीतर पैसों के लेनदेन के लिए किया जाता है। भारत में मौजूद प्रत्येक बैंक और बैंक ब्रांच का IFSC कोड होता है। 

जबकि Swift Code (Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunications) है, इसका उपयोग इंटरनेशनल ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए किया जाता है। लेकिन बैंक की हर ब्रांच का स्विफ्ट कोड नहीं होता है।  

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment