RBI ने बड़ा कदम उठाते हुए ₹2000 के नोट पर लगाई रोक, अंतिम तिथि से पहले बैंक में नोट बदलने का मौका | 2000 Rupee Note Banned in 2023

2000 Rupee Note Banned – RBI के द्वारा प्रेस रिलीज जारी करके दी गई जानकारी के मुताबिक अब से ₹2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर हो जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है।

19 मई को भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि अब आपको बैंकों से 2000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे, हालांकि 30 सितंबर तक यह नोट लीगल टेंडर रहेंगे यानि सर्कुलेशन में बने रहेंगे।

आप 30 सितंबर तक अपने नजदीकी बैंक में जाकर ₹2000 के नोट एक्सचेंज करवा सकते है या फिर बैंक में जमा करवा सकते है। 

जिनके पास 2000 रुपये के नोट है RBI के मुताबिक, वह एक बार में ₹2000 के नोट के 20 हजार रुपये तक बैंक में एक्सचेंज करवा सकते है।

लेकिन 30 सितंबर के बाद ₹2000 के नोट मान्य नहीं रहेंगे। RBI ने बताया है कि 2000 रुपये के की छपाई साल 2018-19 में ही बंद कर दी गई थी।

8 नवंबर 2016, यानि 7 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा नोटबंदी का ऐलान किया गया था जिसमें 500 और 1000 हजार रुपए के नोट बंद कर दिए थे। जिसके स्थान पर नए ₹500 के और ₹2000 के नोटों को जारी किया गए थे। 

लेकिन अब RBI के द्वारा ₹2000 के नोट बंद किए जा रहे है और बैंक में नोट को जमा कराने या फिर एक्सचेंज करवाने की सुविधा 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी। 

यह भी पढ़ें: Bank Run क्या होता है?

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment