SBI Bank FD Interest Rates 2024: एसबीआई बैंक एफडी ब्याज दरें

SBI Bank FD Interest Rates 2024: आज के इस डिजिटल युग में काफी लोग शेयर बाजार, म्युचुअल फंड और गोल्ड आदि में इन्वेस्टमेंट कर रहें है। लेकिन हमारे देश में आज भी काफी संख्या में लोग शेयर बाजार, म्युचुअल फंड में निवेश करने से बचते है। क्योकि लोगो का मानना है कि शेयर बाजार, म्युचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा होता है।

जोखिम से बचने के लिए लोग बैंक में Fixed Deposit करवाना ज्यादा पसन्द करते है। बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करवाने पर बैंक ग्राहकों को अच्छा ब्याज दर देती है साथ ही FD में निवेश करना काफी सुरक्षित भी है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक सार्वजनिक क्षेत्र का काफी बड़ा और विश्वनीय बैंक है। इसकी पूरे भारत में लगभग 22428 शाखाएँ मौजूद है। सरकारी बैंकिंग संस्था होने के कारण FD में इन्वेस्ट किया गया अमाउंट सुरक्षित रहता है।

एसबीआई बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट योजना के तहत ग्राहक अपनी निश्चित राशि को निश्चित समय के लिए जमा करवा सकते है। FD की समय अवधि पूरा होने पर ग्राहकों को बेहतर रिटर्न के साथ अच्छा ब्याज प्राप्त होता है।

एसबीआई फिक्स्ड डिपाजिट (FD) ब्याज दरें – SBI Bank FD Interest Rates 2024 in Hindi

SBI FD Interest Rates 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने नागरिको को 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की समय अवधि के लिए Fixed Deposits पर अच्छा रिटर्न के साथ आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है। 

SBI FD Interest Rates for General Citizens: एसबीआई बैंक देश के सामान्य नागरिको को 3.50% ब्याज दर से लेकर 7.10% तक ब्याज दर प्रदान करता है।

SBI FD Interest Rates for Senior Citizens: वही वरिष्ठ नागरिकों को 4.00% ब्याज दर से लेकर 7.60% तक की अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करता है।

फिक्स्ड डिपाजिट (FD) क्या है?

देश के किसी भी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, या फिर पोस्ट ऑफिस में जिस व्यक्ति का खाता है वह अपने निश्चित राशि को किसी एक निश्चित समय अवधि के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड करवा सकता है। निश्चित समय अवधि के लिए जमा राशि को फिक्स्ड डिपाजिट (FD) कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक में एफडी की ब्याज दर क्या है?

एसबीआई बैंक में ₹2 करोड़ से कम जमा राशि के लिए ब्याज दरें:

समय अवधि सामान्य नागरिको के लिए ब्याज दरें वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें
07 दिन से लेकर 45 दिन तक 3.50%4.00%
46 दिन से लेकर 179 दिन तक4.75%5.25%
180 दिन से लेकर 210 दिन तक 5.75%6.25%
211 दिन से लेकर 01 वर्ष से कम 6.00%6.50% 
01 वर्ष से लेकर 02 वर्ष से कम 6.80%7.30%
02 वर्ष से लेकर 03 वर्ष से कम 7.00%7.50%
03 वर्ष से लेकर 05 वर्ष से कम6.75%7.25%
5 वर्ष और 10 वर्ष तक6.50%7.50%
400 दिनो के लिए (“अमृत कलश” योजना) 7.10%7.60%

अधिक जानकारी के लिए>>SBI FD Interest Rates Now

नोट: एसबीआई बैंक ने डोमेस्टिक व NRI ग्राहकों के लिए अमृत कलश नामक फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत भारतीय स्टेट बैंक के सामान्य नागरिकों को 7.10% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% प्रतिशत प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज प्रदान करता है, इस स्कीम की अवधि 400 दिन होती है। अमृत कलश स्कीम ग्राहकों के लिए 31 मार्च, 2024 तक उपलब्ध है।

SBI में ₹2 करोड़ से ऊपर जमा फिक्स्ड डिपाजिट ब्याज दरें

एसबीआई बैंक में ₹2 करोड़ से ऊपर जमा राशि के लिए ब्याज दरें नीचे दी गई है:

समय अवधि सामान्य नागरिको के लिए ब्याज दरेंवरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें
07 दिन से लेकर 45 दिन तक 5.00%5.50%
46 दिन से लेकर 179 दिन तक5.75%6.25%
180 दिन से लेकर 210 दिन तक 6.50%7.00%
211 दिन से लेकर 01 वर्ष से कम 6.75%7.25%
01 वर्ष से लेकर 02 वर्ष से कम 6.80%7.30%
02 वर्ष से लेकर 03 वर्ष से कम 6.75%7.25%
03 वर्ष से लेकर 05 वर्ष से कम6.25%6.75%
5 वर्ष और 10 वर्ष तक6.00%6.50%

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI WeCare फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर

अवधि ब्याज दर (प्रति वर्ष)
5 वर्ष 7.50%
10 वर्ष 7.50%

एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट् (FD) के लाभ एवं विशेषताएं 

  • एसबीआई में न्यूनतम 1000 रुपए तक की राशि का FD करा सकते है। 
  • एसबीआई में अधिकतम राशि का FD कराने की कोई सीमा नहीं है। 
  • एसबीआई में FD न्यूनतम 7 दिन के लिए करा सकते है। 
  • एसबीआई में FD अधिकतम 10 वर्ष के लिए करा सकते है। 
  • एसबीआई में FD से न्यूनतम 3.0% तक ब्याज दर प्राप्त कर सकते है। 
  • एसबीआई में FD से अधिकतम 7.50% तक ब्याज दर प्राप्त कर सकते है।
  • फिक्स्ड डिपाजिट की जमा राशि पर 90 प्रतिशत तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
  • मूल राशि के90 प्रतिशत तक के ओवरड्राफ्ट को फिक्स्ड डिपाजिट के बदले में प्राप्त किया जा सकता है

एसबीआई Tax बचत के लिए ब्याज दरें

SBI Tax Saving Scheme कर बचत FD की न्यूनतम समय अवधि 5 वर्ष होती है। इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर ग्राहक प्रतिवर्ष 1.5 लाख रूपए तक की कटौती का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना द्वारा ग्राहक टैक्स पर छूट प्राप्त कर सकते है।

SBI टैक्स सेविंग FD ब्याज दरें

अवधि सामान्य नागरिकवरिष्ठ नागरिक
5-10 वर्ष 6.50%7.50%

अगर हम SBI टैक्स सेविंग FD ब्याज दर की बात करें तो यह सामान्य नागरिकों के लिए 6.50% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: PNB FD ब्याज दर कितना है?

एसबीआई FD खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

KYC मानदंडों के अनुसार:

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
  • पता प्रमाण (पैन कार्ड, पासपोर्ट)
  • आयु प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • आवेदन पत्र
  • फॉर्म 60 या 61
  • SBI बैंक बचत खाता डिटेल 

एसबीआई टोल फ्री कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर

अपनी निश्चित आय का SBI एफडी में निवेश करने से पहले स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक के किसी शाखा में जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं। 

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment