CRCS Sahara India Refund Portal के जरिये सहारा में फंसा हुआ अपना पैसा निकाले घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

CRCS Sahara India Refund Porta एक सरकार द्वारा संचालित पोर्टल है जो सहारा जमाकर्ताओं को ऑनलाइन अपने रिफंड का दावा करने की अनुमति देता है। सहारा रिफंड पोर्टल 18 जुलाई 2023 को देश के केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा लॉन्च किया गया था।

Sahara India Refund Portal in Hindi 2023 के माध्यम से उन निवेशकों को पैसा वापस किया जाएगा जिनकी निवेश अवधि पूरी हो चुकी है। सहारा में निवेश किये हुए किन निवेशकों को उनका पैसा कैसे वापस मिलेगा? इसकी पूरी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। क्योकि सहारा इंडिया में देशभर के लगभग 10 करोड़ निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है।

जिन लोगो का पैसा सहारा में फंसा हुआ है वो लोग अपने पैसे को ऑनलाइन वापस प्राप्त कर सकते है। क्या आपने भी सहारा इंडिया कंपनी में अपना पैसा निवेश किया हुआ है यदि हां तो आपके लिए एक अच्छी खुशखबरी है अब आप अपने निवेश किए हुए पैसे को सहारा इंडिया कंपनी से Sahara Refund Portal के जरिए वापस प्राप्त कर सकते हैं।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड का दावा करने के लिए जमाकर्ताओं को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता विवरण प्रदान करना होगा। उन्हें अपनी सहारा रसीद की एक प्रति भी अपलोड करनी होगी। एक बार दावा प्रस्तुत होने के बाद, इसे 45 दिनों के भीतर संसाधित किया जाएगा।

Contents hide

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल 2023 – Sahara India Refund Portal 2023 Details in Hindi

पोर्टल का नामकेंद्रीय रजिस्ट्रार सहारा रिफंड पोर्टल
(Central Registrar Sahara Refund Portal)
सरकार का नाम केंद्र सरकार
पोर्टल लॉन्चकर्ता गृहमंत्री अमित शाह
पोर्टल लांच तिथि18 जुलाई 2023 
निवेशकों की संख्या10 करोड़+

Sahara India Money Refund Portal Launched 2023 Full Information In Hindi

Sahara India Refund Portal Online 2023: सहकारिता मंत्रालय के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया था, जिसमे सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक सदस्यों/जमाकर्ताओं की शिकायत को दूर करने की बात कहीं गई थी। 

जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए आदेश जारी करके Central Registrar of Cooperative Societies (CRCS) को सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का निर्देश दिए गया। ताकि सहारा ग्रुप के जमाकर्ताओं के वैध बकाये का भुगतान किया जा सके।

यह पोर्टल चार सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के वैध दावे करने के लिए आरंभ किया है। इन चार सहकारी समितियां में लगभग 2.5 करोड़ जमाकर्ता के 30,000 रुपये तक राशि जमा है।

इस पोर्टल के द्वारा शुरुआत में जमाकर्ताओं के लिए 5000 करोड़ रुपये तक वितरित किए जाएंगे, जिसमें पहले चरण में केवल 1 करोड 7 लाख निवेशक ही अपनी जमा राशि प्राप्त करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस दौरान प्रत्येक निवेशक शुरूआती चरण में अधिकतम 10,000 रुपये तक का दावा कर सकते हैं। पहले चरण के बाद आगे के चरणों में कुल 4 करोड़ जमाकर्ता अपने जमा राशि के अधिकतम 10,000 रुपये के लिए क्लैम कर सकते है। 

शुरुआत में ट्रायल के आधार पर निवेशकों को रुपये लौटाए जाएंगे, ट्रायल सफल होने पर रिफंड की रकम बढ़ाई जाएगी। सहकारिया मंत्री अमित शाह ने क्लेम करने वाले दावेदार को विश्वास दिलाया है कि दावा करने के 45 दिन के भीतर उनके बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर दिए जाएंगे।

पैसा वापसी के लिए क्लैम करने वाले निवेशक का मोबाइल नंबर उनके आधार और बैंक खाते के साथ लिंक होना चाहिए। रिफंड की आगे की प्रक्रिया के लिए जमाकर्ताओं को एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा, इस फॉर्म को भरना होगा और फिर सहारा रिफंड पोर्टल पर फॉर्म को अपलोड करना होगा।

CRCS-Sahara Refund Portal पर क्लैम के लिए Eligibility Criteria क्या है?

सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लैम दायर करने वाला जमाकर्ता एक वास्तविक और वैध सहारा निवेशक होना चाहिए। क्योकि सिर्फ एक वास्तविक और वैध सहारा निवेशक ही रिफंड पोर्टल के जरिये धनवापसी के पात्र होगा। जिन निवेशकों ने Sahara India Pariwar कंपनी के 4 स्कीमों में अपना पैसा निवेश किया हुआ है, वो पात्र है। 

  1. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Sahara Credit Cooperative Society Limited)
  2. सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Sahara Housing Investment Corporation Limited)
  3. सहारा इंडिया रियल एस्टेट निगम सीमित (Sahara India Real Estate Corporation Limited)
  4. सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Sahara India Financial Corporation Limited)

Sahara India Refund Application Form 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

सहारा इंडिया कंपनी से अपने निवेश किये पैसे को रिफंड लेने के लिए आपको एक Sahara India Refund Form भरना होगा इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज अवश्य होनी चाहिए। क्योकि आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भरते समय इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Sahara India Refund Document जो निम्नलिखित इस प्रकार है…. 

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • पैन कार्ड (PAN card) – ( रु. 50,000/- या इससे अधिक क्लैम राशि के लिए अनिवार्य)
  • बैंक खाता डिटेल (Bank Account Details)
  • मूल बांड प्रमाणपत्र (Original Bond Certificates)
  • मूल रसीदें (Original Receipts)
  • सदस्यता संख्या (Membership Number)
  • आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर (अनिवार्य)
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • हस्ताक्षर

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें? – How To Apply For Refund On CRCS Sahara Refund Portal?

  • सबसे पहले आप CRCS Sahara Refund Portal वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in पर जाएं।
  • “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।
  • अपने आधार कार्ड के 4 डिजिट नंबर को Enter करें। 
  •  अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को Enter करें।
  • इसके बाद “Submit” बटन पर Click करें।
  • आपको अपने मोबाइल पर एक OTP मैसेज प्राप्त होगा।
  • OTP दर्ज करें और “Verify” बटन पर Click करें।
  • आपको अपनी पॉलिसी या योजना का विवरण दर्ज करना होगा जिसमें आपने निवेश किया है। 
  • अपनी सहारा रसीद की एक प्रति अपलोड करें।
  • “Submit” बटन पर Click करें।
  • आपका क्लैम 45 दिनों के भीतर संसाधित (Processed) किया जाएगा।
  • आपको मैसेज के जरिये सूचित किया जाएगा कि आपकी निवेश राशि 15 से 45 दिनों के भीतर आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल लॉगिन – CRCS Sahara Refund Portal Login in Hindi 

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है …. 

  • सबसे पहले आपको सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर “Depositor Login” के ऑप्शन पर Click करें।
  • आपको लॉगिन पेज पर दोबारा रेडीरेक्ट किया जाएगा।
  • अपने अकाउंट तक पहुंचने के लिए आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे अपना Username और Password दर्ज करें।

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल का उपयोग करने के लाभ – Benefits of using CRCS Sahara Refund Portal in Hindi

  • यह आपके रिफंड का दावा करने का एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है।
  • आप सहारा कार्यालय में जाए बिना अपने रिफंड का दावा ऑनलाइन कर सकते हैं।
  • प्रक्रिया त्वरित और आसान है।
  • आपका रिफंड 45 दिनों के भीतर संसाधित किया जाएगा।

CRCS Sahara Refund Portal Important Links

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल – https://mocrefund.crcs.gov.in और https://cooperation.gov.in पर एक्सेस किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए, जमाकर्ता वेबसाइट पर जा सकते हैं या टोल-फ्री नंबर 1800 266 7575 पर कॉल कर सकते हैं।

Sahara India Refund Depositor RegistrationClick Here
Sahara India Refund Depositor LoginClick Here
Sahara India Refund Official Website Click Here

FAQ

निवेशकों के लिए सहारा इंडिया रिफंड प्रक्रिया क्या है?

निवेशकों के लिए सहारा इंडिया रिफंड प्रक्रिया के माध्यम से लोग अपना फंसा हुआ पैसा ऑनलाइन वापस प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको आम तौर पर CRCS Sahara India Refund Porta पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिफंड आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद कंपनी विवरण का सत्यापन करती है और उसके अनुसार रिफंड की प्रक्रिया करती है।

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल को कब और किसके द्वारा लॉन्च किया गया?

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल को केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा 18 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल से रिफंड प्राप्त करने में कितना दिनों का समय लग सकता है?

Ans. सामान्य तौर पर, निवेशकों को अपना रिफंड प्राप्त करने में 15 दिनों से लेकर 45 दिनों तक का समय लग सकता है।

सहारा इंडिया के साथ रिफंड प्रक्रिया शुरू करने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

सहारा इंडिया के साथ रिफंड प्रक्रिया शुरू करने के लिए, निवेशकों को मूल निवेश रसीदें, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, बैंक खाता विवरण और सत्यापन उद्देश्यों के लिए सहारा इंडिया द्वारा निर्दिष्ट कोई अन्य दस्तावेज जैसे दस्तावेज प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है। 

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment