क्या आप एचडीएफसी बैंक का डीमैट खाता खोलना चाहते हैं। HDFC Demat Account Charges क्या है? एचडीएफसी बैंक डीमैट खाता Open करने से पहले एचडीएफसी डीमैट अकाउंट चार्ज के बारे में आवश्यक जानकारी होनी चाहिए जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है।
Demat Account कई तरह के निवेश में सहायता प्रदान करता है। डीमैट खाते के द्वारा आप किसी भी कंपनी से शेयर खरीद और बेच सकते है।
आज के इस डिजिटल युग में HDFC Bank के द्वारा दी जाने वाली डीमैट अकाउंट की Facility ने भौतिक प्रमाणपत्र के खो जाने, चोरी हो जाने या फिर किसी प्रकार से क्षतिग्रस्त होने की समस्या को समाप्त करके इसे और अधिक सुविधाजनक बना दिया है।
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को Open HDFC Demat Account online खोलने की सुविधा बीते कुछ सालो से देना शुरू किया है। जिसमे एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाता,ट्रेडिंग खाता,डीमैट खाता जैसी एक खाते में तीन (3 In One) तरह की सुविधा देता है। यह आपको किसी भी कंपनी के शेयर,स्टॉक आदि में ट्रेडिंग करने की अनुमति देता है।
लेकिन आपको ट्रेडिंग करने से पहले, HDFC Bank Demat Account Charges देखना बहुत जरुरी है। इस आर्टिकल में आज हम आपको यही बताने वाले कि एचडीएफसी डीमैट खाता शुल्क क्या है? What is HDFC Demat account के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ना जारी रखें।
एचडीएफसी बैंक डीमैट खाता शुल्क – HDFC Demat Account Charges in Hindi
डीमैट अकाउंट की सहायता से हम स्टॉक बाजार में आसानी से ट्रेड कर सकते है। एचडीएफसी बैंक में डीमैट अकाउंट होने से आप डीमैट खाते के साथ Stock, Shares और अलग अलग प्रोडक्ट को बेच या खरीद सकते है।
आपको डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ब्रोकर को एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अलग-अलग Segment के शुल्क का भुगतान करना होता है।
अगर हम Segment की बात करे तो इसमें खाता खोलने का शुल्क,वार्षिक रख-रखाव शुल्क, लेनदेन शुल्क आदि शामिल है। जिनका आपको अलग-अलग भुगतान करना होता है।
HDFC Bank अपने ग्राहकों के लिए डीमैट अकाउंट खुलवाने पर ओपनिंग चार्ज और प्रथम वर्ष यानि एक साल के लिए रख-रखाव शुल्क चार्ज नहीं करता है।
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक भारत के अग्रणी बैंको में से एक है और इसका NPA अन्य बैंको के NPA(Non-Performing Asset) से सबसे कम है।
HDFC बैंक एक Full-Service Stock Broker है और यह अपने कस्टमर को अधिक सुविधा प्रदान करता है। Full-Service Stock Broker होने के कारण एचडीएफसी सिक्योरिटीज, Discount Broker जैसे: जेरोधा और अपस्टॉक्स की तुलना में अधिक फीस चार्ज करता है। लेकिन इसके बावज़ूद भी यह देश के टॉप स्टॉकब्रोकर में आता है।
एचडीएफसी डीमैट खाता खोलने के लिए शुल्क
HDFC Demat Account Opening Charges – आमतौर पर बैंक-आधारित स्टॉक ब्रोकरों पर अधिक शुल्क लगाया जाता था। लेकिन बाजार में लगातार बढ़ती कम्पटीशन के साथ, अब ब्रोकर के द्वारा अलग-अलग योजनाएं और ऑफर पेश किये जा रहे हैं, इस ऑफर से ग्राहकों को भारी शुल्क का भुगतान करने में कुछ राहत मिलती है।
स्टॉक ब्रोकर के साथ Demat Account खोलने पर आपको खाता खोलने के लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
यदि आप HDFC Demat Account खोलने में रुचि रखते हैं , तो आपको यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एचडीएफसी बैंक ब्रोकर खाता खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है।
HDFC Securities Account Opening Charges – नियमित डीमैट खाता खुलवाने का चार्ज रु. 00 शून्य है।
बिना किसी ओपनिंग चार्ज के आप एचडीएफसी बैंक के साथ एक डीमैट खाता आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक डीमैट खाता के लिए शुल्क – Charges of HDFC Bank Demat Account
अलग-अलग ट्रेडर के डिमांड के आधार पर एचडीएफसी बैंक अपने ट्रेडर को दो तरह का डीमैट खाता प्रदान करता है। पहला रेगुलर डीमैट अकाउंट और दूसरा बेसिक सर्विसेज डीमैट अकाउंट। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शुल्क अलग-अलग डीमैट अकाउंट के सर्विसेज के बेस पर चार्ज किए जाते है।
- डीमैट ओपनिंग अकाउंट शुल्क – शून्य
- ट्रेडिंग खाता खुलवाने का शुल्क – रु. 999
- वार्षिक रख-रखाव (AMC)शुल्क – शून्य(प्रथम वर्ष के लिए )
- क्रेडिट से लेनदेन – शून्य
- इक्विटी,म्यूच्यूअल फण्ड के लिए डेबिट लेनदेन -नियमित डीमैट खाते के लिए लेनदेन के मूल्य का 0.04% या न्यूनतम 20 रुपये, BSDA (बेसिक सर्विसेज डीमैट अकाउंट) के लिए लेनदेन के मूल्य का 0.06% या न्यूनतम 40 रुपये
- नियमित डीमैट खाते के लिए वार्षिक रख-रखाव (AMC) शुल्क – रु. 750 प्रति वर्ष + GST
- डीमटेरियलाइजेशन – रु.5 प्रति सर्टिफिकेट+ रु.35 प्रति अनुरोध
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शुल्क आपके बचत या चालू खाते से डेबिट किए जाते हैं।
एचडीएफसी बैंक डीमैट खाते के लाभ
अगर आपने एचडीएफसी बैंक में Demat Account खोला है तो आप सिक्योरिटीज पर ऋण आसानी से प्राप्त कर सकते है।
एचडीएफसी बैंक आपके डीमैट खाते को मोबाइल और लैपटॉप जैसे Devices के साथ संचालित करने की अनुमति देता है।
इसे भी पढ़ें: upstox demat account क्या है?
अगर आपके पास एचडीएफसी सिक्योरिटीज डीमैट खाता है तो आपके लिए इसके माध्यम से स्टॉक खरीदना और बेचना बहुत अधिक सुविधाजनक हो जाता है।
एचडीएफसी बैंक डीमैट खाता कैसे खोलें – How to Open HDFC Bank Demat Account in Hindi
HDFC Demat Account Kaise Khole – एचडीएफसी डीमैट अकाउंट बनाने के लिए एचडीएफसी बैंक शाखा में जाना होगा, दूसरा आप खुद से नेट बैंकिंग के माध्यम से Login करके डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते है।
नीचे दिए कुछ सरल चरणो का पालन करके डीमेट अकाउंट खोल सकते है। डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए सभी चरणों का पालन करके आप घर बैठे आसानी से अपना एचडीएफसी बैंक डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते है:-
- सबसे पहले आपको अपने Credential के साथ HDFC Net Banking में Login करना होगा।
- अब आपको ओपन डीमैट अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा, “Open Demat Account“ के Option पर क्लिक करें।
- उसके बाद ‘Apply Online’ के ऑप्शन पर Click करें, अब Demat Account Form खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।
- फॉर्म में मांगे गए सभी जरुरी डिटेल जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को भरें।
- इसके बाद आपको कॉल करने के लिए Authorized HDFC Security Representative के चेकबॉक्स पर Click करना होगा।
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर Click करना होगा।
- फॉर्म Submit होने के बाद, आपको आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा।
- आपके द्वारा फॉर्म में भरे गए डिटेल को चेक करने के लिए Security Representative की तरफ से एक कॉल आएगा।
- सिक्योरिटी रिप्रेजेंट के द्वारा दस्तावेजो को Verify करने के बाद, अब आपको पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण की कॉपी के साथ एक ईमेल करना होगा।
- डीमैट खाता खुलने के बाद आपके द्वारा दिए गए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको मैसेज प्राप्त होगा ।
एचडीएफसी डीमैट खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
HDFC Demat Account Charges Hindi – एचडीएफसी बैंक के साथ डीमैट खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। खाता खोलते समय आपको KYC दस्तावेजों के साथ अपने PAN Card की कॉपी जमा करनी होगी।
इसके अलावा आपको अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज तस्वीरों के साथ पहचान पत्र और पते के प्रमाण के लिए कुछ और दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।
पहचान प्रमाण के रूप में
- वोटर कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली बिल
- टेलीफोन बिल
पता का प्रमाण
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट
- बिजली बिलों की सत्यापित प्रतियां
- निवास टेलीफोन बिल जिनको पता प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
डीमैट खाता खुलवाने के लाभ – Benefits of Open Demat Account
HDFC Demat Account in Hindi – शेयर बाजार में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। Stock Market आज के युवाओ को काफी आकर्षित कर रहा है। शेयर मार्किट उतार-चढ़ाव के खबरों के साथ लोगो को अपने तरफ आकर्षित करता है।
लोग कम समय में ज्यादा पैसा बनाने के लिए Demat Account खुलवाते है ताकि शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सके और किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बेच सके।
शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले Demat Account Open करवाना होता है। अगर आपके पास Saving Account है तो आप आसानी से डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है।
पिछले कुछ वर्षों में काफी संख्या में लोगों ने डीमैट अकाउंट ओपन करवाया है। डीमेट अकाउंट ओपन कराने के संख्या में दोगुने से भी अधिक की वृद्धि देखने को मिली है।
अब तक लगभग 10 करोड़ से भी अधिक डीमेट अकाउंट ओपन किए जा चुके है। डीमैट अकाउंट एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से शेयर बाजार में आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है।
इसके अलावा कोई भी Stock Market Shares और अन्य Securities जैसे Initial Public Offering (IPO) म्यूचुअल फंड यूनिट, बांड, Exchange Traded Funds (ETFs), बीमा और Government Securities को रख सकता है। डीमैट अकाउंट सभी वित्तीय निवेशों को सुरक्षा देने के साथ उनके संचालन और रखरखाव को भी काफी आसान बनाता है।