भारत में टॉप सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड | Top Best Credit Cards In India 2024

Best Credit Cards In India in Hindi: आज की डिजिटल दुनिया में क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से आवश्यक हो गया है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल खरीदारी करने के लिए किया जाता हैं यदि आपके पास पैसे नहीं है तब भी आप Credit Card का इस्तेमाल करके आसानी से खरीदारी कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता, ग्राहकों को उनकी मासिक आय के आधार पर प्री-अप्रूव्ड लिमिट से पैसे उधार देता है। इस सीमा के अंतर्गत ग्राहक किसी भी खरीदी वस्तु का भुगतान करने के लिए पैसे उधार प्राप्त कर सकता है।

क्रेडिट कार्ड आपके पैसों की जरूरत को पूरा करता है, इसके साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग, ट्रैवल, फ्यूल, रिवॉर्ड और कैशबैक आदि जैसे लाभ भी मिलते हैं।

वित्तीय संस्था अपने ग्राहकों के जरूरत के हिसाब से विभिन्न सुविधाओं वाले क्रेडिट कार्ड जारी करता हैं। एक अच्छा क्रेडिट कार्ड चुनना जो आपकी ज़रूरतों और जीवनशैली के अनुकूल हो, काफी चुनौतीपूर्ण भरा हो सकता है।

यदि आप एक नया क्रेडिट कार्ड लेने की योजना बना रहे हैं और आप क्रेडिट कार्ड के लिए चुनौती का सामना किए बिना एक Best Credit Card प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के जरिये Top Best Credit Card में से Sabse Best Credit Card Kaun Sa Hai को आसानी से चुन सकते है जो हम आज के इस टॉपिक में बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

Credit Card क्या है? (Credit Card Kya Hai in Hindi)

क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक से निर्मित एक प्लास्टिक कार्ड होता है इस कार्ड के जरिये ग्राहक क्रेडिट कार्ड पर पैसे उधार लेकर खरीदारी कर सकते है। यह एक तरह का उधार कार्ड है। यह कार्ड देखने में तो डेबिट कार्ड (Debit Card) जैसा लगता है लेकिन दोनों में बहुत अंतर है।

क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप किसी विषम परिस्थिति में या फिर आपके अकाउंट में पैसे न होने पर भी खरीदारी, यात्रा, ईंधन या बिल का भुकतान करने के लिए कर सकते हैं। बाद में आप क्रेडिट कार्ड बिल का भुकतान तय तारीख पर कर सकते है। आप बेस्ट क्रेडिट कार्ड लेने से पहले Credit Card के बारे में और अधिक जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले।

भारत में टॉप 7 सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड की लिस्ट – Top 7 Best Credit Cards In India 2024

हमने आपके सुविधा के लिए सही और बेस्ट क्रेडिट कार्ड का चुनाव करने के लिए लिस्ट दी हुई है आप भारत में टॉप 7 सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ और विशेषताओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

1. एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card)

भारत में सबसे अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्ड में एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड भी है। Axis Bank Ace Credit Card से बिजली, इंटरनेट, गैस, डीटीएच जैसे बिलों का भुगतान और Google Pay से मोबाइल रिचार्ज करने पर 5% का कैशबैक देता है। अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 2% का कैशबैक देता है।

क्रेडिट कार्ड का नामएक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड
जोइनिंग + वार्षिक फीस ₹499 + ₹499 
के लिए उपयुक्तकैशबैक 
बिल पेमेंट करने पर5% कैशबैक
जोमैटो, स्विगी और ओला4% कैशबैक
कार्ड की विशेषता अन्य सभी लेनदेन पर 2% का कैशबैक
  • कैशबैक का लाभ उठाने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है आप असीमित Cashback प्राप्त कर सकते है।
  • पार्टनर रेस्टोरेंट्स में 20% तक का छूट (Discount) मिलता है। 
  • फ्यूल पर कोई सरचार्ज नहीं लगता 
  • हर कैलेंडर वर्ष में 4 निःशुल्क लाउंज प्रवेश

ज्वाइनिंग शुल्क: ₹499 (कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर ₹10,000 से अधिक खर्च करने पर ज्वाइनिंग शुल्क माफ कर दिया जाएगा)
वार्षिक शुल्क दूसरे वर्ष से: ₹499 (₹2 लाख से अधिक वार्षिक खर्च करने पर वार्षिक शुल्क माफ)

2. HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card)

क्रेडिट कार्ड का नामएचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
जोइनिंग शुल्क₹1000 
वार्षिक शुल्क₹1000 
के लिए उपयुक्तकैशबैक 
स्विगी फ्लिपकार्ट अमेज़न जैसे अन्य पर5% कैशबैक
कार्ड की विशेषता कैशबैक
  • क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण (Renewal) तारीख से पहले एक वर्ष में ₹1 लाख या इससे अधिक खर्च करने पर रिन्यूअल शुल्क माफ
  • Amazon, Myntra, Flipkart, BookMyShow, Swiggy, Cult.fit, Zomato, Sony LIV, Uber और Tata CLiQ पर शॉपिंग करके 5% तक का कैशबैक प्राप्त करें
  • EMIs और Wallet लेनदेन सहित अन्य सभी खर्चों पर 1% का कैशबैक
  • हर कैलेंडर तिमाही में ₹1 लाख और उससे अधिक के खर्च करने पर ₹1000 मूल्य के गिफ्ट वाउचर
  • Swiggy Dineout के माध्यम से पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर 20% तक की छूट
  • भारत में सभी ईंधन स्टेशनों पर 1% ईंधन सरचार्ज छूट
  • स्वागत लाभ के तहत 1000 कैश पॉइंट्स

3. Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card)

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड में से एक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड से Flipkart और Myntra पर 5% का कैशबैक मिलता है। 

आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से अपने पहले लेनदेन पर ₹500 के फ्लिपकार्ट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड के साथ, आपको Myntra पर अपने पहले ₹500 के ट्रांजेक्शन पर 15% तक कैशबैक मिलता है।

क्रेडिट कार्ड का नामफ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
जोइनिंग + वार्षिक फीस ₹500 + ₹500
के लिए उपयुक्तऑनलाइन शॉपिंग 
Flipkart और Myntra पर5% कैशबैक
Preferred Merchants4% कैशबैक
कार्ड की विशेषता 5% कैशबैक (फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर)
  • Swiggy, Uber, Tata Sky, PVR, Cult.fit, Cleartrip इत्यादि पर असीमित 4% प्रतिशत तक का कैशबैक
  • अन्य सभी कैटेगरी पर असीमित 1.5% प्रतिशत तक का कैशबैक 
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1100 रुपये का ज्वाइनिंग और एक्टिवेशन लाभ
  • भारत में कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंज पर जाने के लिए हर वर्ष 4 बार निःशुल्क एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
  • एक्सिस बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट में ₹ 4000 या इससे अधिक का खाना खाने पर 20% तक का Discount

4. कैशबैक SBI कार्ड (Cashback SBI Card)

कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों ऑनलाइन शॉपिंग पर अच्छा कैशबैक प्राप्त कर सकते है। कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर 5% का कैशबैक मिलता है। वहीं ऑफ़लाइन खर्च और यूटिलिटी बिल का पेमेंट करने पर 1% का कैशबैक दिया जाता है।

क्रेडिट कार्ड का नामकैशबैक SBI कार्ड
जोइनिंग फीस ₹999 
के लिए उपयुक्तसभी श्रेणियों पर कैशबैक 
बिना किसी व्यापारी प्रतिबंध के ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर 5% कैशबैक
ऑफलाइन ट्रांसक्शन 1% कैशबैक
कार्ड की विशेषता 5% कैशबैक (बिना किसी Merchant Restriction के)
  • भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर 1% ईंधन पर छूट

ज्वाइनिंग शुल्क: ₹999
वार्षिक शुल्क दूसरे वर्ष से: ₹999 (₹2 लाख से अधिक वार्षिक खर्च करने पर वार्षिक शुल्क माफ)

5. आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (IDFC First Millennia Credit Card)

क्रेडिट कार्ड का नामआईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
जोइनिंग शुल्क₹00 
वार्षिक शुल्क (Annual Fee)₹00 (लाइफटाइम फ्री)
के लिए उपयुक्तकैशबैक 
कार्ड की विशेषता No Annual Fee (लाइफटाइम फ्री)
  • कार्ड बनने के 90 दिनों के भीतर ₹15,000 या इससे अधिक खर्च करने पर ₹500 का Welcome वाउचर 
  • कार्ड बनने के 30 दिनों के भीतर की गई पहली EMI के transaction मूल्य पर 5% प्रतिशत तक का कैशबैक (₹1000 तक)
  • हर महीने ₹20,000 से अधिक के इंक्रीमेंटल खर्च और आपके बर्थडे पर किए गए खर्च पर 10X गुना रिवॉर्ड पॉइंट
  • हर महीने ₹20,000 तक खर्च करने पर Online और Offline खरीदारी करने पर क्रमशः 6X गुना और 3X गुना रिवॉर्ड पॉइंट
  • अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट जो कभी Expire नहीं होती 
  • 48 दिनों के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ATM से ब्याज मुक्त नकद निकासी

6. एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (SBI Elite Credit Card) 

क्रेडिट कार्ड का नामएसबीआई कार्ड एलीट (SBI Card Elite)
वार्षिक फीस (One Time)₹4999 + टैक्स 
रिन्यूअल शुल्क (प्रति वर्ष)₹4999 + टैक्स
वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर ₹5,000 के मूल्य तक
के लिए उपयुक्तसभी प्रकार के लेनदेन 
कार्ड की विशेषता ₹5,000 का स्वागत e- Gift वाउचर
  • यात्रा, बाटा, शोप्पेर्स स्टॉप आदि से ₹5,000 तक के कीमत का वेलकम e-Gift वाउचर
  • एसबीआई इलीट क्रेडिट कार्ड के जरिये डिपार्टमेंटल स्टोर, खानपान और रिटेल से शॉपिंग करने पर 5X गुना रिवार्ड पॉइंट
  • ईंधन के अलावा अन्य सभी खर्चों पर प्रति ₹100 पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट कमाए 

7. अमेज़ॉन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card)

Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी पर भारी छूट के साथ कैशबैक मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस कार्ड पर सभी लाभ निःशुल्क मिलते है और कार्ड रिन्यूअल कराने पर कोई फीस भी नहीं लगता है।

क्रेडिट कार्ड का नामअमेज़ॉन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड
वार्षिक शुल्क₹00 
के लिए उपयुक्तऑनलाइन खरीदारी और कैशबैक 
कार्ड की विशेषता 5% कैशबैक (अमेज़ॉन शॉपिंग पर)
  • Amazon पे ICICI क्रेडिट कार्ड पर अन्य सभी खरीद पर 1% का कैशबैक
  • प्राइम यूज़र्स के लिए Amazon से शॉपिंग करने पर 5% तक का कैशबैक 
  • गैर-प्राइम यूज़र्स के लिए सभी खरीदारी पर 3% तक का कैशबैक
  • Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ रिचार्ज, बिल भुगतान आदि पर 2% रिवॉर्ड पॉइंट
  • रिचार्ज, बिल भुगतान आदि पर मिलने वाला रिवार्ड पॉइंट ऑटोमैटिक Amazon Pay balance में चेंज होकर अमेज़ॉन अकाउंट में जमा हो जाता है। 1 रिवॉर्ड पॉइंट ₹1 के बराबर होता है। 
  • 3 या 6 महीने तक ₹3,000 से अधिक की खरीदारी पर No Cost EMI पाएं
  • Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर 1% ईंधन सरचार्ज माफ़ 

यह भी पढ़े: जाने क्रेडिट क्या है?

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment