ICICI बैंक भारत के कई अग्रीण बैंकों में से एक है। ICICI बैंक अपने खाताधारकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

ICICI बैंक अपने कस्टमर्स को फण्ड ट्रांसफर करने की सुविधा और अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कई विकल्प देता है। ताकि ग्राहक घर बैठे अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सके।

ICICI बैंक का कस्टमर कई तरीको से जैसे: टोल-फ्री नंबर, मोबाइल बैंकिंग, SMS, नेट बैंकिंग, ATM के माध्यम से बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

ICICI बैंक का खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से IBAL <space> देकर बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी 6 अंक लिखकर 9215676766 पर SMS भेजकर बैलेंस चेक कर सकता है।

ICICI बैंक के Net Banking में लॉगिन करने से ICICI बैंक का डैशबोर्ड ओपन होता है जिसके बाद ICICI बैंक का कोई भी खाताधारक आसानी से अपना बैंक बैलेंस देख सकता है।

कोई भी कस्टमर ICICI मोबाइल बैंकिंग, iMobile Pay by ICICI Bank App, iBizz ICICI कॉर्पोरेट बैंकिंग जैसे एप्प के जरिए भी अपना बैलेंस चेक कर सकता है। 

ICICI बैंक खाताधारक अपने नज़दीकी ICICI बैंक के ATM या किसी अन्य बैंक के ATM पर जाकर अपने ICICI बैंक के ATM कार्ड से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकता है।

ICICI बैंक के द्वारा दिए गए बैलेंस इंक्वायरी नंबर– 9592012612 पर कोई भी खाताधारक अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस चेक कर सकता है।

Arrow