क्या आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है? क्या आप कही भी रहकर ICICI Bank Balance Check Kaise Karen के बारे में जानना चाहते है। तो आप सही जगह पर है यहाँ पर हम आपको बताएंगे icici bank ka balance Kaise check Karen, आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर, icici balance check sms, icici bank account status check online और icici bank balance check number mini statement से अपने बैंक में पड़े बैलेंस को कैसे चेक करे।
कभी एक ऐसा भी समय था जब लोगो को अपने बैंक खाते में पड़े बैलेंस को जानने के लिए या बैंक से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए बैंक में जाना पड़ता था।
समय के साथ बैंको ने अपने Customer को और बेहतर सुविधा देने के लिए बैंकिंग प्रणाली में समय-समय पर बदलाव किया। लेकिन सबसे बड़ा बदलाव फ़ास्ट इंटरनेट और स्मार्ट फ़ोन आने के बाद देखने को मिला।
ज्यादातर लोगो के हाथ में स्मार्ट फ़ोन और फ़ास्ट इंटरनेट के प्रयोग ने बैंक के कार्यों को और आसान बना दिया। बैंको ने भी अपने आपको अपग्रेड किया और अपने ग्राहकों को बैंकिंग की फ़ास्ट और सरल सुविधा देना शुरू कर दिया। बैंक के द्वारा कस्टमर के मोबाइल नंबर पर बैंक SMS,ऑनलाइन बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं मिलने लगी।
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह बैंक में जाकर अपना कार्य करवा सके। ICICI बैंक ने अपने कस्टमर के हितों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह की बैंकिंग सुविधा शुरू की है।
जिससे कस्टमर अपने सभी बैंकिंग कार्य को घर पर बैठकर या कहीं और रहकर अपने मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम अपने बैंक के अकाउंट का बैलेंस या डिटेल देख सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे – How to Check ICICI Bank Balance
ICICI Bank Balance Check Kaise Karen – यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के पुराने कस्टमर हैं और आपका अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है लेकिन आप आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा दिए जा रहे ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे है तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा। मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी ICICI bank के ब्रांच में जाना होगा।
यदि आपका मोबाइल नंबर ICICI bank में रजिस्टर नहीं है तो ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले केवाईसी (KYC) फॉर्म भरना होगा। केवाईसी फॉर्म भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर को आपके आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट के साथ जोड़ दिया जाएगा।
इसके बाद आप आसानी से नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से कहीं भी रह कर अपने बैंक की सारी डिटेल्स और बैंक बैलेंस को चेक कर पाएंगे।
ICICI Bank Balance की Inquiry के लिए Toll-Free Number
ICICI Bank Services | Enquiry For ICICI Bank Balance |
ICICI Bank Toll-Free Number | 1860 120 7777 |
ICICI Bank SMS service | Type “IBAL” send to 9215676766 |
ICICI Bank Missed Call Service | 09594612612 |
SMS Registration for Missed Call (ICICI Bank) | टाइप करें “REGISTER “Customer ID” “खाता संख्या का अंतिम 6 अंक” send to 9215676766 |
ऊपर दिए गए आईसीआईसीआई बैंक के टोल फ्री सर्विस के माध्यम से टोल फ्री नंबर, s.m.s. सर्विस, मिस्ड कॉल सर्विस और s.m.s. रजिस्ट्रेशन फॉर मिस कॉल से आप अपने आईसीआईसीआई बैंक के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Missed Call से ICICI Bank Balance Check करें
यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के खाता धारक हैं तो आईसीआईसीआई बैंक ने एक मोबाइल नंबर 095946 12612 अपने खाताधारको के लिए जारी किया है। इस मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करके खाताधारक अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए खाताधारक का मोबाइल नंबर ICICI Bank के खाते के साथ लिंक होना चाहिए। जब आप बैंक के द्वारा जारी किये गए इस नंबर पर मिस कॉल करेंगें दो से तीन बार रिंग बजने के बाद आपका कॉल डिसकनेक्ट हो जाएगा।
कुछ देर के बाद बैंक के तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाते की डिटेल s.m.s. के द्वारा भेज दी जाएगी। इसमें आपके Bank Balance का ब्यौरा दिया होगा।
SMS करके ICICI Bank ka Balance Check करें
ICICI bank balance check number – अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारक है तो ICICI Bank अपने खाताधारक को अपना account balance जांचने के लिए मोबाइल से SMS भेजकर बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। ग्राहक अपने Register मोबाइल नंबर से SMS भेजकर अपने खाते में पड़े बैलेंस को देख सकते है।
Also Read: भारत का सबसे बड़ा Commercial Bank कौन सा है?
ग्राहक को सबसे पहले इस नंबर: 9215676766 पर SMS भेजना होगा। अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से SMS भेजने के लिए “IBAL” <space> देकर अपने खाता नंबर के अंतिम 6 अंक (Digit) को लिखकर “9215676766” नंबर पर SMS कर देना है। उदाहरण के लिए : “IBAL” 654321
Toll-Free Number से कॉल करके ICICI Ka Balance Kaise Check Karen
आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर को अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा दे रहा है यदि किसी ग्राहक को अपने खाते का बैलेंस चेक करना है तो वह आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने बैंक का डिटेल जान सकता है।
ICICI Bank Toll-Free Number: 1860 120 7777
बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राहक को टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। कॉल के दौरान आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से दिए जा रहे सभी Instruction को चरण-दर-चरण फॉलो करना होगा।
ATM Card और Passbook से ICICI Bank Mein Balance Kaise Check Karen
ICICI Bank Balance Check Debit Card (ATM Card) – एटीएम कार्ड से अपने आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम में जाना होगा।
बैलेंस चेक करने के लिए एटीएम कार्ड को मशीन में लगाना होगा उसके बाद 4 अंकों का पिन कोड डालकर Balance Enquiry के ऑप्शनको को चुने।
उसके बाद आप एटीएम मशीन की स्क्रीन पर बैलेंस देख सकते है और आप बैलेंस की प्रिंट भी निकाल सकते है। पासबुक से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना काफी आसान है।
इसके लिए आपको अपने नजदीकी आईसीआईसी बैंक शाखा में जाना होगा, आप अपना पासबुक प्रिंट करा कर अपने अकाउंट का बैलेंस आसानी से देख सकते है।
USSD कोड से आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस चेक करें
आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को यूएसएसडी कोड की सुविधा दे रहा है। Unstructured Supplementary Service Data (USSD) कोड से ICICI Bank के ग्राहक अपने account का बैलेंस चेक सकते है।
खाताधारक को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से *99*44# डायल करना होगा। उसके बाद आपको check या Balance Enquiry के लिए दो विकल्प दिखाएं देगा इसमें से किसी पर भी क्लिक करके अपना अकाउंट बैलेंस चेक सकते है।
Net Banking से ICICI Bank Account Balance check करे
ICICI Bank अपने खाताधारकों को नेट बैंकिंग की भी सुविधा देता है। आप चाहे जंहा भी हो इंटरनेट बैंकिंग को Log In करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
ICICI Net Banking में लॉगिन करने के लिए आप किसी भी ब्राउज़र में Login to Internet Banking टाइप करके सर्च कर सकते है।
नेट बैंकिंग को Login करने के लिए Username और Password डालना होता है। उसके बाद आपके ICICI Bank का Dashboard ओपन हो जाएगा।
डैशबोर्ड खुलने के बाद आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस देख सकते है। Net Banking आपको लेनदेन करने की भी सुविधा देता है।
ICICI Mobile Banking App से Account Balance Check करें
ICICI Bank Balance Check App – आईसीआईसीआई मोबाइल बैंकिंग से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको iMobile Pay by ICICI Bank App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
उसके बाद app में अपना User Name और Password डालकर लॉगिन कर लेना है यहाँ पर Balance Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट का बैलेंस देख सकते है।
UPI Mobile App से ICICI Bank Balance Check Kaise Kare
अगर आप एंड्राइड फोन यूज करते हैं तो आप यूपीआई मोबाइल ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करके आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।
प्ले स्टोर पर अलग-अलग कंपनियों के UPI Mobile App उपलब्ध है आप किसी भी UPI Mobile App को ICICI Bank Balance Check चेक करने के लिए Install कर सकते है।
Google Pay से ICICI Bank Account Balance चेक करें
Google Pay से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करना काफी आसान है। बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले Google Pay ऐप्प को open करना होगा।
नीचे View account balance का ऑप्शन दिखाई देगा इस Option पर क्लिक करें। 6 अंको का कोड डाले उसके बाद आपके स्क्रीन पर बैंक का बैलेंस दिखाई देगा।
Phone Pe से ICICI Bank Account Balance चेक करें
PhonePe से ICICI बैंक बैलेंस चेक करने के लिए फोन पे ऐप्प को ओपन कर ले फोन पे डैशबोर्ड में Bank balance का ऑप्शन दिखाई देगा।
अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए Bank balance के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ पर 4-6 अंको का पिन कोड डालें उसके बाद आपके स्क्रीन पर बैंक का बैलेंस दिखाई देगा।
Paytm से ICICI Bank Account Balance चेक करें
Paytm से ICICI बैंक बैलेंस चेक करने के लिए paytm ऐप्प को ओपन कर ले paytm के डैशबोर्ड में Balance history का ऑप्शन दिखाई देगा।
अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए Balance history के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ पर 4-6 अंको का पिन कोड डालें उसके बाद आपके स्क्रीन पर बैंक का बैलेंस दिखाई देगा।
Also Read: Bitcoin kya hai in Hindi-हिंदी
Bhim APP से ICICI Bank Account Balance चेक करें
Bhim App से ICICI बैंक बैलेंस चेक करने के लिए भीम ऐप्प को ओपन कर ले Bhim App के डैशबोर्ड में Check Balance का ऑप्शन दिखाई देगा।
अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए Check Balance के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ पर 4-6 अंको का पिन कोड डालें उसके बाद आपके स्क्रीन पर बैंक का बैलेंस दिखाई देगा।