भारत का सबसे बड़ा Commercial Bank कौन सा है? | Bharat ka Sabse Bada Bank

Bharat Ka Sabse Bada Commercial Bank: भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है? यह सवाल हर उस स्टूडेंट के लिए हो सकता है जो बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने के लिए तैयारी कर रहे है या फिर जो स्टूडेंट्स बैंकिंग से संबधित विषय में  ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे है।

ये सवाल उस व्यक्ति के लिए भी जरूरी है जो Bharat Ka Sabse Bada Commercial Bank Kaun Sa Hai का जवाब जानने के लिए उत्सुक है। बहुत से लोग अलग-अलग बैंक में अपना खाता खुलवाते है व लोन भी लेते है। लेकिन उनको ये नहीं पता होता है कि भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक कौन है।

इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले है कि India Biggest Commercial Bank कौन सा है। लेकिन इससे पहले हम ये जानते है की कमर्शियल बैंक क्या है?

Commercial Bank या वाणिज्य बैंक क्या है?

कमर्शियल बैंक एक सरकारी संस्था है जो सरकार के अंडर में रह कर कार्य करती है। Commercial Bank को पब्लिक सेक्टर बैंक कहा जाता है ये बैंक लोगो के उन सभी जरूरतों के लिए कार्य करते है जैसे Saving Account, Home Loan, Business Loan, Fixed Deposit आदि।

कमर्शियल बैंक एक बैंकिंग वित्तीय संस्था (banking financial institution) है। कमर्शियल बैंक का इस्तेमाल आम लोगों के साथ छोटे मध्यम व्यापारी भी अपने बिजनेस के लेनदेन के लिए करते है।

किसी भी देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को आगे ले जाने के लिए कमर्शियल बैंकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। ठीक उसी प्रकार लोग भी अपने कमर्शियल बैंक के सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करके देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करते है।

भारत का सबसे बड़ा Commercial Bank

Which is the largest commercial bank in India के बारे में बात करे तो आज के मौजूदा समय में State Bank of India (SBI) भारत का सबसे बड़ा Commercial Bank है। इसकी लगभग 24000 से भी ज्यादा शाखाऐ पूरे भारत में फैली हुई है।

यह भारत का सबसे पुराना और सबसे विश्वसनीय वित्तीय संस्था है। भारतीय स्टेट बैंक सबसे पुराना और विश्वसनीय वित्तीय संस्था होने के कारण इसमें खाताधारकों की संख्या लगभग 45 करोड़ है।

Bharat ka Sabse Bada Bank स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को 1 जुलाई 1955 में स्थापित किया गया था। वर्तमान में भारत के हर तीसरे व्यक्ति का अकाउंट State Bank of India (SBI) में है। खाताधारकों की संख्या अधिक होने के कारण SBI के पास लगभग $528 बिलियन की संपत्ति (Asset ) है।

संपत्ति के मामले में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पूरी दुनिया में 54th रैंक पर है। SBI में Saving account के इंडिविजुअल यूजर सबसे ज्यादा है और पूरी दुनिया में यह सेविंग अकाउंट के मामले में पहली रैंक पर है। 

State Bank of India (SBI) में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 2.5 लाख से अधिक है। Biggest Bank in India एसबीआई की पूरे भारत में ATM मशीनो की कुल संख्या लगभग 59291 है। 

भारतीय स्टेट बैंक की सेवाएं विदेशो में भी कार्यरत है। भारत के बाहर विदेशों में SBI की 233 ब्रांच्स पब्लिक की सुविधाओं के लिए अपनी सेवाएं दे रही है।

SBI ने अंतरराष्ट्रीय स्तर अपनी काफी अच्छी पहुंच बना ली है। और यह अन्य सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंको के सेवाओं और उत्पादों के मामले में काफी आगे है।

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जो सेवाएं पब्लिक को दी जाती है उन सेवाओं की तुलना ICICI बैंक या HDFC बैंक से नहीं कर सकते।

HDFC और ICICI बैंक ये दोनों निजी क्षेत्र के बैंक है इन बैंको का ज्यादातर फोकस Premier Banking पर होता है। भारत का सबसे बड़ा Private Sector का बैंक HDFC बैंक है।

यह भी पढ़ें: एचडीएफसी नेट बैंकिंग को चालू कैसे करें?

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment