SBI स्विफ्ट कोड क्या है? SBI Swift Code कैसे पता करें?

SBI Swift Code in Hindi – अगर आप एसबीआई बैंक के यूजर हैं और आपके अकाउंट में किसी भी तरह का इंटरनेशनल पेमेंट किया जाता है, तो बैंक अकाउंट में पेमेंट करने के लिए आपसे Swift Code SBI की मांग की जाती है।

स्विफ्ट कोड एक इंटरनेशनल कोड होता है जिसे इंटरनेशनल लेवल पर पैसों की लेनदेन करने और विश्व स्तर पर बैंकों की पहचान करने के लिए यूज किया जाता है।

विदेश में किसी भी बैंक में पैसा भेजने या विदेश से भारत में पैसा ट्रांसफर करने के लिए स्विफ्ट कोड की जरूरत होती है। स्विफ्ट कोड के बिना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता हैं।

बैंक से अंतरराष्ट्रीय भुगतान प्राप्त करने के लिए आपके लिए अपनी बैंक शाखा का SWIFT कोड जानना बहुत जरूरी है जैसा हमने बताया कि इसके बिना अंतरराष्ट्रीय लेन-देन संभव नहीं है।

वह ग्राहकों जिनका एसबीआई बैंक में खाता है और वे अपने अंतरराष्ट्रीय ट्रांसक्शन के लिए स्विफ्ट कोड जाना चाहते हैं, तो यह लेख निश्चित रूप से उन लोगों के लिए हेल्पफुल होने वाला है।

इस आर्टिकल के जरिये आप एसबीआई स्विफ्ट कोड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है कि SBI Bank Swift Code क्या है और एसबीआई स्विफ्ट कोड कैसे पता करें?

एसबीआई स्विफ्ट कोड क्या है? – What is SBI Swift Code in Hindi?

किसी भी व्यक्ति को सिर्फ कोड की जरूरत तभी होती है जब वह इंटरनेशनल देशों से पैसे अपने खाते में रिसीव करना चाहता है या फिर किसी इंटरनेशनल बैंक अकाउंट के खाते में पैसे भेजना चाहता है। ऐसी स्थिति में स्विफ्ट कोड की जरूरत होती है। 

इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने के लिए प्रत्येक बैंक का स्विफ्ट कोड होता है, उसी तरह एसबीआई बैंक का भी स्विफ्ट कोड है जिसके माध्यम से एसबीआई ग्राहक अपने अंतरराष्ट्रीय भुगतान को अपने अकाउंट में रिसीव कर सकते है।

किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड 8-11 लेटर का अल्फा-न्यूमेरिक कोड होता है, जोकि Bank Code, Location Code, Country Code और Branch Code की जानकारी देता है। SBI Bank Swift Code भी एक Alphanumeric Code है।

जैसा की आपको पता है, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है जिसकी शाखाएं पूरे भारत में फैली हुई हैं। एसबीआई के प्रत्येक ब्रांच का स्विफ्ट कोड अलग-अलग होता है, आपको उस ब्रांच का SWIFT कोड यूज करना होता है, जिससे आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की जिस ब्रांच से ट्रांजैक्शन प्राप्त करना चाहते हैं।

एसबीआई बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें?

एसबीआई बैंक से इंटरनेशनल पेमेंट रिसीव करने के लिए स्विफ्ट कोड की जरूरत पड़ती है। स्विफ्ट कोड जानने के लिए आप अपने संबंधित एसबीआई बैंक ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं कि उस ब्रांच का स्विफ्ट कोड क्या है।

इसके अलावा इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट भी उपलब्ध है जिसके द्वारा आप एसबीआई बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते हैं। 

आप SBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Swift Code SBI Bank का चेक कर सकते है या फिर bank swift code sbi चेक करने के लिए यहाँ Click करें। 

यह भी पढ़ें: Swift कोड क्या है?

SBI Bank SWIFT Code वाले राज्यों की सूची

आप एसबीआई स्विफ्ट कोड को स्टेट वाइज भी चेक कर सकते है। आप अपने स्टेट के हिसाब से एसबीआई स्विफ्ट कोड को आसानी से चेक कर सकते हैं। 

SBI SWIFT Code ANDAMAN & NICOBARSBI SWIFT Code ANDHRA PRADESH
SBI SWIFT Code ASSAMSBI SWIFT Code BIHAR
SBI SWIFT Code CHANDIGARHSBI SWIFT Code CHHATTISGARH
SBI SWIFT Code DAMAN & DIUSBI SWIFT Code DELHI
SBI SWIFT Code GOASBI SWIFT Code GUJARAT
SBI SWIFT Code HARYANASBI SWIFT Code HIMACHAL PRADESH
SBI SWIFT Code JAMMU & KASHMIRSBI SWIFT Code JHARKHAND
BI SWIFT Code KARNATAKA SBI SWIFT Code KERALA
SBI SWIFT Code MADHYA PRADESHSBI SWIFT Code MAHARASHTRA
SBI SWIFT Code MANIPURSBI SWIFT Code MEGHALAYA
SBI SWIFT Code MIZORAMSBI SWIFT Code NAGALAND
SBI SWIFT Code ODISHASBI SWIFT Code PONDICHERRY
SBI SWIFT Code PUNJABSBI SWIFT Code RAJASTHAN
SBI SWIFT Code SIKKIM SBI SWIFT Code TAMIL NADU
SBI SWIFT Code TELANGANASBI SWIFT Code TRIPURA
SBI SWIFT Code UTTAR PRADESHSBI SWIFT Code UTTARAKHAND
SBI SWIFT Code WEST BENGAL… 

एसबीआई स्विफ्ट कोड की लिस्ट

sbi swift code

एसबीआई स्विफ्ट कोड की पूरी लिस्ट यहाँ देखें >>> Check Complete List Of SBI SWIFT Codes

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment