SBI Home Loan in Hindi: एसबीआई होम लोन भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाने वाला एक फाइनेंसियल प्रोडक्ट है। SBI बैंक अपने ग्राहकों की होम लोन संबंधी विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लोन ऑप्शन और सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
अगर आपके पास घर बनाने या पुराने घर की मरम्मत कराने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है, तो आप SBI Bank Home loan 2024 के साथ जुड़ सकते है। भारतीय स्टेट बैंक होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको होम लोन के विषय में पूरी जानकारी होनी बहुत जरुरी है।
इस आर्टिकल के जरिए आप एसबीआई बैंक होम लोन क्या है? एसबीआई बैंक होम लोन ब्याज दर कितना है? SBI Home Loan Kaise Le Sakte Hain और होम लोन के लिए कैसे आवेदन करें? SBI home loan details in Hindi 2024 जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
एसबीआई बैंक होम लोन क्या है? – SBI Home Loan Kya Hai In Hindi
SBI होम लोन भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उधारकर्ताओं को प्रदान की जाने वाली एक लोन योजना है। एसबीआई भारत के Public sector के बड़े बैंको में से एक है। जो अपने यूजर को कई तरह के लोन फैसिलिटीज उपलब्ध कराता है।
एसबीआई बैंक होम लोन, भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा दी जाने वाले कई लोन ऑप्शन में से एक है। SBI होम लोन उन लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिन्हें घर निर्माण या नया घर खरीदने के लिए पर्याप्त धन न होने के कारण वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ता है। यह अपने कस्टमर्स को उनके सपनों का घर बनाने में उनकी सहायता करता है।
SBI बैंक अपने ग्राहकों को 30 साल तक की अवधि के लिए होम लोन प्रदान करता है। उधारकर्ता को दी जाने वाली होम लोन की राशि उधारकर्ता की पात्रता के आधार पर उसकी संपत्ति के मूल्य के 90% तक हो सकती है।
होम लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट आवेदक के सिबिल स्कोर के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। यदि आप भी SBI बैंक के खाताधारक है तो आप 8.40% प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर एसबीआई बैंक से Home Loan ले सकते है।
एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023 – SBI Home Loan Interest Rate 2024 in Hindi
वर्तमान में SBI Home Loan की ब्याज दर 8.40% प्रतिशत प्रतिवर्ष से शुरू है। इसके अलावा लोन पर लगने वाला ब्याज दर आवेदक की आय, क्रेडिट स्कोर, घर के मूल्य और लोन की समय अवधि पर निर्भर करता है।
अगर आप एसबीआई बैंक के खाताधारक हैं और आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं। Check SBI Home Loan Cibil Score in Hindi, एसबीआई होम लोम पर ब्याज दर का चुनाव कस्टमर के Cibil Score यानी क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
सिबिल स्कोर न्यूनतम 300 से लेकर अधिकतम 900 तक के बीच होता है। सिबिल स्कोर जितना अधिक होगा, Home Loan स्वीकृत की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होती है। बैंक होम लोन स्वीकृति के लिए 700-750 तक का न्यूनतम CIBIL स्कोर आवश्यक है।
SBI Home Loan Interest Rate Female in Hindi: महिलाओ के लिए होम लोन SBI, यदि कोई महिला होम लोन के लिए आवेदन करती है तो बैंक उस महिला को लोन पर लगने वाले ब्याज दर में विशेष छूट प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: ICICI बैंक होम लोन कैसे लें?
एसबीआई बैंक होम लोन के प्रकार – SBI Home Loan Types in Hindi
अगर आप एसबीआई बैंक से होम लोन लेने की योजना बना रहे है तो आप बैंक के द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार के होम लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
बैंक उधारकर्ताओं को उनकी जरूरत के अनुसार कई प्रकार के होम लोन की सुविधा उपलब्ध करता है। SBI के द्वारा दिए जा रहे होम लोन के प्रकार निम्नलिखित है।
एसबीआई बैंक होम लोन के प्रकार |
नियमित गृह ऋण (Regular Home Loan) |
एनआरआई गृह ऋण (NRI Home Loan) |
रियल्टी गृह ऋण (Realty Home Loan) |
गृह ऋण बैलेंस स्थानांतरित करना (Balance Transfer of Home Loan) |
प्री-अप्रूव्ड होम लोन (Privilege Home Loan) |
प्रिविलेज होम लोन (Pre-Approved Home Loan) |
शौर्य गृह ऋण (Shaurya Home Loan) |
फ्लेक्सीपे होम लोन (Flexipay Home Loan) |
जनजातीय प्लस (Tribal Plus) |
स्मार्ट घर टॉप-अप ऋण (Smart Home Top-Up Loan) |
घर टॉप-अप ऋण (Home Top-Up Loan) |
ब्रिज होम लोन (Bridge Home Loan) |
गैर-वेतनभोगी-विभेदक पेशकशों के लिए गृह ऋण (Home Loan to Non-Salaried-Differential Offerings) |
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) |
कॉर्पोरेट गृह ऋण (Corporate Home Loan) |
इंस्टा होम टॉप अप लोन (Insta Home Top Up Loan) |
गृह ऋण ओवरड्राफ्ट सुविधा (Home Loan Overdraft Facility) |
बयाना राशि EMD (Earnest Money Deposit) |
वाणिज्यिक रियल एस्टेट गृह ऋण CRE (Commercial Real Estate Home Loan) |
यह भी पढ़ें: लोन क्या है विस्तार से जानें
एसबीआई होम लोन के लाभ एवं विशेषताएं
एसबीआई होम लोन की विशेषताएँ निम्नलिखित हो सकती हैं:
- ब्याज दर: SBI होम लोन की ब्याज दर आमतौर पर उधारकर्ता की उच्चतम ऋण अवधि पर निर्धारित की जाती है।
- लोन की अवधि: एसबीआई अधिकतम 30 साल की लंबी अवधि तक होम लोन प्रदान करने की सुविधा देता है।
- जीरो प्रीपेमेंट पेनल्टी: एसबीआई बैंक होम लोन पर किसी भी प्रकार की पूर्व भुगतान जुर्माना यानि (Prepayment Penalty) नहीं लेता है।
- ओवरड्राफ्ट: एसबीआई होम लोन पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराता है।
- ब्याज दरों में रियायत: एसबीआई होम लोन के लिए महिला उधारकर्ताओं को ब्याज दर में छुट दी जाती है।
- टॉप-अप लोन: एसबीआई होम लोन टॉप-अप लोन के द्वारा बैंक ग्राहकों के मौजूदा होम लोन के ऊपर एक अतिरिक्त लोन उपलब्ध करवाता है।
- प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY): एसबीआई होम लोन आपके आय के आधार पर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सब्सिडी प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
- लोन की राशि: होम लोन के लिए आप एसबीआई होम लोन के तहत ₹100 करोड़ तक का लोन ले सकते है।
एसबीआई होम लोन के लिए महत्वपूर्ण शर्तें क्या है?
SBI होम लोन लेने के लिए कुछ मुख्य शर्तें है जोकि नीचे निम्नलिखित शर्तो के बारे में विस्तार से बताया गया है।
निवासी प्रकार: होम लोन के लिए आवेदन करने वाला उधारकर्ता एक भारतीय निवासी होना चाहिए।
आवेदक की आयु: एसबीआई होम लोन की आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
वैधता: होम लोन देने से पहले बैंक आपकी वैधता की जांच करता है जिसमें आपकी उम्र, नागरिकता प्रमाण, पहचान प्रमाण और अन्य संबंधित दस्तावेज़ शामिल है।
क्रेडिट स्कोर: एसबीआई बैंक उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर के आधार पर होम लोन की राशि प्रदान करता है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको कम ब्याज दर और बड़ी आपूर्ति की सुविधा प्रदान कर सकता है। आप अपना sbi home loan cibil check कर सकते है।
लोन की रिकवरी: बैंक लोन देने से पहले यह भी जाँच करता है कि उधारकर्ता लोन की रिकवरी की क्षमता रखता है या नहीं। इसके लिए बैंक आपकी व्यावसायिक आय, वेतन पर्ची, पात्रता और अन्य संपत्ति आदि की जाँच करता है।
क्रेडिट रिपोर्ट: होम लोन देने से पहले बैंक उधारकर्ता के पिछली क्रेडिट इतिहास और क्रेडिट स्कोर पर आधारित क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करता है। क्रेडिट रिपोर्ट लोन प्राप्त करने में सहायता करता है।
एसबीआई होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
यदि आप SBI Bank से एसबीआई होम लोन लेने की योजना बना रहें है तो होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास बैंक के द्वारा मांगे सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।
- SBI होम लोन आवेदन फॉर्म
- कर्मचारी पहचान पत्र
- पासपोर्ट आकार की 3 फोटो
- पहचान पत्र – (PAN कार्ड/Aadhaar कार्ड/पासपोर्ट/Voter ID कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)
- निवास प्रमाण पत्र – (आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/बिजली,पानी या गैस बिल की रसीद)
- आय प्रमाण (कर्मचारियों के लिए) – पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची/वेतन प्रमाण पत्र और पिछले 2 साल के लिए Form 16 की प्रति/पिछले 2 वित्तीय वर्षों के Income Tax Return की प्रति
- संपत्ति का दस्तावेज प्रमाण – (निर्माण अनुमति, स्वीकृत परियोजना की प्रति, अधिभोग प्रमाण पत्र, भुगतान रसीद)
- आय का प्रमाण (स्वरोजगार के लिए) – (व्यवसाय पता प्रमाण, पिछले 3 वर्षों के लिए Income Tax Returns, बैलेंस शीट और प्रॉफिट और लॉस अकाउंट, व्यवसाय लाइसेंस, TDS प्रमाणपत्र (Form 16A, यदि लागू हो) और योग्यता प्रमाणपत्र (चार्टर्ड अकाउंटेंट/डॉक्टरों और अन्य पेशेवरों के लिए)
एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
SBI होम लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत आसान है। आप Home Loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से, आप घर बैठे ही होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर होम लोन प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़ें: जानिए Gold लोन क्या है?
एसबीआई होम लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एसबीआई बैंक की Official Website पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको SBI बैंक के सभी होम लोन योजनायें मिल जाएंगी। आप अपनी आवश्यता के अनुसार किसी भी एक होम लोन योजना को चुन सकते है।
- आवेदन करने के लिए पेज को Scroll down करें और नीचे दिए गए Apply Now के बटन पर Click करें।
- Apply Now पर क्लिक करने एक बाद आपके सामने होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- लोन फॉर्म में मांगी सभी जानकारियों को ध्यान से भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- Submit बटन पर क्लिक करें, सबमिट करते ही आपका ऑनलाइन SBI होम लोन आवेदन हो जाएगा।
एसबीआई होम लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- लोन के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी SBI बैंक की शाखा में जाना होगा।
- बैंक शाखा पहुंच कर बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे और होम लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें।
- फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक पूरा भरे।
- बैंक के द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ लगा कर बैंक अधकारी के पास जमा करें।
- लोन के लिए पात्र पाए जाने पर आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाएगा।
एसबीआई होम लोन EMI कैलकुलेटर – SBI Home Loan Interest Rate Calculator
एसबीआई होम लोन कैलकुलेटर जिसका यूज़ आप ब्याज की गणना करने के लिए कर सकते है। SBI Home Loan EMI Calculator की सहायता से आप पता लगा सकते है कि आपको कितने समय के लिए कितनी ब्याज दर पर कितनी ईएमआई चुकानी होगी।
एसबीआई बैंक की Official Website पर उपलब्ध ईएमआई कैलकुलेटर के ज़रिए अपने होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट कर सकते है। होम लोन की ईएमआई लोन राशि, इंटरेस्ट रेट और लोन चुकाने की अवधि पर निर्भर करती है।