Trading in the Zone Hindi – ट्रेडिंग करने वाले लोगो के लिए बहुत अच्छी किताब है। जो लोग ट्रेडिंग करने की योजना बना रहे हैं या ट्रेडिंग करने के बारे में सोच रहे हैं उन लोगों को ट्रेडिंग शुरू करने से पहले Trading in the Zone hindi Audiobook को अवश्य पढ़नी चाहिए।
आज के डिजिटल दौर में काफी लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में रहते है। ज्यादातर लोग अपने पैसे का निवेश ऐसी जगह कर देते हैं जिसके बारे में उन्हें ठीक से जानकारी नहीं होती है। सही जानकारी न होने के कारण अपना नुकसान कर बैठते है।
समय के साथ स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट के दौर में काफी बदलाव हुआ है जिसके कारण कोई भी कही भी रहकर मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी की सहायता से कुछ भी देख और सीख सकता है। काफी लोग स्मार्टफोन से थोड़ा बहुत ट्रेडिंग सीख कर कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का प्रयास करते है।
ट्रेडिंग के बारे में कम और सही जानकारी के अभाव के कारण अधिकतर लोग इसमें अपने पैसे को गवा देते है। ट्रेडिंग इतना आसान भी नहीं है जितना कि सुनने में लगता है।
अगर ट्रेडिंग करना इतना आसान होता तो देश का हर एक नागरिक ट्रेडिंग करके लाखों करोड़ों रुपए कमा कर मौज कर रहा होता और अपनी जिंदगी के हर सुख का आनंद ले रहा होता।
ट्रेडिंग इन द जोन क्या है? – What is Trading in the Zone in Hindi
Trading in the Zone by Mark Douglas in Hindi – ट्रेडिंग इन द जोन एक Audiobooks, Stock Market, ट्रेडिंग आधारित किताब है। इस किताब को मार्क डगलस (Mark Douglas) के द्वारा लिखा गया है। यह किताब ट्रेडिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आप इस किताब से ट्रेडिंग मार्केट के गहराई को जान सकते है।
आपने हमेशा सुना होगा कि ट्रेडिंग में एक लाभदायक ट्रेडर बनने के लिए आपको Treading करते समय अपनी भावनाओं को दूर रखना चाहिए। अगर आप लालच में, डर या ज्यादा कमाने के लिए ट्रेडिंग करते हैं तो आप कभी भी एक कामयाब ट्रेडर नहीं बन सकते है।
Trading in the zone book in hindi आपके भावनाओं को रोकने में मदद करता है इस किताब की सहायता से आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपने ट्रेडिंग में क्या गलती की है। ट्रेडिंग साइकोलॉजी पर यह बहुत अच्छी किताब है, यह किताब आपको अपने मनोविज्ञान को सही मानसिकता में ढालने में काफी मदद करती है।
अगर आप ट्रेडिंग करते है और आपको ट्रेडिंग में लगातार घाटा हो रहा है तो आप इस किताब को पढ़ने के बाद अपनी ट्रेडिंग में सुधार ला सकते है। घाटे में चल रहे कई व्यापारियों ने इस किताब को पढ़ने के बाद अपने Share Market Trading के कारोबार में काफी हदतक बदलाव पाया है।
ट्रेडिंग के लिए सही रणनीति चुनें – Choose The Right Strategy For Trading
अगर आप किसी भी शेयर में ट्रेडिंग की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले इसके लिए रणनीति बना लेनी चाहिए। शेयर मार्किट में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। यह जरुरी नहीं है कि जो आपने स्ट्रेटेजी बनाई है उसमे आपको लाभ ही प्राप्त हो।
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग के लिए आप द्वारा बनाई रणनीति से आप इस बात का अनुमान नहीं लगा सकते की इसमें आपको प्रॉफिट ही होगा। जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है कि शेयर बाजार कभी स्थिर नहीं रहता, इस बात की पूरी सम्भावना है कि आपको इसमें असफलता मिल सकती है।
उदाहरण के अनुसार – अगर आप ट्रेडिंग करते है, इस ट्रेडिंग में आप 4 बार सफल होते है और 2 बार असफल हो जाते है। इस दौरान दो बार असफल होने पर अगर आप अपनी ट्रेडिंग रणनीति को बदल लेते है, तो यह जरूरी नहीं है कि आपके लिए नई ट्रेडिंग रणनीति काम करें।
साथ ही आपको ट्रेडिंग के लिए केवल उतना ही पैसा लगाना चाहिए जितना आप रिस्क उठा सके। आपकी रणनीति के अनुसार तय पैसो से ही ट्रेडिंग करें। प्रॉफिट होने पर सभी पैसे ट्रेडिंग में ना लगाए। क्योकि आपको नहीं पता होता है कि आने वाले समय में मार्किट में क्या स्थिति होगी।
ऐसे में एक साथ कई बार ट्रेडिंग में सफल हो कर अगर आप अगली ट्रेडिंग के लिए जोश में सारी पूंजी लगा देते है तो इससे आप अपने द्वारा कमाए हुई लाभ को खो सकते है।
ट्रेडिंग इन द ज़ोन बुक अध्याय सारांश – Trading in The Zone Book Chapter Summary in Hindi
ट्रेडिंग इन द ज़ोन बुक में कई अध्याय है इस बुक के लेखक मार्क डगलस ने अलग-अलग अध्याय में ट्रेडिंग के हर पहलू के बारे में विस्तार से बताया है। जिससे आप ट्रेडिंग के बारे में और अच्छे से जान पाएंगे।
अपने जोखिम को स्वीकार करें
ट्रेडिंग इन द जोन पुस्तक का पहला अध्याय Embrace Your Risk है। इस चैप्टर में मार्क डगलस ने बताया है कि कोई भी ट्रेडर जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए शेयर खरीदता है, उसे पता होना चाहिए कि इसमें जोखिम होता है और उसे इस जोखिम को स्वीकार करना चाहिए। जो ट्रेडर ट्रेडिंग में होने वाले जोखिम परिणाम को समझता है उसे यह भी पता होता है कि ट्रेडिंग करने पर उसे या तो लाभ होगा या फिर नुकसान।
इस किताब के माध्यम से लेखक ने बताया है की एक पेशेवर ट्रेडर जोखिम को समझने और उसका विश्लेषण करने के बाद ही ट्रेडिंग करता है। ट्रेडर जिसे ट्रेडिंग में कई वर्षो का अनुभव है, वह जानता है कि ट्रेडिंग करने पर परिणाम कुछ भी हो सकता है। बिना परिणाम की चिंता किए ट्रेडिंग में शामिल जोखिम को स्वीकार करता है, फिर चाहें ट्रेडिंग में लाभ हो या नुकसान उसे फर्क नहीं पड़ता है।
इसलिए जब किसी पेशेवर ट्रेडर को ट्रेडिंग में नुकसान होता है तो वह बिलकुल सामान्य तरीके से रहता है और उसे भावनात्मक रूप से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें: एचएएल शेयर की कीमत
लेकिन कोई नया व्यक्ति ट्रेड के लिए शेयर लेता है तो उसे इसके बारे में कोई विशेष समझ नहीं होती है वह सिर्फ फायदे को देखकर ट्रेडिंग करता है। जिस कारण ट्रेडिंग में घाटा उसे भावनात्मक रूप से आहात करता है। अगर किसी नए ट्रेडर को ट्रेडिंग में नुकसान होता है तो वह ज्यादा समय तक ट्रेडिंग में टिक नहीं पाता है।
कई बार ट्रेडर लंबे समय तक ट्रेड को इस उम्मीद में रखता है कि शेयर की दर भविष्य में बढ़ जाएगी जिससे वो अपना और नुकसान करवा लेता हैं। नुकसान हो जाने के डर से कई बार नए ट्रेडर अपने शेयर को बेच देता है। एक नए ट्रेडर की सबसे बड़ी गलती यह होती कि वह केवल अपने लाभ को ध्यान रख कर ट्रेडिंग करता है। जबकि शेयर बाजार में लाभ और हानि दोनों होने की सम्भावना समान रहती है।
संभाव्यता के संदर्भ में सोचें
इस अध्याय में लेखक ने बताया है कि ट्रेडिंग में प्रॉफिट और लॉस दोनों होने की सम्भावना समान रहती है। अगर ट्रेडिंग में आपको तीन बार फायदा हुआ है तो इस बात की कोई गारेंटी नहीं है कि चौथी बार भी आपको फायदा ही हो। जिस स्ट्रेटेजी से आप फायदा होने पर निवेश करते है तो नुकसान होने पर भी उसी रणनीति से ट्रेड करे क्योकि यह संभावना का खेल है।
रणनीति बदलने पर आपको फायदा नहीं हो सकता। अगर लॉस होता है तो निकट भविष्य में फायदा भी हो सकता है। क्योकि मार्किट कभी एक जैसा नहीं रहता मार्किट में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। इसलिए ट्रेडिंग में आने के लिए संभाव्यता के संदर्भ में सोचकर ही ट्रेडिंग करनी चाहिए।
Trading In The Zone Book Price Buy Online Amazon
अगर आप एक शुरुआती ट्रेडर हैं और फ्यूचर में एक सफल ट्रेडर बनना चाहते हैं तो आपको ट्रेडिंग के बारे में बहुत गहरी जानकारी होनी चाहिए। आप “ट्रेडिंग इन द जॉन बुक” को विस्तार से पढ़कर ट्रेडिंग के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Trading In The Zone Book In Hindi Buy Online कर सकते है। Trading in the Zone in hindi Amazon की वेबसाइट पर उपलब्ध है। Trading in the Zone Book Price देखने के लिए amazon.in पर जाएं।