UPSC National Defense Academy and Naval Academy NDA NA द्वितीय (II) 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
UPSC NDA NA (II) परीक्षा 2023 के तहत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 395 पदों के लिए Notification जारी किया है।
इच्छुक उम्मीदवार UPSC NDA NA Second II भर्ती के लिए 17/05/2023 से 06/06/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPSC NDA NA II भर्ती कार्यक्रम के तहत सेना के लिए 208 रिक्तियां, नेवी के लिए 42 रिक्तियां, एयरफोर्स के लिए 120 और नौसेना अकादमी के लिए 25 रिक्तियां जारी की गई हैं।
General, OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवार लिए आवेदन शुल्क रु.100 है, SC /ST केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 0/- है।
उम्मीदवार UPSC NDA NA (II) आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और ई चालान के माध्यम से कर सकते है।
NDA के द्वारा 70 से अधिक शहरों में परीक्षा आयोजित की जाती है। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरते समय अपने सुविधानुसार परीक्षा शहर का चयन सकते है।
UPSC National Defense Academy and Naval Academy NDA NA (II) 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर 2023 को किया जाएगा।