पीएम मोदी ने आज, 16 अक्टूबर को 75  Digital Banking Units का उद्घाटन किया, इसमें 2 जम्मू-कश्मीर Banks को शामिल किया गया हैं।

रविवार, 16 अक्टूबर 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर बैंक की दो Digital Banking Units राष्ट्र को समर्पित किया 

जम्मू और कश्मीर बैंक के दो Bank के साथ देश भर के अलग-अलग बैंकों की 75 Digital Banking Units (DBUs) का उद्घाटन किया।

जम्मू और कश्मीर बैंक के दो DBUs में से एक बैंक शाखा श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित एसएसआई बैंक शाखा है और वही दूसरा जम्मू में चन्नी रामा शाखा है।

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के अलग -अलग कई जिलों में 75 डीबीयू स्थापित करने की घोषणा की थी।

DBU की स्थापना यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है ताकि डिजिटल बैंकिंग का लाभ देश के हर कोने तक पहुंच सके। 

सार्वजनिक क्षेत्र (public sector) के 11 बैंक और निजी क्षेत्र के 12 बैंक के अलावा  एक लघु वित्त बैंक (small finance bank) इस प्रयास में भाग ले रहे हैं।

DBU देश के सभी लोगों को अलग-अलग प्रकार की डिजिटल बैंकिंग (digital banking) की आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा जैसे: बचत खाता खोलना, खाता शेष राशि की जांच  करना, पासबुक को प्रिंट करना

इसके अलावा, पैसे भेजना, सावधि जमा निवेश, ऋण आवेदन, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए आवेदन, और बिल और टैक्स का भुगतान।

Arrow