HDFC बैंक अपने ग्राहकों को व्यापक 3 इन 1 खाता की सुविधा देता है। इस 3 इन 1 खाता में एक बचत खता,एक ट्रेडिंग खाता,और एक डीमैट खाता शामिल है।
HDFC Bank Demat Account Charges
अन्य डीमैट खातों के समान ही HDFC बैंक डीमैट खाता होता है, जो इन्वेस्टर्स को अपने शेयर और सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में रखने की अनुमति देता है।
भारत के शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए एक डीमैट अकाउंट होना बहुत जरुरी है। HDFC बैंक डीमैट अकाउंट से आप आसानी से शेयर, स्टॉक और कई प्रोडक्ट को बेच और खरीद सकते है।
HDFC बैंक अन्य ब्रोकर की तरह ही डीमैट अकाउंट के प्रत्येक Segment का चार्ज लेता है। इसमें डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्ज, वार्षिक रखरखाव शुल्क लेनदेन शुल्क आदि शामिल है।
HDFC बैंक अन्य ब्रोकर की तरह ही डीमैट अकाउंट के प्रत्येक Segment का चार्ज लेता है। इसमें डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्ज, वार्षिक रखरखाव शुल्क लेनदेन शुल्क आदि शामिल है।
नियमित डीमैट खाते के लिए HDFC Bank इक्विटी, म्यूचुअल फंड पर डेबिट से लेनदेन पर लेनदेन के मूल्य का 0.04% या Minimum 20 रुपये चार्ज करता है।
बेसिक सर्विसेज डीमैट अकाउंट (BSDA) के लिए HDFC Bank इक्विटी, म्यूचुअल फंड पर डेबिट से लेनदेन पर लेनदेन के मूल्य का 0.06% या Minimum 40 रुपये चार्ज करता है।
HDFC अपने ग्राहकों से डीमैट खाता (AMC) यानि वार्षिक रख-रखाव शुल्क के लिए 750 रुपये +GST का चार्ज लगता है।