RBI UPI Transaction New Limit: आरबीआई ने की UPI ट्रांजेक्शन की नई लिमिट की घोषणा, हॉस्पिटल और शिक्षा संस्थानों में इतनी राशि पेमेंट कर सकेंगे।
UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस को NPCI के द्वारा 2016 में बनाया गया था। यह भारत की काफी लोकप्रिय और त्वरित भुगतान प्रणाली है। UPI को आरबीआई के द्वारा रेगुलेट किया जाता है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस अंतर-बैंक पीयर-टू-पीयर और P2M यानि (व्यक्ति-से-व्यापारी) लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है।
हाल ही में यूपीआई को लेकर RBI ने नई पॉलिसी जारी की है। अगर आप भी UPI का प्रयोग करते है तो यह पॉलिसी आपके ट्रांजेक्शन को प्रभावित कर सकती है।
जैसा कि आप जानते हैं अधिकतम UPI के जरिए प्रति दिन ट्रांजेक्शन सीमा 1 लाख रुपये है। नियमो के अनुसार कोई भी व्यक्ति UPI के माध्यम से 1 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकता है।
लेकिन नए नियमों के मुताबिक कई संस्थान ऐसे हैं जहां पर भुगतान करने की सीमा बढ़ा दी गई है। इस आर्टिकल में हम आपको UPI के जरिये किये जाने वाले नई ट्रांजैक्शन लिमिट के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आप RBI की UPI ट्रांजैक्शन लिमिट के बारे में जान सकें और आसानी से UPI के जरिए बड़ी रकम का भुगतान कर सकें।
यह भी पढ़ें: UPI पेमेंट पर ₹7500 तक कैशबैक ऑफर
RBI UPI Transaction New Limit Per Day
यूपीआई लेनदेन की नई सीमा की घोषणा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास के द्वारा की गई। नई नीति के मुताबिक, अब अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में यूपीआई लेनदेन की सीमा बढ़ा दी गई है।
शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों में प्रति लेनदेन की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। आरबीआई की इस नई गाइडलाइन के बाद अब इन संस्थानों में 5 लाख रुपये तक का भुगतान यूपीआई के माध्यम से आसानी से किया जा सकेगा।
कई बार पेमेंट लिमिट कम होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। लेकिन RBI की इस नई गाइडलाइन के बाद अब इन संस्थानों में ज्यादा भुगतान आसानी से किया जा सकेगा। इसके अलावा अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में UPI पेमेंट के इस्तेमाल को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 6 Financial Gift Ideas