Radiowalla Network IPO, GMP, Price, Allotment Status 2024 जानें पूरी डिटेल

Radiowalla Network IPO: रेडियोवाला नेटवर्क 27 मार्च, 2024 को अपना आईपीओ लॉन्च करने के खुल गया है। कंपनी ने 1,875,200 इक्विटी शेयरों का अपना पहला बुक बिल्डिंग रूट आईपीओ इश्यू करने जा रही है। 

रेडियोवाला नेटवर्क आईपीओ आवंटन के बाद भारतीय शेयर मार्केट में एनएसई एसएमई पर बुधवार, 5 अप्रैल, 2024 को सूचीबद्ध होगी। आपको बता दें कि कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मार्च 2024 को खुलेगा जोकि 2 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेगा। 

रेडियोवाला नेटवर्क लिमिटेड एक कस्टमाइज्ड इन-स्टोर रेडियो सेवा, ऑडियो सर्विस और डिजिटल साइनेज समाधान प्रोवाइडर है। यह कंपनी साल 2011 में शुरू की गई। वर्तमान समय में यह भारत, मध्य पूर्व, अफ्रीका, अमेरिका और मैक्सिको में 26,000 से अधिक स्थानों और 500 से ज्यादा ब्रांडों के साथ काम करते हैं। 

Radiowalla Network IPO का विवरण 

IPO Name Radiowalla Network
IPO Opening27-03-2024
IPO Close Date02-04-2024
Lot Size1600 Share
Price Band₹72 to ₹76 per share
Face Value₹10 per share
Basis of AllotmentWednesday, 03 April 2024
Refund & CreditThursday, 04 April 2024
Listing DateFriday,  05 April 2024
Issue Size1,875,200 shares

Bharti Hexacom IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस, अंतिम तिथि जानें। 

Radiowalla Network IPO Lot Size

इन्वेस्टर कम से कम 1600 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। जोकि नीचे टेबल में निम्नलिखित प्रकार से दर्शाया गया है 

श्रेणी लॉट्स शेयर्सराशि
खुदरा (न्यूनतम)11600₹121,600
खुदरा (अधिकतम) 11600₹121,600
एचएनआई (न्यूनतम)23200₹243,200

Radiowalla Network IPO

रेडियोवाला नेटवर्क कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करने और कंपनी के विकास के लिए धन जुटाने के लिएआईपीओ सब्सक्रिप्शन लाने जा रही है। 

कंपनी ने धन जुटने के लिए ₹14.25 करोड़ से अधिक का लक्ष्य तय किया है जिसके लिए कंपनी 1875200 इक्विटी शेयरों जारी किया है। कंपनी ने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए प्राइस बैंड ₹72 से ₹76 रुपए प्रति शेयर रखा है। 

रेडियोवाला नेटवर्क कंपनी आईपीओ का फेस वैल्यू ₹10 प्रति इक्विटी शेयर है। इसके अलावा आईपीओ लॉट साइज 1600 शेयर है आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशक न्यूनतम 1600 इक्विटी शेयरों और इसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। 

SRM Contractors Limited IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस, अंतिम तिथि जानें डिटेल।

रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹121,600 है। इसके अलावा HNI के लिए न्यूनतम निवेश राशि 2 लॉट (3200 शेयर) है, जिसका मूल्य ₹243,200 है। रेडियोवाला नेटवर्क आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप देने की संभावित तिथि 5 अप्रैल 2024 तय की गई है।

Radiowalla Network कंपनी के बारे में

रेडियोवाला नेटवर्क लिमिटेड कंपनी साल 2011 में शुरू की गई। यह एक कस्टमाइज्ड इन-स्टोर रेडियो सेवाएँ, कॉर्पोरेट रेडियो, ऑडियो सर्विस और डिजिटल साइनेज समाधान जैसे सर्विस और ग्राहकों के लिए पॉइंट ऑफ़ परचेज़ विज्ञापन प्रोवाइडर है। 

यह बैकग्राउंड म्यूजिक सर्विस प्रदान करता है, इसके अलावा कंपनी लगातार अपडेट किए गए म्यूजिक की AI-संचालित प्लेलिस्ट भी प्रदान करती है। 

RNL की बैकग्राउंड म्यूजिक सेवाओं का उद्देश्य अपने ग्राहकों और उनके संबंधित वातावरण की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के हिसाब से एक सुखद और अनुकूलित श्रवण अनुभव कराना है। 

वर्तमान समय में यह भारत, मध्य पूर्व, अफ्रीका, अमेरिका और मैक्सिको में 26,000 से अधिक स्थानों और 500 से ज्यादा ब्रांडों के साथ काम करते हैं। 

Disclamer: यहाँ IPO से संबंधित दी गई जानकारी केवल सूचनात्मक और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। इसलिए निवेश से जुड़ा कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने किसी विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।  

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment