Online HDFC Net Banking, HDFC NetBanking Hindi, Welcome to HDFC Bank NetBanking, login to hdfc net banking, hdfc net banking online login, Online HDFC internet banking, HDFC bank internet banking login.
HDFC Net Banking In Hindi – HDFC Bank अपने ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय बैंक है। एचडीएफसी बैंक भारत के एक निजी क्षेत्र का विश्वसनीय बैंक है जिसे ग्राहको के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। साल 1994 में RBI के द्वारा HDFC बैंक को अनुमोदन (Approval) प्राप्त हुआ। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
आज के इस डिजिटल युग में सभी काम ऑनलाइन किए जा रहें है। ऐसे में लोगों द्वारा HDFC Bank NetBanking in Hindi के सर्विसेस को काफी पसंद किया जा रहा है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए HDFC Bank अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा दे रहा है। इस सुविधा का लाभ एचडीएफसी बैंक के सभी ग्राहक उठा सकते है और घर बैठे अपने बैंक के सभी कार्य को आसानी से कर सकते है।
बैंको के द्वारा दी जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग सुविधा ने लोगों की कई समस्या को दूर किया है। इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करने के लिए इंटरनेट कनेक्सन होना बहुत जरुरी है। कस्टमर्स अपने स्मार्ट मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर के जरिए एचडीएफसी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है।
HDFC नेट बैंकिंग क्या है? What is HDFC NetBanking in Hindi?
सबसे पहले भारत में नेट बैंकिंग की शुरुआत आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा साल 1998 में की गई। अपने ग्राहकों तक नेट बैंकिंग की सुविधा पहुंचने वाले बैंको में से एक एचडीएफसी बैंक भी है। HDFC बैंक के कस्टमर्स इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ कर इसकी सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
HDFC बैंक का खाताधारक घर बैठे या फिर दुनिया के किसी भी कोने में रहकर इंटरनेट की सहायता से HDFC बैंक के द्वारा दिए यूज़र आईडी को लॉगिन करके अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इंटरनेट बैंकिंग आपके समय की काफी बचत करता है।
एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग (hdfc internet banking) की मदद से ग्राहक को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करना हो,चाहे खरीदारी करनी हो, अपना बैलेंस चेक करना हो, पिछला लेनदेन देखना हो या फिर अकाउंट से सम्बन्धी जानकारी पानी हो, यह सभी काम नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते है।
HDFC Bank Internet Banking Features
- आप अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन करके HDFC Bank Account Balance आसानी से Check कर पाएंगे।
- Fixed Deposit (FD) और Recurring Deposit Account (RD) ओपन करवा सकते है, RTGS Online Payment कर सकते है , NEFT Online Fund आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
- HDFC Bank Credit Card bills भर सकते है और साथ में क्रेडिट कार्ड का डिटेल भी चेक कर सकते है।
- Net Banking HDFC से आप एक महीने से लेकर लगभग 5 साल तक के लेनदेन को देख सकते है और लेनदेन के डिटेल को अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में डाउनलोड कर सकते है।
- HDFC Bank Net Banking से आप किसी अन्य बैंक में पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
- HDFC Net Banking कस्टमर को अपने अनुसार Mutual Fund चुनने के लिए पूरा छूट देता है।
- HDFC NetBanking की सहायत से लोन डिटेल को भी चेक कर सकते है।
- इसके अलावा Bill Payment /Mobile Recharge/Travel Tickets / Bus Tickets / Air Tickets/Income Tax Return इत्यादि को घर बैठे आसानी से कर सकते है।
एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लाभ – Advantages of HDFC Net Banking in Hindi
नेट बैंकिंग सर्विसेज के जरिए एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर को हर तरह की ऑनलाइन सर्विस देता है। अगर आप HDFC नेट बैंकिंग को एक्टिवटे करना चाहते है तो आपको एचडीएफसी बैंक के द्वारा दी जाने वाली नेट बैंकिंग सर्विसेज और मिलने वाले लाभ की जानकारी होना आवश्यक है।
- एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि आप आसानी से HDFC नेटबैंकिंग खाता बना सकते हैं और साथ ही इसका सरल तरीके से प्रयोग भी कर सकते है।
- HDFC नेट बैंकिंग सर्विसेज आपके समय की काफी बचत करता है। दुनिया के किसी भी कोने में रहकर आप नेट बैंकिंग के जरिए अपने बैंक अकाउंट के hdfc netbanking saving account पर नज़र रख सकते है।
- HDFC नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने फण्ड को एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से और जल्दी स्थानांतरित कर सकते है।
- HDFC नेट बैंकिंग से आप कई खातों को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के साथ अपने अकाउंट के शेष राशि को हर समय बड़ी आसानी से ट्रैक कर सकते है।
- आप अपने HDFC NetBanking के द्वारा चेक बुक और ATM कार्ड को भी आसानी से जारी करवा सकते है।
- HDFC नेट बैंकिंग के जरिए आप इन्वेस्टमेंट, लोन आदि सेवाओं के बारे में अपडेट रह सकते है।
एचडीएफसी नेट बैंकिंग Registration प्रक्रिया
HDFC Net Banking Registration Process – एचडीएफसी बैंक के Online Banking सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। एचडीएफसी बैंक के ग्राहक दिए निम्नलिखित तरीकों से नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:-
- ATM के जरिए
- ऑनलाइन OTP का उपयोग करके
- एचडीएफसी Phone Banking से
- Welcome Kit का उपयोग करके
एचडीएफसी Net Banking के लिए Online Registration कैसे करें
HDFC Net Banking Registration Kaise Karen – HDFC नेट बैंकिंग सर्विस के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से HDFC नेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते है। how to register for hdfc netbanking को बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग खाता बना सकते है:-
- सबसे पहले आपको HDFC Bank के Official वेबसाइट @www.hdfcbank.com पर जाना होगा।
- या फिर दिए गए लिंक @https://v1.hdfcbank.com/assets/popuppages/netbanking.htm पर क्लिक करके HDFC Bank के Net Banking पेज पर जाएं।
- पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करें, बाई तरफ “रजिस्टर” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस रजिस्टर के ऑप्शन पर Click करें।
- एक नया पेज ओपन होगा, नए पेज पर “Customer ID” दर्ज करें और “गो” के बटन पर Click करें।
- आपके खाते के साथ जो मोबाइल नंबर Registerd है उस मोबाइल नंबर की पुष्टि करें।
- आपके Registerd मोबाइल नंबर पर प्राप्त “OTP” दर्ज करें।
- अपने HDFC Bank Debit Card की जानकारी दर्ज करें।
- अगले पेज पर HDFC Bank नेट बैंकिंग का “IPIN” सेट करें
- अब, आप “IPIN” का उपयोग करके HDFC Net Banking Portal पर Login कर सकते है।
HDFC Branch मे ऑफलाइन Net Banking Registration कैसे करे?
- HDFC बैंक के ब्रांच में जाकर Offline HDFC Net Banking को ऑफलाइन तरीके से नेट बैंकिंग ओपन करा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको HDFC बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म Download करना होगा।
- डाउनलोड किए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले, इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भर लें।
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ फॉर्म को बैंक में जमा करवाएं।
- फॉर्म को जमा करवाने के बाद HDFC बैंक के द्वारा आपके पते पर 10-15 दिन के अंदर “IPIN” उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
HDFC Bank NetBanking Login कैसे करें
HDFC NetBanking New Login के लिए:-
- hdfc netbanking login करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC Bank के Official वेबसाइट @www.hdfcbank.com पर जाना होगा।
- दाहिने तरफ दिए “Login” पर क्लिक करें।
- एचडीएफसी नेट बैंकिंग Login पेज पर जाने के लिए “NetBanking” के बटन पर Click करें।
- एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन करने के लिए नया पेज खुलकर आ जायेगा।
- “Proceed Now” के बटन पर Click करें। एक नया पेज Open होगा।
- अब आप User ID / Customer ID दर्ज करें और “Continue” पर Click करें
- IPIN / HDFC NetBanking Password दर्ज करें।
- सफलतापूर्वक Login करने के लिए आप सुरक्षित Image और Message की पुष्टि करें।
यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा Commercial Bank कौन सा है?