HDFC Forex Netbanking: नेट बैंकिंग से Forex Card को पुनः लोड कैसे करें?

HDFC Forex Netbanking in Hindi: बीते कुछ सालों में नई-नई तरह की टेक्नोलॉजी ने काफी तेजी से विकास किया है। आज की एडवांस टेक्नोलॉजी सभी लोगो को अलग-अलग प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने में अहम् भूमिका निभा रहा है।

एडवांस टेक्नोलॉजी ने आम लोगों के जीवन को काफी हदतक आसान बना दिया है। एडवांस टेक्नोलॉजी में एक स्मार्टफोन भी है जिसने आमलोगों से लेकर खास लोगो तक के जीवन को एकदम बदल दिया है।

मोबाइल का इस्तेमाल हम बातचीत के अलावा मनोरंजन के लिए भी करते है और साथ में मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करके अब बैंकिंग क्षेत्र में भी सक्रिय रह सकते है। बैंकों द्वारा दी जा रही मोबाइल बैंकिंग की सुविधा से ग्राहक अपने खाते पर नजर रख सकते है। इसका उपयोग करना काफी आसान है।

HDFC Forex Netbanking Kya Hai? विदेशी मुद्रा कार्ड ने विदेश की यात्रा करने वाले यात्रियों और विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मुद्रा सम्बन्धी प्रॉब्लम को फाफी हदतक कम कर दिया है। Forex Card एक मुद्रा प्रीपेड कार्ड है। उपयोगकर्ता के लिए विदेशी मुद्रा कार्ड को इस्तेमाल करना काफी आसान है।

कोई भी यात्री जिसे Forex Card की जरुरत है वो एचडीएफसी फॉरेक्स नेटबैंकिंग में लॉगिन करके फोरेक्स कार्ड प्राप्त कर सकता है। एचडीएफसी फॉरेक्स नेटबैंकिंग लॉगिन करके पैसे को अपने पसंदीदा मुद्रा में लोड और पुनः लोड कर सकते है। एचडीएफसी फॉरेक्स नेटबैंकिंग आपको देश में और यहां तक कि विदेशों में भी अपने फॉरेक्स कार्ड का प्रबंधन करने की अनुमति देता है।

HDFC Forex NetBanking का उपयोग करके Forex Card पर पैसा कैसे लोड करें?

अगर आप विदेशी मुद्रा कार्ड लोड करना चाहते है तो आपको बैंक शाखा में जाकर Forex Card लोड करने के लिए विदेशी मुद्रा कार्ड आवेदन फॉर्म भरना होगा। ग्राहक द्वारा लोड की जाने वाली राशि के लिए अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक चेक जमा करना होगा।

आवेदन फॉर्म और जरुरी दस्तावेज को जमा करने के बाद आपका फोरेक्स कार्ड 4 घंटे के बाद एक्टिवेट हो जायेगा। अब आप फोरेक्स कार्ड जारीकर्ता बैंक के साथ अपने पसंदीदा मुद्रा को नेटबैंकिंग के माध्यम से Forex Card लोड कर सकते है।

Also Read: HDFC Forex Card Full Information in Hindi

अगर आप एक एचडीएफसी बैंक ग्राहक है और आपके पास पहले से ही एक बचत खाता है। तब आप ForexPlus Card में से किसी एक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। HDFC Forex को एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन करने के लिए दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें :

  • एचडीएफसी नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें।
  • प्रीपेड कार्ड के ऑप्शन को चुनें।
  • फॉरेक्स कार्ड का प्रकार चुनें।
  • अमाउंट और करेंसी का विकल्प दर्ज करें।

फॉरेक्स कार्ड को पुनः लोड कैसे करें? – How to Reload Forex Card in Hindi 

Forex Card ko Reload Kaise Kare: अगर कस्टमर फोरेक्स कार्ड को दोबारा से रीलोड करना चाहता है तो वह अपने नजदीकी बैंक शाखा में जा कर बैंक के माध्यम से कार्ड को फिर से लोड कर सकता है। Forex Card Reload के लिए A2 फॉर्म को पूरा भरें। फिर से राशि को लोड करने के लिए चेक जमा करवाना होगा। 

Also Read: भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है 2024 में

खाताधारक अपने कार्ड को देश या विदेश कहीं पर भी रहकर किसी भी समय नेटबैंकिंग का उपयोग करके अपने फोरेक्स कार्ड को फिर से लोड कर सकता है। कार्ड की वैधता अवधि होने पर आप अपने Forex Card को कई बार लोड कर सकते है। सुरक्षा के मद्देनजर हर बार कार्ड को पुनः लोड करने पर आपको आपके पंजीकृत E-mail ID पर एक ई-मेल अलर्ट मैसेज प्राप्त होगा।

एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग सुविधा – HDFC Bank NetBanking Facility

  • एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग के माध्यम से अलग-अलग उत्पादों में व्यापक लेनदेन के लिए ऑफर प्रदान करता है।
  • HDFC नेटबैंकिंग के माध्यम से ग्राहक आसानी से अपने अकाउंट के शेष राशि की जाँच कर सकते है, साथ ही पिछले पाँच साल तक के खाता विवरण को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।  
  • एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग के माध्यम से अन्य कई तरह की सुविधा देता है जैसे: बिल का भुकतान, DTH, मोबाइल रिचार्ज आदि भी कर सकते हैं।
  • एचडीएफसी नेटबैंकिंग में लॉग इन करने के लिए ग्राहक अपने HDFC Customer ID/ User ID और पासवर्ड (IPIN) की सहायता से लॉगिन कर सकते है। 

नेटबैंकिंग का उपयोग क्यों करना चाहिए?

अगर आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो बैंक के द्वारा दिये जाने वाले सुविधाओं का लाभ कही भी रह कर उठा सकते है।

  • नेटबैंकिंग के माध्यम से आप 200 से भी transactions लेनदेन करें।
  • अपने अकाउंट का पूरा डिटेल देख सकते है। 
  • कभी भी, कहीं से भी नेटबैंकिंग के माध्यम से बैंक तक पहुंचें।
  • आपको बैंक में जाकर कतार में खड़े होने या फिर अपनी बारी की प्रतीक्षा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Read more …

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment