HDFC ERGO General Insurance Company Limited in Hindi – एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक भारतीय गैर-सरकारी कंपनी है। इस रजिस्टर्ड कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित है।
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एचडीएफसी लिमिटेड और एर्गो इंटरनेशनल एक संयुक्त सहयोगी इंश्योरेंस कंपनी है। एचडीएफसी लिमिटेड के पास इसकी 76% इक्विटी है, जबकि बची हुई 26% इक्विटी एर्गो इंटरनेशनल के पास है।
Ministry of Corporate Affairs (MCA) के अनुसार यह शेयरों द्वारा सीमित कंपनी है। जिसके पास 2,000.00 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी और 712.78 करोड़ रुपये की चुकता पूंजी (paid-up capital) है।
एचडीएफसी लिमिटेड, भारत में एक प्रमुख Housing Finance संस्थान है, जिसकी बीमा, जनरल इंश्योरेंस, बैंकिंग और संपत्ति प्रबंधन आदि में उपस्थिति है।
HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस आपके लिए एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो टू-व्हीलर, एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस और एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस जैसे उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता है।
HDFC ERGO General Insurance Company Limited के बारे में
वर्ष 2002 में HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की स्थापना की गई। ग्राहकों के विभिन्न प्रकार के बीमा संबंधी जरूरतों की पूर्ति के लिए कंपनी को शुरू किया गया।
मौजूदा समय में यह कंपनी भारत के अलग-अलग 170 शहरों में अपनी 200 शाखाओं के माध्यम से पूरे देशभर में सेवाएँ दे रही है।
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में कार्य करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग 9700 से भी अधिक है। इस कंपनी ने ग्राहकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने अगल-अलग उत्पादों को बनाया है।
इस कंपनी में 14 डायरेक्टर और दो हस्ताक्षरकर्ता संगठन के साथ जुड़े हुए हैं। भारत के HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में समीर हीराचंद शाह CFO (KMP) और दयानंद विट्टल शेट्टी कंपनी सचिव के तौर पर कार्यरत हैं।
वर्तमान में रेणु सूद कर्नाड, केकी मीनू मिस्त्री, मेहरनोश बेहराम कपाड़िया और 11अन्य सदस्य निदेशक के तौर पर कंपनी से जुड़े हुए हैं।
HDFC ERGO General Insurance Company Limited के प्रमुख उत्पाद जो ग्राहकों के आवश्यकता के अनुसार तैयार किया गया है के बारे में पढ़ना जारी रखें।
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (HDFC ERGO Health Insurance Plans in Hindi)
एचडीएफसी एर्गो Health Insurance के तहत दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की हेल्थ योजनाए। जो निम्नलिखित प्रकार से है।
- एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य सुरक्षा नीति (HDFC ERGO Health Protection Policy)
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा गोल्ड पॉलिसी (HDFC ERGO Health Suraksha Gold Policy)
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा रीगेन पॉलिसी (HDFC ERGO Health Suraksha Regain Policy)
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा गोल्ड रीगेन पॉलिसी (HDFC ERGO Health Suraksha Gold Regain Policy)
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा टॉप अप पॉलिसी (HDFC ERGO Health Suraksha Top Up Policy)
- एचडीएफसी एर्गोगंभीर बीमारी नीति (HDFC ERGO Critical Illness Policy)
- एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस प्लेटिनम पॉलिसी (HDFC ERGO Critical Illness Platinum Policy)
एचडीएफसी एर्गो व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना (HDFC ERGO Personal Accident Insurance Plan)
यह पॉलिसी बीमित व्यक्ति की दुर्घटना के कारण मृत्यु या शारीरिक चोट के मामले में मुआवजे की पेशकश करता है।
- एचडीएफसी एर्गो पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस (HDFC ERGO Personal Accident Insurance)
यह भी पढ़े: HDFC ERGO Health Insurance क्या है?
एचडीएफसी एर्गो टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान (HDFC Ergo Two-Wheeler Insurance Plan)
एचडीएफसी एर्गो टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान अपने ग्राहकों को दो प्रकार योजना के माध्यम से टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्रदान करता है।
- व्यापक बीमा (Comprehensive Insurance)
- थर्ड पार्टी लायबिलिटी (Third Party Liability)
एचडीएफसी एर्गो कार बीमा योजनाएं (HDFC ERGO Car Insurance Plans in Hindi)
HDFC ERGO कार इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत निजी वाहन, कमर्शियल वाहन और पार्टी लायबिलिटी ओनली इंश्योरेंस पॉलिसी की पेशकश की जाती है।
- एचडीएफसी एर्गो निजी कार बीमा पॉलिसी (HDFC ERGO Private Car Insurance Policy)
- एचडीएफसी एर्गो वाणिज्यिक वाहन बीमा पॉलिसी (HDFC ERGO Commercial Vehicle Insurance Policy)
- एचडीएफसी एर्गो थर्ड पार्टी लायबिलिटी ओनली इंश्योरेंस पॉलिसी (HDFC ERGO Third Party Liability Only Insurance Policy)
एचडीएफसी एर्गो यात्रा बीमा योजनाएं (HDFC ERGO Travel Insurance Plans)
यह इंश्योरेंस आपकी यात्रा के दौरान अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान को कवर करता है।
- एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस (HDFC ERGO Travel Insurance)
- एचडीएफसी एर्गो स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस (HDFC ERGO Student Travel Insurance)
एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस (HDFC ERGO Home Insurance)
एर्गो होम इंश्योरेंस के तहत भूकंप, बाढ़ और चक्रवात जैसे प्राकतिक आपदाओं और मानव निर्मित गतिविधियों (दंगों और आतंकवाद) जैसी घटनाओं से हुए नुकसान को कवर किया जाता है।
एचडीएफसी एर्गो ग्रामीण बीमा योजनाएं (HDFC ERGO Rural Insurance Plans)
- कृषि बीमा (Agricultural Insurance)
- मवेशी बीमा (Cattle Insurance)