Gold Loan Kya Hai in Hindi: हर किसी व्यक्ति को गोल्ड बहुत पसंद होता है खासकर महिलाओं को सोने के आभूषण सबसे ज्यादा पसंद होते है। हिंदू मान्यता के आधार पर शादी विवाह में या किसी तीज-त्यौहार पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है।
सोने के आभूषण जहां महिलाओं के व्यक्तित्व को सुंदरता प्रदान करते हैं वहीं बुरे समय में भी पैसे की जरूरत पूरी करके आर्थिक सहायता भी प्रदान करता है।
भारत देश के अधिकतर लोग सबसे ज्यादा निवेश गोल्ड में ही करते हैं वह गोल्ड में निवेश को सबसे सुरक्षित मानते है। ऐसे में किसी भी कार्य को करने के लिए यदि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आपके घर में पड़े सोने के आभूषण पर मिलने वाला गोल्ड लोन आपकी पैसे से जुड़ी समस्या को दूर कर सकता है।
आप अपने पैसे से जुड़ी सभी जरूरतों जैसे शादी- विवाह के लिए, बच्चो की बढ़ाई, कोई बिज़नेस शुरू करना हो, या फिर मेडिकल एमर्जेन्सी आदि कामो के लिए गोल्ड लोन ले सकते है। गोल्ड लोन किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थानों से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
गोल्ड लोन क्या होता है? – Gold Loan Kya Hota Hai?
जब कोई भी बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान किसी भी व्यक्ति के सोने को सिक्योरिटी के तौर पर अपने पास रखकर उस ग्राहक को लोन प्रदान करता है, तो उस लोन को गोल्ड लोन कहते है। Gold Loan को सुरक्षित यानि सिक्योर्ड लोन की श्रेणी ने रखा जाता है।
बैंकों या वित्तीय संस्थानों के द्वारा ग्राहक के सोने को बिल्कुल सुरक्षित एक लॉकर में रखा जाता है। ग्राहक के द्वारा निश्चित समय अवधि पर लोन की राशि का भुगतान करने तक गोल्ड को बैंकों या वित्तीय संस्थानों की निगरानी में सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है।
सोना एक ऐसी वस्तु है जिसे जरूरत पड़ने पर कम से कम समय में नकदी में परिवर्तन किया जा सकता है। समय की जरूरत के अनुसार आपातकालीन स्थिति में गोल्ड लोन लेना एक सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। गोल्ड लोन एक प्रकार का इमरजेंसी फंड है जिसे short-term यानी छोटी समय अवधि के लिए दिया जाता है।
सोने की शुद्धता और कीमत के आधार पर गोल्ड पर 75% तक का लोन दिया जाता है। गोल्ड लोन को अन्य लोन की तुलना में कम ब्याज दर पर दिया जाता है। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल और लचीली होती है।
Gold Loan कैसे मिलता है?
अगर आप गोल्ड पर लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसके लिए बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के पास जाना होगा। बैंक या एनबीएफसी आपके गोल्ड की शुद्धता के आधार पर लोन देती है।
यदि आपके गोल्ड का वजन 18 कैरेट या उससे अधिक है तब बैंक आपको आपके गोल्ड पर लोन प्रोवाइड कराती है। जिस दिन आप गोल्ड लोन के लिए आवेदन करते हैं बैंक उसी दिन के गोल्ड के मार्केट प्राइस के आधार पर लोन की राशि तय करती है।
अगर आप गोल्ड को गिरवी रखकर लोन लेना चाहते है तो सिर्फ गोल्ड का ही आँकलन करके लोन राशि दी जाएगी। गोल्ड में लगे अन्य धातुओं का आँकलन नहीं किया जायेगा।
अगर आपके पास 24 कैरेट सोने का सिक्का है और आप इसे गिरवी रखना चाहते है तो यह सोने का सिक्का बैंक के द्वारा जारी किया गया होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: क्या है mudra loan yojana
जहां तक हो सके आप कोशिश करें कि गोल्ड लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों या एनबीएफसी के ब्रांच में जाकर गोल्ड पर मिलने वाले लोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लें।
इससे आपको यह पता लग जाएगा कि कौन सा बैंक या एनबीएफसी आपको गोल्ड पर कितने प्रतिशत ब्याज दर से लोन दे रहा है।
गोल्ड लोन लेने के फायदे
- गोल्ड लोन अन्य लोन की तुलना में जल्दी और आसानी से मिल जाता है।
- पर्सनल लोन की अपेक्षा गोल्ड लोन पर कम ब्याज देना होता है।
- इसके लिए आपको बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- यदि आपका सिबिल स्कोर बहुत खराब है तब भी आप गोल्ड पर लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क के अन्य लोन के मुकाबले बहुत कम होता हैं।
- अगर आप गोल्ड लोन की समय अवधि समाप्त होने से पहले लोन राशि का भुगतान कर देते हैं तब आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है।
Gold Loan के लिए योग्यता
- गोल्ड लोन लेने वाला उधारकर्ता एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- नौकरीपेशा या गैर-नौकरीपेशा संबंधित व्यक्ति गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- जो व्यक्ति गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना चाहता है उसके पास सोने की शुद्धता 18 कैरेट या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल या अधिक होनी चाहिए।
गोल्ड लोन के लिए जरुरी दस्तावेज़
- एप्लीकेशन फॉर्म
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
गोल्ड लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया
ऑफलाइन आवेदन – गोल्ड लोन लेने के लिए आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है।
गोल्ड लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए बैंक या वित्तीय संस्था के नजदीकी ब्रांच में जाना होगा।
यह भी पढ़ें: What is loan tenure in hindi
ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आप उस बैंक या वित्तीय संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिससे आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं।
- अगर आप एसबीआई से गोल्ड लोन लेना चाहते है तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाएँ।
- उसके बाद होम पेज पर गोल्ड लोन के ऑप्शन को चुने।
- गोल्ड लोन का पेज ओपन होने के बाद आवेदन फॉर्म में माँगी सभी महत्वपूर्व जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
- जानकारी भरने के बाद संबंधित दस्तावेज की कॉपी को स्कैन करके अपलोड करे।
- आवेदन स्वीकार होने के बाद आगे की प्रोसेस के लिए अपने गोल्ड को बैंक या वित्तीय संस्थान में ले जाना होगा।
- बैंक या वित्तीय संस्थान आपके गोल्ड के वैल्यू के हिसाब से लोन जारी कर देगा।
- गोल्ड लोन की राशि को सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।