Upstox क्या हैं? इसमें Demat और Trading Account कैसे खोलें और पैसे कैसे कमाएं?

Upstox Kya Hai, Upstox में Demat Account और Trading Account कैसे खोलें?, Best Trading App in India to Earn Money, Upstox से पैसे कैसे कमाए, डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले, Upstox free demat account कैसे ओपन करें? 

अगर आप एक बिजनेसमैन, सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी वाले व्यक्ति है या फिर आप कोई छोटा – मोटा व्यवसाय करते है तो आप इसके साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम आसानी से बना सकते है।

एक्स्ट्रा इनकम कमाने के लिए आप शेयर मार्केट में कुछ पैसे निवेश करके कम समय में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके ऑनलाइन पैसा बनाने का एक बेहतरीन तरीका है।

लेकिन शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म की जरुरत होती है ताकि आप अपने पैसे को सुरक्षित इन्वेस्ट कर सकें। निवेश के लिए बहुत सारे ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म है जो Share Market में निवेश करने में आपकी मदद करते है।

इनमें से Upstox भी है जो एक Trading प्लेटफार्म है। Upstox App अपने यूजर को स्टॉक, म्यूच्यूअल फण्ड, इक्विटी आदि में ट्रेडिंग करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। अपस्टॉक्स में आप अपना फ्री डीमैट खाता खोलकर स्टॉक मार्किट में रजिस्टर कंपनी के शेयर को आसानी से खरीद और बेच सकते है।

शेयर मार्किट में रियल टाइम में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए अपस्टॉक्स अपने ग्राहकों को अपस्टॉक्स मोबाइल ऐप प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल करके आसानी से शेयर मार्किट में निवेश किया जा सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह जानने में काफी मदद मिलेगी की Upstox ऐप क्या हैं? इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर प्राप्त कर सकते है। 

अपस्टॉक्स क्या है? – What is Upstox in Hindi  

अपस्टॉक्स एक भारतीय ऑनलाइन Brokerage प्लेटफॉर्म है जो इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी फ्यूचर्स और कमोडिटीज सहित विभिन्न फाइनेंसियल साधनों में ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए एक मंच प्रदान करती है। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर को एक सहज और सुविधाजनक Trading अनुभव प्रदान करता है।

यह व्यापारियों को सूचित निर्णय लेने में मदद करने के लिए Real-time मार्केटिंग डाटा, उन्नत चार्टिंग और Analytical tools जैसे कई टूल के साथ पोर्टफोलियो प्रबंधन और सलाहकार सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करता है।

Upstox व्यापारियों को बाजार के trends पर अपडेट रहने और सूचित निवेश निर्णय लेने में मदद करने के लिए कई प्रकार की रिसर्च और विश्लेषण रिपोर्ट भी प्रदान करता है।

इसके अलावा, प्लेटफ़ॉर्म एक Upstox Mobile App प्रदान करता है जो व्यापारियों को प्लेटफ़ॉर्म तक पहुँचने और चलते-फिरते कही से व्यापार करने की अनुमति देता है।

आज के मौजूदा समय में Upstox काफी पॉपुलर प्लेटफार्म बन चुका है इसमें देश के जाने-माने उद्योगपति Mr. Ratan Tata ने निवेश किया है। अमेरिकी फंड हाउस Tiger Global और GVK Davis ने भी अपस्टॉक्स पर भरोसा किया। 

अपस्टॉक्स कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और Securities and Exchange Board of India (SEBI) द्वारा विनियमित है। यह देश भर में विभिन्न शाखाओं और फ्रेंचाइजी के एक नेटवर्क के माध्यम से संचालित होता है।

यह भारत में अग्रणी Online Trading Platforms में से एक बन गया है। अपनी व्यापारिक सेवाओं के अलावा, कंपनी Mutual Funds, Bonds और Insurance (बीमा) सहित कई अन्य वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की भी पेशकश करती है।

Upstox का Owner कौन है?

Upstox Ka Malik Kaun Hai  – अपस्टॉक्स के सह-संस्थापक रवि कुमार, श्रीनि विश्वनाथ, और कविता सुब्रमण्यन है। इस कंपनी की शुरुआत 2009 में रवि कुमार, रघु और श्रीनि विश्वनाथ ने मिलकर की थी। शुरुवाती दिनों में इस कंपनी का नाम RKSV Securities Pvt. लिमिटेड था।

बाद में इसका नाम बदलकर Upstox कर दिया गया। Upstox कंपनी National Stock Exchange (NSE), SEBI, BSE, MCX, CDSL और NSDL में RKSV Securities Pvt. लिमिटेड नाम से रजिस्टर्ड है।

अपस्टॉक्स ऐप क्या है?

Upstox App Kya Hai in Hindi – अपस्टॉक्स एक financial सेवा कंपनी है जो Stock, Mutual Funds, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs), Silvar और Digital Gold जैसे विभिन्न वित्तीय साधनों को खरीदने और बेचने के लिए एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

अपस्टॉक्स की प्रमुख विशेषताओं में से एक इसका यूजर के अनुकूल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जो वेब-आधारित एप्लिकेशन के साथ-साथ मोबाइल ऐप के रूप में भी उपलब्ध है। 

Upstox App एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो यूजर को Upstox trading platform तक पहुंचने और चलते-फिरते अपने निवेश का प्रबंधन करने की अनुमति देता है। यह ऐप रियल-टाइम स्टॉक कोट्स, पोर्टफोलियो ट्रैकिंग और ट्रेड लगाने की क्षमता जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।

यह Android और iOS दोनों डिवाइस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोगो ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है। 

इसे भी पढ़ें: HDFC Demat account charges kya hai

अपस्टॉक्स अपने प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण और Low Brokerage Charges के लिए जाना जाता है, जो इसे खुदरा व्यापारियों और Investors के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है।

ग्राहकों के किसी भी प्रश्न या समस्या को हल करने के लिए upstox कस्टमर केयर की सुबिधा उपलब्ध कराती है। कंपनी का हमेशा से  ग्राहक सेवा पर भी एक मजबूत ध्यान केंद्रित रहता  है।

Upstox Pro App Kya Hai – अपस्टॉक्स के Co-Founder को अपस्टॉक्स ऐप से अच्छा परिणाम मिलने के बाद इन्होने गहन रिसर्च करके अपने यूजर के लिए नया Upstox Pro App और Upstox Pro web को लांच किया है। Upstox Pro के माध्यम से अपने यूजर को ज्यादा ट्रेडिंग और निवेश के लिए एडवांस फीचर उपलब्ध करा रहें है।

इसमें आपको जबरदस्त यूजर इंटरफेस के साथ लेटेस्ट एडवांस टूल दिया जाता है। मोबाइल में उपयोग करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से upstox pro download कर सकते है। 

Upstox Demat & Trading Account खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

आप असनी से घर बैठे कंप्यूटर, लैपटॉप या अपने स्मार्टफोन से अपस्टॉक्स ट्रेडिंग या डीमैट खाता आसानी से खोल सकते है। खाता खोलने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए:

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • पता प्रमाण (वोटर कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • बैंक प्रमाण (बैंक पासबुक, कैंसिल चेक)
  • आय प्रमाण (फॉर्म 16, सैलरी स्लीप)
  • फोटो 
  • हस्ताक्षर 

Upstox में Demat & Trading Account कैसे खोलें?

Upstox में डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने का कोई चार्ज नहीं देना होता इसमें अकाउंट ओपनिंग चार्ज 0.00 रूपये है। आप कोई शुल्क दिए बिना बिल्कुल फ्री में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है।

  • फ्री डीमैट अकाउंट खोलने के लिए दिए गए इस Link पर Click करें ➞ Upstox Demat Account Open
  • Link पर Click करने के बाद आपके सामने Open FREE Demat Account के निचे Sign up करने का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को सत्यापित करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP प्राप्त होगा, OTP को डालकर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें। इसके बाद आपको 6 अंको का Pin बनाना होगा, दोबारा से 6 अंको का Pin डालकर कन्फर्म करके Continue पर क्लिक करें।
  • इसी तरह अपको अपना ईमेल आईडी सत्यापित करना होगा, ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त होगा, OTP को दर्ज करके अपना ईमेल आईडी वेरीफाई कर लें।
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड के अनुसार अपना जन्म तिथि और PAN Card नंबर दर्ज करें और ‘Next’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना ‘Personal Details’ दर्ज करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें, ‘जारी रखें’ पर Click करने के बाद अगला कदम आपके पते के विवरण को Verify करना है
  • इसके बाद सफेद बॉक्स में आप अपना डिजिटल हस्ताक्षर दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने DigiLocker को अपस्टॉक्स से ‘Connect Now’ के बटन  पर क्लिक करें। आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • अगली स्क्रीन DigiLocker के माध्यम से Upstox के साथ डेटा साझा करने की अनुमति देने के लिए  ‘Allow’ को चुने और ‘Proceed’ के बटन पर क्लिक करें।
  • आगे आप एक लिस्ट देख सकते हैं जहां ‘Allow’ या ‘Deny’ पर क्लिक करके आप एप्लिकेशन को अपने DigiLocker तक पहुंचने प्रदान कर सकते है।
  • अगली स्क्रीन पर आपको एक लाइव फोटो लेने के लिए camera access की अनुमति देने का request दिखाई देगा, उचित और साफ फोटो खींच कर जमा करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें। निर्देशों के अनुसार एक फोटो लें और ‘Accept’ करें बटन पर Click करें।
  • अब आप यहाँ अपना बैंक डिटेल दर्ज करें और continue पर क्लिक करें। 
  •  अगले पृष्ठ में खाता खोलने और brokerage plan के लाभ का डिटेल होगा, फिर आपको अगली स्क्रीन पर brokerage plan की कन्फर्मेशन दिखाई देगी
  • आगे आपको अपने डीमैट खाते के लिए अधिकतम 3 नॉमिनी जोड़ने का ऑप्शन मिलता हैं। आपको Nominees का पहचान प्रमाण अपलोड करना होगा 
  • अगर आपने अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर से Link करवाया है तो आप ऑनलाइन आसानी से कुछ और चरणों का करके इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाएं 

Upstox Se Paise Kaise Kamaye – जैसे कि आप जानते है यह एक stock broker प्लेटफार्म है यह अपने यूजर को Shares को खरीदने और बेचने में काफी मदद करता है। आप इस प्लेटफार्म की सहायता से कम कीमतों वाले शेयर खरीद सकते है और इन्हें अधिक कीमत पर बेचकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अपस्टॉक्स के माध्यम से कही पर रहकर आसानी से बांड, स्टॉक्स, म्युचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड में ऑनलाइन ट्रेडिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। 

इसके अलावा आप Upstox लिंक को दूसरो को Refer करके पैसे कमा सकते है। दूसरे शब्दो में कहे आप अपस्टॉक्स की सहायता करके ज्यादा लोगों को अपस्टॉक्स प्लेटफार्म ज्वाइन करवा सकते है। इस प्लेटफार्म पर आप जितने लोगों को ज्वाइन करवाएंगे उसके बदले में Upstox आपको कुछ पैसे देता है। 

लेकिन इसके लिए आपके पास एक सत्यापित अपस्टॉक्स खाता होना चाहिए। जब आपका डीमैट खाता सत्यापित और स्वीकृत हो जाता है, उसके बाद ‘My Account’ पर क्लिक करें और Refer & Earn को चुने। यहाँ पर आप Refer & Earn के Referral link अधिक लोगो को शेयर करके अपस्टॉक्स से अच्छा पैसे कमा सकते है।

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment