Bharti Hexacom IPO, GMP, Price, Allotment Status 2024

Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम 3 अप्रैल, 2024 को अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी आईपीओ ₹4,275.00 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू करने जा रही है, जोकि ₹7.5 करोड़ तक शेयर की बिक्री का ऑफर पेश करता है। 

भारती हेक्साकॉम लिमिटेड भारतीय शेयर मार्केट में एनएसई एसएमई पर शुक्रवार, 5 अप्रैल, 2024 को सूचीबद्ध होगी। आपको बता दें कि कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अप्रैल, 2024 को खुलेगा जोकि 5 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेगा। 

भारती हेक्साकॉम लिमिटेड कंपनी भारत के राजस्थान और उत्तर पूर्व दूरसंचार सर्कल में ग्राहकों को फिक्स्ड-लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध कराती है। इस कंपनी की स्थापना साल 1995 में की गई थी।

 Bharti Hexacom IPO का विवरण 

IPO Name Bharti Hexacom Ltd. 
IPO Opening03-04-2024
IPO Close Date05-04-2024
Lot Size26 Share
Price Band₹542 to ₹570 per share
Face Value₹5 per share
Basis of AllotmentMonday, 8 April 2024
Refund & CreditWednesday, 10 April 2024
Listing DateFriday, 12 April 2024
Issue Size75,000,000 shares (₹4,275 Cr)

SRM Contractors Limited IPO, Price, GMP सब्सक्रिप्शन की पूरी डिटेल देखें 

 Bharti Hexacom Limited IPO Lot Size

श्रेणी लॉट्स शेयर्सराशि
खुदरा (न्यूनतम)126₹14,820
खुदरा (अधिकतम) 13338₹192,660
एस-एचएनआई (न्यूनतम)14364₹207,480
एस-एचएनआई (अधिकतम)671,742₹992,940
बी-एचएनआई (न्यूनतम)681,768₹1,007,760

 Bharti Hexacom Limited IPO

भारती हेक्साकॉम लिमिटेड कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करने और कंपनी के विकास के लिए धन जुटाने के लिए IPO Subscription लाने जा रही है। 

कंपनी ने धन जुटाने के लिए ₹4,275 करोड़ से अधिक का लक्ष्य तय किया है जिसके लिए कंपनी 7.5 करोड़ नए कंपनी शेयर जारी करने जा रही है। भारती हेक्साकॉम लिमिटेड कंपनी ने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए प्राइस बैंड ₹542 से ₹570 रुपए प्रति शेयर रखा है। 

कंपनी आईपीओ का फेस वैल्यू ₹5 प्रति इक्विटी शेयर है। इसके अलावा आईपीओ लॉट साइज 26 शेयर है IPO सब्सक्रिप्शन के दौरान इन्वेस्टर न्यूनतम 26 इक्विटी शेयरों और इसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं वहीं खुदरा इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹14,820 है। 

Omfurn India SME FPO, लोट साइज, अंतिम तिथि जानें पूरी डिटेल 

इसके अलावा SNII के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (364 शेयर) है, जिसका मूल्य ₹ 207,480 है। भारती हेक्साकॉम आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप देने की संभावित तिथि 7 अप्रैल 2024 या 8 अप्रैल 2024 तय की गई है।

 Bharti Hexacom Limited कंपनी के बारे में

भारती हेक्साकॉम लिमिटेड कंपनी की स्थापना साल 1995 में हुई है। कंपनी राजस्थान और उत्तर पूर्वी सर्किल में दूरसंचार व्यवसाय व्यवसाय से जुड़ा है। 

यह राजस्थान और भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के राज्यों जैसे (त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंड) में Mobile Telephoney सेवा देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में फिक्स्ड लाइन और ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध करवाती है।  

कंपनी ने भविष्य के लिए तैयार होने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के पूंजीगत व्यय में लगभग ₹206 बिलियन का निवेश किया है। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी के 486 शहरों में 27.1 मिलियन ग्राहक हैं, इसके अलावा कंपनी के पास 19,144 हजार डेटा ग्राहक है। 

Disclamer: यहाँ पर कंपनी के IPO सम्बंधित दी गई जानकारी सिर्फ सूचनात्मक और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। इसलिए आपको किसी भी तरह का निवेश निर्णय लेने से पहले अपने विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। 

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment