R K Swamy IPO: आरके स्वामी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मार्च से खोल दिया जाएगा। आर के स्वामी हंसा ग्रुप भारत में सबसे बड़ा भारतीय बहुसंख्यक स्वामित्व वाला इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस प्रदान करता है, जोकि मीडिया, रचनात्मक, डेटा एनालिटिक्स और मार्किट रिसर्च सर्विस के लिए जाना जाता है।
आईपीओ प्रक्रिया है जिसके जरिये कंपनी ₹270-288 प्रति शेयर के मूल्य बैंड जनता के सामने पेश करने जा रही है। आपको बता दे कि कंपनी के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मार्च 2024 से लेकर 6 मार्च 2024 तक खुला रहेगा।
R K Swamy IPO Details In Hindi
IPO Opening | 04-03-2024 |
IPO Close Date | 06-03-2024 |
Lot Size | 50 Share |
Price Band | ₹270 to ₹288 per share |
Basis of Allotment | Thursday, 7 March 2024 |
Listing Date | Tuesday, 12 March 2024 |
Issue Size | ₹1483.19 crore (aggregating up to ₹423.56 Cr) |
RK Swamy Limited IPO
आर के स्वामी लिमिटेड कंपनी अपने व्यवसाय का विस्तार करने और कंपनी के विकास और अपने वितरण नेटवर्क के विस्तार के लिए धन जुटाने के लिए आईपीओ सदस्यता खोल रही है। इसके लिए कंपनी ने ₹423.56 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है।
कंपनी ने प्राइस बैंड ₹270-288 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है। इसके अलावा कंपनी का लॉट साइज न्यूनतम 50 है यानि इन्वेस्टर कम से कम 50 शेयरों के लिए बोली लगा सकते है।
बीते शुक्रवार को आईपीओ से पहले आरके स्वामी ने 18 निवेशकों को ₹288 प्रति शेयर पर लगभग 6,500,937 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। जहां कंपनी ने एंकर निवेशकों से 187 करोड़ रुपये से अधिक धन जुटाए है। कंपनी का लक्ष्य ₹423.56 करोड़ जुटाने का है।
वही कंपनी IPO के आवंटन को अंतिम रूप गुरुवार, 7 मार्च, 2024 को दिया जाएगा और लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में मंगलवार, 12 मार्च 2024 को होगी।
RK Swamy कंपनी के बारे में
आर के स्वामी हंसा ग्रुप भारत में सबसे बड़ा भारतीय बहुसंख्यक स्वामित्व वाला इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस प्रदाता कंपनी है, कंपनी पास रचनात्मक, मीडिया, ग्राहक डेटा विश्लेषण, पूर्ण-सेवा बाजार अनुसंधान सेवाओं के लिए जानी जाती है।
कंपनी तीन बिज़नेस सेक्टर में 12 शहरों में 12 फील्ड कार्यालयों में लगभग 2,391 लोगों को रोजगार प्रदान करती है।
वर्तमान समय में कंपनी के देशभर में 6 प्लांट चल रहे है। 31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष में, कंपनी ने परिचालन पिछले वर्ष की समान अवधि से 25 % अधिक 292.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 234 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: मुक्का प्रोटीन आईपीओ जीएमपी सब्सक्रिप्शन स्टेटस चेक करें