UPSC क्या होता है? UPSC Full Form क्या है? | जानिए यूपीएससी के बारे में विस्तार से

जब बात आती है सरकारी नौकरियों और भारत में प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं की, तो “UPSC” शब्द अक्सर मुख्य स्थान पर आता है। सरकारी नौकरी की तैयारी वाले स्टूडेंट को इसके बारे में पता है UPSC क्या है? लेकिन आज भी काफी लोगो और शुरुवाती स्टूडेंट को UPSC Full Form in Hindi के बारे में पता नहीं है।

लोग इंटरनेट पर सर्च करके यूपीएससी फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते है। अगर आप भी उनमे से एक है और आप यह जानना चाहते है कि UPSC Full Form Kya Hai तो आप यहाँ इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।

जैसा कि आपको पता है हमारे देश और समाज में सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को एक विशेष प्रकार का महत्व दिया जाता है यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी करता है, तो हमारे समाज में लोग उन्हें काफी आदर और सम्मान देते है।

लेकिन हम यहां पर बात कर रहे हैं यूपीएससी की, जो हमारे देश में सबसे उच्च पद वाली सरकारी नौकरी है। इस नौकरी को प्राप्त करना हमारे देश के लाखो होनहार स्टूडेंट का एक सपना होता है। स्टूडेंट इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए देश के बड़े-बड़े और जाने माने UPSC Coaching Institute में लाखो रूपये खर्च करके एडमिशन लेते है और कई वर्षो के कड़ी मेहनत के बाद यूपीएससी परीक्षा पास करके नौकरी प्राप्त करते है।

अगर आप भी UPSC में रूचि रखते है और इसको लेकर काफी सीरियस है तो आ[पको इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। आप इस आर्टिकल से UPSC meaning in hindi, इसके कार्यों, आयोजित की जाने वाली परीक्षाएँ और पात्रता मानदंड के बारे में भी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है।

UPSC Full Form in Hindi and English

UPSC Full Form in English “Union Public Service Commission” है। 

हिंदी में UPSC Ka Full Form – “संघ लोक सेवा आयोग” है। 

यूपीएससी भारत में एक संस्था के रूप में काम करती है। इस संस्था को भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। यह आयोग हर साल राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी की परीक्षा आयोजित करवाती है। यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए लाखों स्टूडेंट हर साल इस परीक्षा में भाग लेते है।  

यूपीएससी क्या है? – What Is UPSC In Hindi?

UPSC, यानी संघ लोक सेवा आयोग, भारत में एक उच्च संवैधानिक निकाय (Constitutional Body) है जो विभिन्न सिविल सेवाओं और सरकारी पदों के लिए ग्रुप “A” और ग्रुप “B” के अधिकारी के पदों पर कैंडिडे की भर्ती कराने में इम्पोर्टेन्ट रोल निभाता है।

UPSC को आजादी से पहले “लोक सेवा आयोग” “Public Service Commission” (PSC) के नाम से जाना जाता था। PSC को 1 अक्टूबर, 1926 को स्थापित किया गया था।

देश आजाद होने के बाद सन 1950 में लोक सेवा आयोग PSC में कुछ बदलाव करने के बाद इसका नाम UPSC रख दिया गया। यह आयोग भारतीय संविधान के अनुच्छेद (Articles) 315 से 323 के तहत कार्य करता है। UPSC भारत के प्रशासनिक यंत्र का एक मुख्य स्तंभ बन गया है।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यूपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति देश के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। इसमें पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य शामिल होते हैं। इनका कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। यूपीएससी केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत काम करता है।

यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं (Exams Conducted by UPSC in Hindi)

1.  सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Examinatation) 

यूपीएससी के द्वारा सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। सिविल सेवा परीक्षा के अंतर्गत इन परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है जो इस प्रकार है :-

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) – Indian Administrative Service 
  • भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस IFS) – Indian Foreign Service
  • भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस IPS) – Indian Police Service 

इस परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा के तीन चरणों को पार करना होता है

  • प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination)
  • मुख्य परीक्षा (main exam)
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार। (personal interview)

2. संयुक्त रक्षा सेवा – Combined Defense Services (CDS)

संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा को यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा के जरिये वायु सेना, थलसेना, जल सेना और नौ सेना में उच्च पदों के लिए नियुक्त की जाती है।

3. संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा – Combined Medical Service (CMS)

संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा को यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा के जरिये चिकित्सा विभाग उच्च पदों के लिए नियुक्त की जाती है।

4. अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा – Engineering Services Examination (ESE)

इंजीनियरिंग सर्विसेज की परीक्षा को यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा के जरिये Indian Engineering Services (IES) में इंजीनियर अधिकारी के पदों के लिए नियुक्त की जाती है। 

5. भारतीय वन्यिकी सेवा परीक्षा – Indian Forestry Service (IFS)

भारतीय वन्यिकी सेवा परीक्षा को यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा के तीन चरण होते है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार। उम्मीदवार को परीक्षा के तीन चरणों को पार करना होता है। 

6. भारतीय आर्थिक सेवा – Indian Economic Service (IES)/भारतीय सांख्यिकी सेवा – Indian Statistical Service (ISS)

भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा के जरिये भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा के अधिकारी के पदों के लिए नियुक्त की जाती है। 

7. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा – National Defence Academy (NDA)/नौसेना अकादमी परीक्षा – Naval Academy (NA)

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा को यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। यह परीक्षा 12th उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिये सेना में अधिकारी के पदों के लिए नियुक्त की जाती है। 

8. विशेष श्रेणी रेलवे अपरेंटिस परीक्षा – Special Class Railway Apprentice (SCRA)

विशेष श्रेणी रेलवे अपरेंटिस परीक्षा को यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा को पास करके उम्मीदवार रेलवे के तकनीकी क्षेत्र में जाने का मौका प्राप्त कर सकते है। 

9. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा – Central Armed Police Forces (CAPF)

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा के जरिये BSF, CISF, CRPF और ITBP में सेनानायक के पदों पर नियुक्त की जाती है। 

यह भी पढ़ें: POV का Full Form क्या है?

UPSC के कार्य

UPSC के कार्य बहुमुखी होते हैं, जिनमें सिविल सेवकों की Recruitment और नियुक्ति से लेकर अनुशासनात्मक मामलों पर राष्ट्रपति को सलाह देना शामिल है। 

आयोग को विभिन्न सरकारी पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करने के लिए परीक्षाएं, इंटरव्यूज, और मूल्यांकन आयोजित करने की जिम्मेदारी प्राप्त है। 

इसके साथ ही, UPSC Recruitment संबंधी नीतियों को एकीकृत करता है और राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप गतिशील एग्जामिनेशन सेडुल पेश करता है।

यूपीएससी परीक्षा देने के लिए योग्यता (Eligibility for UPSC Exam)

  • UPSC परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
  • जनरल केटेगरी वर्ग के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष हैं।
  • एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार को आयु में 5 वर्ष की छूट हैं, और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष हैं।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को आयु में 3 वर्ष की छूट हैं, और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष हैं।

यूपीएससी परीक्षा पैटर्न

यूपीएससी परीक्षा कुल 3 स्टेप्स में आयोजित किया जाता है जो इस प्रकार है। 

1. प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Preliminary Exam) – 400 अंक 

  • Paper (I): General Studies – (200 Marks)
  • Paper (II): General Studies (CSAT) – (200 Marks)

2. मुख्य परीक्षा (UPSC Mains Exam) – 1750 अंक

सिविल सेवा परीक्षा (UPSC ) के दूसरे चरण को मुख्य परीक्षा कहा जाता है, जो एक लिखित वर्णनात्मक (Descriptive) परीक्षा है और इसमें 9 पेपर शामिल होते हैं। मुख्य परीक्षा (Main Examination) कुल 1750 अंकों का होता है।

3. इंटरव्यू  (UPSC Interview) – 250 अंक

UPSC का तीसरा और अंतिम परीक्षा का इंटरव्यू है प्री और मेन परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू देना होता है। इंटरव्यू कुल 275 अंको का होता है।

FAQ 

यूपीएससी का अंग्रेजी में फुल फॉर्म क्या है?

UPSC – Union Public Service Commission

यूपीएससी का हिंदी में फुल फॉर्म क्या है?

यूपीएससी – संघ लोक सेवा आयोग

Money Connextion

Hello friends, I am Vivek, Founder of Moneyconnextion.in. I love Blogging, writing, and sharing information about Banking & Finance.

Leave a Comment